ETV Bharat / state

गोरखपुर-वाराणसी रोड पर चढ़ा बाढ़ का पानी, आवागमन पर डीएम ने लगाया पूर्ण प्रतिबंध - गोरखपुर की न्यूज़

गोरखपुर में नदियां रौद्र रूप अख्तियार करती जा रही हैं. यही वजह है कि गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर पानी आ जाने की वजह से वाराणसी हाईवे पर शुक्रवार को प्रशासन ने आवागमन पर रोक लगा दिया है.

आवागमन पर डीएम ने लगाया पूर्ण प्रतिबंध
आवागमन पर डीएम ने लगाया पूर्ण प्रतिबंध
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 5:35 PM IST

गोरखपुरः गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर पानी आ जाने की वजह से प्रशासन ने शुक्रवार को आवागमन पर रोक लगा दिया है. कसिहार में मिट्टी पाटकर और कौड़ीराम में बैरिकेटिंग कर गाड़ियों को रोका जा रहा है. लेकिन लोग हैं कि जोखिम लेकर आ-जा रहे हैं. यही वजह है कि दोपहर में पुलिस ने पूरी तरह से आने-जाने पर रोक लगा दिया है. आमी ताल क्षेत्र से निकल रही सड़क पर भी पानी आ गया है. नकबैठा पुल और बगहावीर बाबा मंदिर के बीच तो करीब ढाई फीट तक पानी भर गया है.

मलाव बंधे के पास मझगांवां और देकली गांव के बीच तीन से चार स्थान पर रिसाव हो रहा है. हालांकि उसके रोकथाम का काम भी जारी है. मझगांवां गांव के पास बंधे पर हो रहे रिसाव को बोरियों में गिट्टी, बालू भरकर रोका जा रहा है. देवकली गांव के मधुरिमा बाबा मंदिर के पास भी रोकने की कोशिश हो रही है. लेकिन रिसाव जारी है. इसी तरह अन्य जगहों पर भी रोकथाम का काम हो रहा है. चौरी-चौरा में आमघाट बांध में हो रहे भारी रिसाव से दर्जनभर गांव बाढ़ के पानी से घिर गए हैं. स्थानीय जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने लोगों को राहत पहुंचाने के लिए दौड़ लगाना शुरू कर दिया है. वहीं गोरखपुर-सोनौली मार्ग पर भी चिउटहा गांव के पास फोरलेन पर एक तरफ सड़क पर एक फुट पानी चढ़ गया है. सोहगौरा-मलौली बांध में रिसाव और छितौना गांव के पास बंधे में रिसाव हो रहा है. स्थिति नियंत्रण में करने के लिए सिंचाई विभाग के मजदूरों के साथ ग्रामीण भी जुटे हैं.

रोड पर चढ़ा बाढ़ का पानी
रोड पर चढ़ा बाढ़ का पानी
प्रतिबंध के बावजूद जोखिम उठा रहे लोग
प्रतिबंध के बावजूद जोखिम उठा रहे लोग

इसे भी पढ़ें- रोमियो की धमकी से तंग आकर छात्रा ने पिया तेजाब, इलाज के दौरान मौत

खोराबार क्षेत्र नौव्वा अव्वल बांध टूटने से पंद्रह एकड़ फसल जलमग्न हो गई है. गोर्रा नदी के इटौवा बोहावर बांध में रिसाव हो रहा है. आमी नदी का पानी कुसमौल कॉलेज में घुस गया है. बांसगांव में भुसवल, सरसोपार, डांडी गांव पूरी तरह पानी से घिर गया है. फरेन नाला के उफान की वजह से तरकुलहा मंदिर परिसर में पानी भरता जा रहा है. दुकानदार अपना सामान सुरक्षित ठिकाने की ओर ले जा रहे हैं. उनवल में आमी नदी का पानी सड़क पर आने से आवागमन प्रभावित है. गगहा में रकहट-एकौना पुल पर बना एप्रोच अचानक धंस गया है. जिसके मरम्मत का कार्य हो रहा है. जल स्तर बढ़ने से अफवाहों का दौर भी बढ़ गया है. वहीं सिंचाई विभाग ड्रोन कैमरे से बांध के दोनों तरफ का जायजा ले रहा है. देखा गया है कि सड़क के लेवल से पानी काफी ऊपर आ गया है. इसी वजह से बंधे पर निगरानी और काम तेज किया गया है.

रोड पर चढ़ा बाढ़ का पानी
रोड पर चढ़ा बाढ़ का पानी

गोरखपुरः गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर पानी आ जाने की वजह से प्रशासन ने शुक्रवार को आवागमन पर रोक लगा दिया है. कसिहार में मिट्टी पाटकर और कौड़ीराम में बैरिकेटिंग कर गाड़ियों को रोका जा रहा है. लेकिन लोग हैं कि जोखिम लेकर आ-जा रहे हैं. यही वजह है कि दोपहर में पुलिस ने पूरी तरह से आने-जाने पर रोक लगा दिया है. आमी ताल क्षेत्र से निकल रही सड़क पर भी पानी आ गया है. नकबैठा पुल और बगहावीर बाबा मंदिर के बीच तो करीब ढाई फीट तक पानी भर गया है.

मलाव बंधे के पास मझगांवां और देकली गांव के बीच तीन से चार स्थान पर रिसाव हो रहा है. हालांकि उसके रोकथाम का काम भी जारी है. मझगांवां गांव के पास बंधे पर हो रहे रिसाव को बोरियों में गिट्टी, बालू भरकर रोका जा रहा है. देवकली गांव के मधुरिमा बाबा मंदिर के पास भी रोकने की कोशिश हो रही है. लेकिन रिसाव जारी है. इसी तरह अन्य जगहों पर भी रोकथाम का काम हो रहा है. चौरी-चौरा में आमघाट बांध में हो रहे भारी रिसाव से दर्जनभर गांव बाढ़ के पानी से घिर गए हैं. स्थानीय जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने लोगों को राहत पहुंचाने के लिए दौड़ लगाना शुरू कर दिया है. वहीं गोरखपुर-सोनौली मार्ग पर भी चिउटहा गांव के पास फोरलेन पर एक तरफ सड़क पर एक फुट पानी चढ़ गया है. सोहगौरा-मलौली बांध में रिसाव और छितौना गांव के पास बंधे में रिसाव हो रहा है. स्थिति नियंत्रण में करने के लिए सिंचाई विभाग के मजदूरों के साथ ग्रामीण भी जुटे हैं.

रोड पर चढ़ा बाढ़ का पानी
रोड पर चढ़ा बाढ़ का पानी
प्रतिबंध के बावजूद जोखिम उठा रहे लोग
प्रतिबंध के बावजूद जोखिम उठा रहे लोग

इसे भी पढ़ें- रोमियो की धमकी से तंग आकर छात्रा ने पिया तेजाब, इलाज के दौरान मौत

खोराबार क्षेत्र नौव्वा अव्वल बांध टूटने से पंद्रह एकड़ फसल जलमग्न हो गई है. गोर्रा नदी के इटौवा बोहावर बांध में रिसाव हो रहा है. आमी नदी का पानी कुसमौल कॉलेज में घुस गया है. बांसगांव में भुसवल, सरसोपार, डांडी गांव पूरी तरह पानी से घिर गया है. फरेन नाला के उफान की वजह से तरकुलहा मंदिर परिसर में पानी भरता जा रहा है. दुकानदार अपना सामान सुरक्षित ठिकाने की ओर ले जा रहे हैं. उनवल में आमी नदी का पानी सड़क पर आने से आवागमन प्रभावित है. गगहा में रकहट-एकौना पुल पर बना एप्रोच अचानक धंस गया है. जिसके मरम्मत का कार्य हो रहा है. जल स्तर बढ़ने से अफवाहों का दौर भी बढ़ गया है. वहीं सिंचाई विभाग ड्रोन कैमरे से बांध के दोनों तरफ का जायजा ले रहा है. देखा गया है कि सड़क के लेवल से पानी काफी ऊपर आ गया है. इसी वजह से बंधे पर निगरानी और काम तेज किया गया है.

रोड पर चढ़ा बाढ़ का पानी
रोड पर चढ़ा बाढ़ का पानी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.