गोरखपुर: चौरी चौरा तहसील क्षेत्र में स्थित देवीपुर गांव के कई परिवारों को सरकार एक आवास तक मुहैया नहीं करा पाई. गांव में इस बार कई प्रत्याशी मैदान में हैं. सभी प्रत्याशी अपने मतदाताओं को लुभाने में जुटे हुए हैं, लेकिन इन सबके बीच सुविधा मिलने से वंचित रह गए लोग परेशान हैं.
पंचायत भवन है खस्ताहाल
सरदार नगर ब्लॉक के देवीपुर गाव में पंचायत भवन की स्थिति बेहद दयनीय है. स्वच्छ पानी पीने के लिए लगी टंकी की भी खराब है. गर्मी का मौसम होने के कारण आसपास के लोग पीने के पानी के लिए हैंडपंप का उपयोग कर रहे हैं.
देवीपुर के रहने वाले राजकुमार का कहना है कि उन्हें सरकार की तरफ से केवल शौचालय मिला है. आवास के लिए कई बार गांव के जिम्मेदार से निवेदन किया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. बेटे का स्वास्थ्य खराब होने के कारण सारा पैसा उसके इलाज में लग गया. इसलिए पक्का घर नहीं बनवा पाए. उनका कहना है कि पात्र होने के बाद भी उन्हें आवास आवंटित नहीं हुआ है.
इसे भी पढ़ें : गोरखपुर: निर्माण कार्यों में देरी पर भड़के सीएम योगी, कार्रवाई के दिए संकेत
स्थानीय निवासी किशोर ने बताया कि उन्हें भी आवास नहीं मिला है. किसी तरह मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण होता है. सरकारी आवास के लिए कई बार ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिलता है. उन्होंने कहा कि आवास नहीं होने से उन्हें बरसात के दिनों में काफी परेशानी होती है.
'लोगों को मिला है आवास और शौचालय'
इस मामले में ग्राम विकास अधिकारी राज ठाकुर ने बताया कि गांव में सैकड़ों लोगों को शौचालय और आवास दिए गए हैं. उन्हें देवीपुर गांव की जिम्मेदारी अभी कुछ दिन पहले ही मिली है. पात्र लोगों को इसके लिए खण्ड विकास अधिकारी को पत्र लिखकर मांग करनी चाहिए थी.