चौरी चौरा: उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता ने तहसील क्षेत्र के सभी 20 धान क्रय केंद्र प्रभारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंहे लक्ष्य से अधिक धान की खरीदारी करने का निर्देश दिया. उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता ने धान क्रय केंद्र प्रभारियों की बैठक में धान खरीद की कमी पर नाराजगी भी जताई. सभी केंद्र प्रभारियों को अपने धान क्रय लक्ष्य को पूरा कर एक हफ्ते में रिपोर्ट जमा करने का आदेश दिया.
- उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता ने 20 धान क्रय केंद्र प्रभारियों की बैठक बुलाई.
- बैठक में अधिक धान की खरीदारी करने का निर्देश दिया.
- समय से पहले अपने लक्ष्य से अधिक धान खरीद कार्य करने को कहा है.
- तहसील परिसर में क्रय केंद्र प्रभारियों के साथ बैठक की गई.
- बैठक में अनुपस्थित होने के कारण तहसील में कार्यरत एएमओ फरहत अफरोज के खिलाफ कार्रवाई के लिये जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया गया.
- जानकारी के मुताबिक ब्रह्मपुर ब्लॉक में 9 व सरदार नगर ब्लॉक में 11 धान क्रय केंद्र बनाए गए हैं. खरीदारी जारी है.
- क्षेत्र के किसानों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जाता है.
- साधन सहकारी समिति पर आकर किसान अपने धान की तौल करा कर संबंधित पर्ची लेते हैं.
- इस प्रकिया के बाद किसानों को उनका पैसा सीधे उनके खाते में भेजा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-गोरखपुर: विज्ञान वर्ग के शिक्षक की नियुक्ति के लिए सड़क पर उतरे छात्र, बोले- पढ़ाई हो रही प्रभावित
धान क्रय के विषय पर पिछले सप्ताह जिलाधिकारी ने बैठक किया था, जिसमें कुछ केंद्रों पर अपेक्षा से कम धान की खरीदारी हुई थी. इसी के परिपेक्ष्य में सभी धान केंद्र के लोगों को यहां बुलाया है. जिनका खरीद 50 प्रतिशत से कम हुआ है . उन्हें कड़ी चेतावनी दी है कि खरीदारी का लक्ष्य पूरा कर मुझसे अवगत कराएं.
-अर्पित गुप्ता, उपजिलाधिकारी