गोरखपुरः डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति के सामाजिक उत्थान और राजनीतिक भागीदारी के लिए लगातार काम कर रही है. केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश में योगी की सरकार इस वर्ग के लिए विभिन्न योजना चला रही है. जिससे इनके जीवन को और बेहतर बनाया जा सके.
बीजेपी संगठन में बूथ से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर अनुसूचित जाति का कार्यकर्ता काबिज रहा है और आगे भी होगा. ये पार्टी की रणनीति का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनाने में भी ये समाज अपना योगदान दे रहा है. दिनेश शर्मा शुक्रवार को गोरखपुर में भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय बेनीगंज पर गोरखपुर क्षेत्र के अनुसूचित जाति के सामाजिक संवाद कार्यक्रम को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे. जिसमें अनुसूचित जाति के प्रोफेशनल तबके के डॉक्टर, फार्मासिस्ट, इंजीनियर, अध्यापक, वकील, पीएचडी डिग्रीधारी, एमएड डिग्री वाले, व्यवसायी, समाजिक कार्यकर्ता समेत कई लोगों ने प्रतिभाग किया.
बीजेपी अपने इस कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक और राजनीतिक रूप से पिछड़े इस वर्ग में चेतना लाने के काम में जुटी है. इस सामाजिक संवाद के क्षेत्रीय संयोजक विनोद भारती ने दलितों के उद्धारक बोधिसत्व बाबा साहब को नमन कर इस सामाजिक संवाद के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने इस अभियान से जोड़ने के लिए अपने लोगों को www.samajiksamvad.org.in लिंक बताया.
इसे भी पढ़ें- काशी के व्यापारी को मिला विश्वनाथ धाम के लोकार्पण का पहला आमन्त्रण पत्र
कार्यक्रम की सहसंयोजक नेहामणि आर्या और धर्मनाथ खरवार ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया. इस कार्यक्रम का आयोजन युवा मोर्चा के द्वारा किया गया. जिसमें क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा श्री पुरुषार्थ सिंह ने भी उपस्थित होकर लोगों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने इस कार्यक्रम से अधिक से अधिक अनुसूचित जाति के युवाओं को जोड़ने का आह्वान किया.