गोरखपुर : रमजान के पाक महीने में रोजेदार इफ्तार और सहरी में अच्छे और स्वादिष्ट पकवान के साथ-साथ अच्छे पहनावे पर भी खासा ध्यान रखते हैं. ईद के खास मौके पर लोग साफ-सुथरे कपड़ों के साथ रंग-बिरंगी टोपियां भी पहनते हैं.
रमजान का महीना अपने अंतिम पड़ाव पर है. कुछ ही दिनों में ईद का चांद दस्तक देगा और अगले ही दिन रोजेदार ईद का त्योहार मनाएंगे. ईद पर बच्चों से लेकर बड़े तक अपने पहनावे का खासा ख्याल रखते हैं. हमेशा से ही ईद के मौके पर पहनावे को लेकर कुछ न कुछ खास चलन होता है.
पहनावे के मामले में एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असादुद्दीन ओवैसी अपने पहनावे को लेकर लोगों की नजरों में रहते हैं. इस बार ईद के मौके पर गोरखपुर में असादुद्दीन ओवैसी की टोपी की डिमांड बढ़ गई है. उनकी टोपियों का अंदाज लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि उत्तर प्रदेश के व्यापारी भी वैसे ही टोपी हैदराबाद से मंगवा रहे हैं. टोपी को यहां असादुद्दीन ओवैसी के नाम से जाना जा रहा है. वहीं खरीददार भी इसे ओवैसी टोपी के नाम से दुकानदारों से मांग रहे हैं.
देखा जाए तो खरीददारों को टोपी खरीदने में दिक्कतों का सामना भी नहीं करना पड़ रहा है, क्योंकि टोपी की कीमत होलसेल दुकानों पर मात्र 40 रुपये से 60 रुपये की है और फुटकर दुकानों पर ओवैसी टोपी की कीमत मात्र 80 रुपये से 120 रुपये है.
ईटीवी भारत ने जब यहां के दुकानदारों से इस विषय में बात की तो यहां के थोक व्यापारी अख्तर ने इन टोपियों के खूब चलन की बात कही.
-अख्तर, थोक व्यापारी
वहीं जब हमने खरीददार मोहम्मद इरशाद से बात की तो उन्होंने टोपी खूबसूरत लगने की बात कही.
-मोहम्मद इरशाद, खरीददार