ETV Bharat / state

गोरखपुर: इस ईद पर दिखेगा ओवैसी टोपी का जलवा, हैदराबाद से मंगवाई जा रहीं टोपियां - mp asaduddin owaisi

रमजान के महीने में गोरखपुर में ईद को लेकर बाजारों में लोगों का जमावड़ा लगने लगा है. इन दिनों बाजार में हैदराबाद के सांसद असादुद्दीन ओवैसी के नाम से एक टोपी काफी बिक रही है. टोपी के खरीददार दुकानदारों से ओवैसी टोपी के नाम से मांग रहे हैं.

गोरखपुर में बढ़ी असदुद्दीन ओवैसी के टोपी की डिमांड.
author img

By

Published : May 28, 2019, 3:13 PM IST

गोरखपुर : रमजान के पाक महीने में रोजेदार इफ्तार और सहरी में अच्छे और स्वादिष्ट पकवान के साथ-साथ अच्छे पहनावे पर भी खासा ध्यान रखते हैं. ईद के खास मौके पर लोग साफ-सुथरे कपड़ों के साथ रंग-बिरंगी टोपियां भी पहनते हैं.

रमजान का महीना अपने अंतिम पड़ाव पर है. कुछ ही दिनों में ईद का चांद दस्तक देगा और अगले ही दिन रोजेदार ईद का त्योहार मनाएंगे. ईद पर बच्चों से लेकर बड़े तक अपने पहनावे का खासा ख्याल रखते हैं. हमेशा से ही ईद के मौके पर पहनावे को लेकर कुछ न कुछ खास चलन होता है.

गोरखपुर में बढ़ी असदुद्दीन ओवैसी की टोपी की डिमांड.

पहनावे के मामले में एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असादुद्दीन ओवैसी अपने पहनावे को लेकर लोगों की नजरों में रहते हैं. इस बार ईद के मौके पर गोरखपुर में असादुद्दीन ओवैसी की टोपी की डिमांड बढ़ गई है. उनकी टोपियों का अंदाज लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि उत्तर प्रदेश के व्यापारी भी वैसे ही टोपी हैदराबाद से मंगवा रहे हैं. टोपी को यहां असादुद्दीन ओवैसी के नाम से जाना जा रहा है. वहीं खरीददार भी इसे ओवैसी टोपी के नाम से दुकानदारों से मांग रहे हैं.

देखा जाए तो खरीददारों को टोपी खरीदने में दिक्कतों का सामना भी नहीं करना पड़ रहा है, क्योंकि टोपी की कीमत होलसेल दुकानों पर मात्र 40 रुपये से 60 रुपये की है और फुटकर दुकानों पर ओवैसी टोपी की कीमत मात्र 80 रुपये से 120 रुपये है.

ईटीवी भारत ने जब यहां के दुकानदारों से इस विषय में बात की तो यहां के थोक व्यापारी अख्तर ने इन टोपियों के खूब चलन की बात कही.

-अख्तर, थोक व्यापारी

वहीं जब हमने खरीददार मोहम्मद इरशाद से बात की तो उन्होंने टोपी खूबसूरत लगने की बात कही.
-मोहम्मद इरशाद, खरीददार

गोरखपुर : रमजान के पाक महीने में रोजेदार इफ्तार और सहरी में अच्छे और स्वादिष्ट पकवान के साथ-साथ अच्छे पहनावे पर भी खासा ध्यान रखते हैं. ईद के खास मौके पर लोग साफ-सुथरे कपड़ों के साथ रंग-बिरंगी टोपियां भी पहनते हैं.

रमजान का महीना अपने अंतिम पड़ाव पर है. कुछ ही दिनों में ईद का चांद दस्तक देगा और अगले ही दिन रोजेदार ईद का त्योहार मनाएंगे. ईद पर बच्चों से लेकर बड़े तक अपने पहनावे का खासा ख्याल रखते हैं. हमेशा से ही ईद के मौके पर पहनावे को लेकर कुछ न कुछ खास चलन होता है.

गोरखपुर में बढ़ी असदुद्दीन ओवैसी की टोपी की डिमांड.

पहनावे के मामले में एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असादुद्दीन ओवैसी अपने पहनावे को लेकर लोगों की नजरों में रहते हैं. इस बार ईद के मौके पर गोरखपुर में असादुद्दीन ओवैसी की टोपी की डिमांड बढ़ गई है. उनकी टोपियों का अंदाज लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि उत्तर प्रदेश के व्यापारी भी वैसे ही टोपी हैदराबाद से मंगवा रहे हैं. टोपी को यहां असादुद्दीन ओवैसी के नाम से जाना जा रहा है. वहीं खरीददार भी इसे ओवैसी टोपी के नाम से दुकानदारों से मांग रहे हैं.

देखा जाए तो खरीददारों को टोपी खरीदने में दिक्कतों का सामना भी नहीं करना पड़ रहा है, क्योंकि टोपी की कीमत होलसेल दुकानों पर मात्र 40 रुपये से 60 रुपये की है और फुटकर दुकानों पर ओवैसी टोपी की कीमत मात्र 80 रुपये से 120 रुपये है.

ईटीवी भारत ने जब यहां के दुकानदारों से इस विषय में बात की तो यहां के थोक व्यापारी अख्तर ने इन टोपियों के खूब चलन की बात कही.

-अख्तर, थोक व्यापारी

वहीं जब हमने खरीददार मोहम्मद इरशाद से बात की तो उन्होंने टोपी खूबसूरत लगने की बात कही.
-मोहम्मद इरशाद, खरीददार

Intro:गोरखपुर। रमजान के इस पाक महीने में रोजेदार नमाज अदा करते समय साफ-सुथरे कपड़ों के साथ टोपीयो का विशेष महत्व होता है, बाजार में विभिन्न प्रकार की टोपियां जहां रोजेदारों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही हैं। वहीं सीएम सिटी में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के नाम का चर्चा जोरों पर है। युवाओं के लिए आइडियल बन चुके असदुद्दीन ओवैसी एक खास तरीके की टोपी पहनते हैं, उस टोपी का चलन बड़े ही तेजी से गोरखपुर शहर में देखने को मिल रहा है। दुकानों पर भी इस टोपी को ओवैसी टोपी के नाम से दुकानदार बेच रहे हैं, वही खरीदार भी इसे ओवैसी टोपी के नाम से दुकानदारों से मांग रहे हैं।


Body:दुकानों पर सजी रंग बिरंगी टोपिया रमजान के महीने में रोजेदार वर्षों से पहनते आ रहे हैं लेकिन इस बार रमजान में रंग बिरंगी टोपियों में कुछ खास तरीके की टोपियां युवाओं की पहली पसंद बनी हुई है। ओवैसी नाम से मशहूर इस टोपी की मांग इस रमजान में काफी बढ़ गई है।

जी हां हम बात कर रहे हैं ए.आई.एम.आई.एम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असादुद्दीन ओवैसी की जो अपने तीखे बयानों से देश में हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं। लेकिन इस बार इनकी चर्चा रमजान के पाक महीने में हो रही है, इनके स्टाइल में सबसे खास इन की टोपी युवाओं को बेहद पसंद आ रही है और व्यापारी भी हैदराबाद से ओवैसी नाम से टोपी मंगा कर बेच रहे हैं।

दुकानों पर सफेद, काले, मेहंदी कलर, बादामी, भूरे सहित दर्जनों रंगों में मौजूद ओवैसी टोपी की कीमत भी काफी कम है। क्या आम क्या खास सभी इस टोपी को लगा सकते हैं, होलसेल दुकानों पर 40 रुपये से 60 रुपये के बीच में ओवैसी टोपी उपलब्ध है। वही फुटकर दुकानों पर ओवैसी टोपी 80 रुपये से 120 रुपये प्रति पीस बिक रही है।


Conclusion:खरीदारी करने आए मोहम्मद इरशाद ने बताया कि इस बार मार्केट में एक नई टोपी आई है, ओवैसी के नाम से वही खरीदने आया था। यह टोपी देखने में काफी अच्छी लगी, इस टोपी को लोग पसंद कर रहे हैं और माशाअल्लाह रेट भी काफी कम है। इस टोपी में सबसे खास बात यह है कि इसे लगाते ही टोपी फिट बैठ जाती है, रंग भी काफी अच्छे है। दिखने में भी काफी खूबसूरत लग रही है, वैसे असिदुद्दीन ओवैसी साहब को हिंदुस्तान का बच्चा-बच्चा जानता है। जहां भी जाइए ओवैसी साहब के मानने वाले आपको मिल ही जाएंगे।

उन्होंने बताया कि जो चीज किसी के माध्यम से मशहूर हो जाती है जाहिर सी बात है लोग उसे देखना और खरीदना पसंद करते हैं। जब मैं इस टोपी को देखा तो मुझे अच्छी लगी और लगाने के बाद चेहरे की रौनक और बढ़ गई।

बाइट - मोहम्मद इरशाद, खरीदार

थोक व्यापारी अख्तर भाई ने बताया कि इस रमजान में सबसे ज्यादा डिमांड ओवैसी टोपी की हो रही है, हिंदुस्तान का हर एक व्यक्ति जानता है कि ओवैसी साहब किस तरीके की टोपी लगाते हैं। इसी कारण से इस टोपी की मार्केट में डिमांड बहुत ज्यादा हो गई है, खासतौर से जो नई पीढ़ी है वे लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। दाम भी काफी कम है, इस रमजान में ओवैसी टोपी के नाम से यह टोपी मशहूर है। यह टोपी हैदराबाद से मंगाई जाती है, पहली बार इस रमजान में गोरखपुर की मार्केट में आई है और आते ही इसकी डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है।

बाइट - अख्तर भाई, होलसेल दुकानदार




निखिलेश प्रताप
गोरखपुर
9453623738
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.