गोरखपुर: नया सत्र शुरू होते ही पं. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग तेज होने लगी है. मंगलवार को इसी मांग को लेकर छात्र नेताओं का प्रतिनिधिमंडल कुलपति से मिलने पहुंचा. छात्र नेताओं की इस मांग को कुलपति ने खारिज कर दिया. इसको लेकर छात्र नेताओं और कुलपति के बीच तीखी बहस भी हुई. देखते ही देखते विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस को भी बुला लिया.
नहीं होंगे छात्रसंघ चुनाव-
- मंगलवार को छात्र नेताओं का प्रतिनिधिमंडल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में स्थित कुलपति कार्यालय पहुंचा.
- कुलपति कार्यालय में छात्र नेताओं ने कुलपति को अपना मांग पत्र भी सौंपा.
- छात्र नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति के समक्ष आरोप लगाया कि वह शासन के इशारे पर छात्रसंघ चुनाव रोक रहे हैं.
- छात्र नेताओं ने अविलंब चुनाव कराने की भी मांग की.
- कुलपति ने हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई रोक का हवाला देते हुए उनकी इस मांग को ठुकरा दिया.
- यह रोक जब तक जारी है, चुनाव नहीं कराए जा सकते.
- कुलपति ने कहा कि स्टे हटे और उसके बाद शासन चुनाव कराने के आदेश दे, तभी चुनाव कराना संभव हो पाएगा.
छात्र नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज मुझसे कार्यालय में मिला. उन्होंने मांग की कि छात्रसंघ चुनाव की बहाली की जाए. इस पर मैंने यह साफ कह दिया कि हाईकोर्ट से लगी रोक हटे और शासन आदेश दे तभी चुनाव कराए जाएंगे, इसके बगैर यह संभव नहीं है.
-प्रोफेसर विजय कृष्ण सिंह, कुलपति, गोविवि