ETV Bharat / state

गोरखपुर विश्वविद्यालय: छात्रसंघ चुनाव की मांग हुई तेज, कुलपति से मिले छात्र नेता

author img

By

Published : Jul 23, 2019, 7:07 PM IST

गोरखपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को छात्र नेताओं का प्रतिनिधिमंडल कुलपति से मिला. वहीं छात्र नेताओं की इस मांग को कुलपति ने खारिज कर दिया.

कुलपति से मिले छात्र नेताओं ने किया हंगामा.

गोरखपुर: नया सत्र शुरू होते ही पं. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग तेज होने लगी है. मंगलवार को इसी मांग को लेकर छात्र नेताओं का प्रतिनिधिमंडल कुलपति से मिलने पहुंचा. छात्र नेताओं की इस मांग को कुलपति ने खारिज कर दिया. इसको लेकर छात्र नेताओं और कुलपति के बीच तीखी बहस भी हुई. देखते ही देखते विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस को भी बुला लिया.

कुलपति से मिले छात्र नेताओं ने किया हंगामा.

नहीं होंगे छात्रसंघ चुनाव-

  • मंगलवार को छात्र नेताओं का प्रतिनिधिमंडल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में स्थित कुलपति कार्यालय पहुंचा.
  • कुलपति कार्यालय में छात्र नेताओं ने कुलपति को अपना मांग पत्र भी सौंपा.
  • छात्र नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति के समक्ष आरोप लगाया कि वह शासन के इशारे पर छात्रसंघ चुनाव रोक रहे हैं.
  • छात्र नेताओं ने अविलंब चुनाव कराने की भी मांग की.
  • कुलपति ने हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई रोक का हवाला देते हुए उनकी इस मांग को ठुकरा दिया.
  • यह रोक जब तक जारी है, चुनाव नहीं कराए जा सकते.
  • कुलपति ने कहा कि स्टे हटे और उसके बाद शासन चुनाव कराने के आदेश दे, तभी चुनाव कराना संभव हो पाएगा.

छात्र नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज मुझसे कार्यालय में मिला. उन्होंने मांग की कि छात्रसंघ चुनाव की बहाली की जाए. इस पर मैंने यह साफ कह दिया कि हाईकोर्ट से लगी रोक हटे और शासन आदेश दे तभी चुनाव कराए जाएंगे, इसके बगैर यह संभव नहीं है.
-प्रोफेसर विजय कृष्ण सिंह, कुलपति, गोविवि

गोरखपुर: नया सत्र शुरू होते ही पं. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग तेज होने लगी है. मंगलवार को इसी मांग को लेकर छात्र नेताओं का प्रतिनिधिमंडल कुलपति से मिलने पहुंचा. छात्र नेताओं की इस मांग को कुलपति ने खारिज कर दिया. इसको लेकर छात्र नेताओं और कुलपति के बीच तीखी बहस भी हुई. देखते ही देखते विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस को भी बुला लिया.

कुलपति से मिले छात्र नेताओं ने किया हंगामा.

नहीं होंगे छात्रसंघ चुनाव-

  • मंगलवार को छात्र नेताओं का प्रतिनिधिमंडल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में स्थित कुलपति कार्यालय पहुंचा.
  • कुलपति कार्यालय में छात्र नेताओं ने कुलपति को अपना मांग पत्र भी सौंपा.
  • छात्र नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति के समक्ष आरोप लगाया कि वह शासन के इशारे पर छात्रसंघ चुनाव रोक रहे हैं.
  • छात्र नेताओं ने अविलंब चुनाव कराने की भी मांग की.
  • कुलपति ने हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई रोक का हवाला देते हुए उनकी इस मांग को ठुकरा दिया.
  • यह रोक जब तक जारी है, चुनाव नहीं कराए जा सकते.
  • कुलपति ने कहा कि स्टे हटे और उसके बाद शासन चुनाव कराने के आदेश दे, तभी चुनाव कराना संभव हो पाएगा.

छात्र नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज मुझसे कार्यालय में मिला. उन्होंने मांग की कि छात्रसंघ चुनाव की बहाली की जाए. इस पर मैंने यह साफ कह दिया कि हाईकोर्ट से लगी रोक हटे और शासन आदेश दे तभी चुनाव कराए जाएंगे, इसके बगैर यह संभव नहीं है.
-प्रोफेसर विजय कृष्ण सिंह, कुलपति, गोविवि

Intro:गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर में छात्रसंघ चुनाव कराए जाने को लेकर छात्र नेताओं का प्रतिनिधिमंडल कुलपति से मिला छात्र नेताओं की इस मांग को कुलपति ने खारिज कर दिया। कुलपति कार्यालय पहुंचे छात्र नेताओं से कुलपति ने स्पष्ट कर दिया कि छात्र संघ चुनाव पर हाईकोर्ट से लगी रोक हटे और शासन आदेश दें तभी चुनाव कराए जाएंगे। इसके बगैर यह संभव नहीं है, जिसको लेकर छात्र नेताओं और कुलपति के बीच तीखी बहस भी हुई। देखते ही देखते विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस भी बुला लिया।


Body:दर्जनों की संख्या में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में स्थित कुलपति कार्यालय में पहुंचे छात्र नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति के समक्ष आरोप लगाया कि वह शासन के इशारे पर छात्र चुनाव रोक रहे हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, छात्र नेताओं ने अविलंब चुनाव कराने की मांग की। कुलपति ने उनकी मांग को ठुकरा दिया, छात्र नेताओं ने वजह पूछी तो कुलपति ने कहा कि हाईकोर्ट के डीडीयू के एक छात्र की याचिका पर रोक लगा रखी है। छात्र ने चुनाव पर कुछ तर्कों के आधार पर रोक लगाने की मांग की थी, यह रोक जब तक जारी है चुनाव नहीं कराए जा सकते। स्टे हटे और उसके बाद शासन चुनाव कराने के आदेश दे, तभी चुनाव संभव हो पाएंगे।




Conclusion:इस संबंध में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुलपति प्रोफेसर विजय कृष्ण सिंह ने बताया कि छात्र नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज मुझसे कार्यालय पर मिला। उन्होंने मांग की कि छात्र संघ चुनाव की बहाली की जाए, इस पर मैंने यह साफ कह दिया कि हाई कोर्ट से लगी रोक हटे और शासन आदेश दे। तभी चुनाव कराए जाएंगे, इसके बगैर यह संभव नहीं है।

बाइट प्रोफेसर विजय कृष्ण सिंह, कुलपति गोविवि




निखिलेश प्रताप
गोरखपुर
9453623738
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.