ETV Bharat / state

गोरखपुर के बांसगांव क्षेत्र में आग का तांडव, सैकड़ों बीघा फसल जलकर राख

रविवार को बांसगांव थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों के खेत में आग लग गई. आग लगने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. आग बुझाने धस्की गांव के खेत में पहुंची दमकल गाड़ी को डीएफओ ने बिना आग बुझाये ही वापस भेज दिया.

गोरखपुर के बांसगांव क्षेत्र के खेतों में लगी आग
author img

By

Published : Apr 28, 2019, 7:40 PM IST

गोरखपुर: रविवार को जिले के बांसगांव थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गांव के खेत आग की चपेट में आ गए. आग इतनी भीषण थी कि एक खेत से दूसरे खेत तक बढ़ती चली गई. धस्की, भैरोपुर, मरवटिया, पक्खनपुर, मऊ खुर्द गांवों के खेतों को आग से घिरता देख ग्रामीणों में हाहाकार मच गया.

गोरखपुर के बांसगांव क्षेत्र के खेतों में लगी आग

ग्रामीणों के घंटों परेशान होने के बावजूद भी दमकल की कोई गाड़ी आग बुझाने नहीं पहुंची. लगातार गांव के लोग अधिकारी को आग लगने की सूचना देते रहे, लेकिन मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी न होने से आग ने विकराल रूप ले लिया जिससे कई गांव के खेत जल कर राख हो गए. डीएफओ के दमकल गाड़ी को वापस भेजने पर ग्रामीणों में रोष देखने को मिला.

वहीं आग को देखते हुए ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी के मौसम में गेहूं के कटाई का समय होता है. वहीं इस मौसम में आग लगने की ज्यादा संभावना होती है. भीषण आग लगने से आधा दर्जन गांव के खेत में पड़े गेहूं जलकर राख हो गए.

गोरखपुर: रविवार को जिले के बांसगांव थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गांव के खेत आग की चपेट में आ गए. आग इतनी भीषण थी कि एक खेत से दूसरे खेत तक बढ़ती चली गई. धस्की, भैरोपुर, मरवटिया, पक्खनपुर, मऊ खुर्द गांवों के खेतों को आग से घिरता देख ग्रामीणों में हाहाकार मच गया.

गोरखपुर के बांसगांव क्षेत्र के खेतों में लगी आग

ग्रामीणों के घंटों परेशान होने के बावजूद भी दमकल की कोई गाड़ी आग बुझाने नहीं पहुंची. लगातार गांव के लोग अधिकारी को आग लगने की सूचना देते रहे, लेकिन मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी न होने से आग ने विकराल रूप ले लिया जिससे कई गांव के खेत जल कर राख हो गए. डीएफओ के दमकल गाड़ी को वापस भेजने पर ग्रामीणों में रोष देखने को मिला.

वहीं आग को देखते हुए ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी के मौसम में गेहूं के कटाई का समय होता है. वहीं इस मौसम में आग लगने की ज्यादा संभावना होती है. भीषण आग लगने से आधा दर्जन गांव के खेत में पड़े गेहूं जलकर राख हो गए.

Intro:गोरखपुर बांसगांव क्षेत्र में आग का तांडव कई गांव आग की चपेट में बांसगांव थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में खेत के डंठल में लगी आग बढ़ रही है आबादी की ओर। ग्रामीणों में दहशत का माहौल ग्रामीण परेशान कि किस तरह से पाया जाए आग पर काबू लगातार गांव के लोग पर अधिकारी को सूचित कर रहे हैं लेकिन मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ना होने से यह आग फैलता जा रहा हैBody:थाने पर दमकल की गाड़ियां नदारद

धस्की, भैरोपुर, मरवटिया, पक्खनपुर, मऊ खुर्द गांवों में आग से आबादी के घिरते जाने से ग्रामीणों में हाहाकार।

आग बुझाने धस्की गांव को पहुंची दमकल गाड़ी को DFO ने बिना आग बुझाये खजनी थाना क्षेत्र के ग्राम सरया तिवारी को किया रवाना। ग्रामीणों में रोष।

बांसगांव थाने पर दमकल गाड़ी के न होने से पुलिस के जवान हलकान।Conclusion:वहीं इस आग को देखकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट रहा है ग्रामीणों का कहना है कि यह कटाई का समय है और गर्मी का मौसम इसमें आग लगने की ज्यादा संभावना होती है हम लोग कई बार अधिकारियों से कह चुके हैं लेकिन फिर भी अधिकारी हमारी बातों को अनसुनी करते हैं यह पहली घटना नहीं है कई जगह इस तरह की घटनाएं हो चुकी है फिर भी फायर ब्रिगेड अधिकारियों की लापरवाही से हम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
संजय कुमार ग्रामीण विधानसभा गोरखपुर उत्तर प्रदेश
मोब..7007924615 , 8874496145
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.