ETV Bharat / state

कोर्ट में पेशी पर आए कैदी ने की आत्महत्या की कोशिश, ब्लेड से काटा गला - Gorakhpur Civil Court

गोरखपुर में पेशी पर आए एक कैदी ने गला काटकर आत्महत्या का प्रयास किया. हालांकि समय रहते पुलिस ने देख लिया और अस्पताल में भर्ती करा दिया.

gorakhpur latest news
gorakhpur latest news
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 3:19 PM IST

Updated : Jun 28, 2023, 4:17 PM IST

गोरखपुरः दीवानी न्यायालय में बुधवार को पेशी पर आए एक कैदी बंटी ने ब्लेड से गला काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. कैदी हत्या के मामले में जिला कारागार में पिछले चौदह माह से बंद है. जिसे बुधवार दीवानी न्यायालय में पेशी पर लाया गया था और वह न्यायालय के बैरक में बंद था. इसी दौरान कैदी ने ब्लेड से अपना गला काट लिया. दीवानी न्यायालय के लॉकअप में कैदी बंटी के गला रेतने की खबर जैसे ही पुलिसकर्मियों को हुई, सभी के हाथ पांव फूल गए. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

बताया जा रहा है कि कैदी बंटी काफी समय से डिप्रेशन में चल रहा था. वह 14 माह से हत्या के मामले में जेल बंद है. कैदी के वकील लगातार आश्वासन दे रहे थे कि 3 से 4 दिन में वह छूट जाएगा, लेकिन वह छूट नहीं पा रहा था. जिसकी वजह से वह काफी परेशान चल रहा था. शायद इसी वजह से उसने आत्महत्या करने की कोशिश की. वहीं, पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि कैदी को ब्लेड लॉकअप में उसे किसने उपलब्ध कराया.

तिवारीपुर थाना के इंस्पेक्टर चंद्रभान सिंह ने बताया कि कैदी बंटी मनबढ़ किस्म का व्यक्ति है. जिसके ऊपर बलवा, मारपीट समेत कुल 7 मुकदमे दर्ज ही हैं. वहीं हत्या के जिस मामले में वह जेल में बंद है, वह वर्ष 2022 में हुई थी. बंटी ने सल्लू नाम के एक व्यक्ति को मारते पीटते अधमरा कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई. सल्लू के दामाद गोलू ने इस मामले में बंटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

इंस्पेक्टर ने यह भी बताया कि परिवारीजनों से बातचीत में बात पता चली है कि वह जेल के अंदर काफी परेशान था. जेल से बाहर निकलने को लेकर वह कोशिश में था कि किसी तरह से छूट जाए. घरवालों से इसकी चर्चा वह करता था, जब लोग जेल में मुलाकात करने जाते थे. आखिरकार उसने मानसिक उलझन में एक ऐसी घटना को अंजाम दे दिया जिससे उसकी जान चली जाती. फिलहाल गनीमत है कि वह सुरक्षित है और उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा .

इसे भी पढ़ें-जिला कारागार में बंदियों की मौत, हत्या या आत्महत्या! ज्यूडिशियल इंक्वायरी से खुलेगा राज


घायल कैदी बंटी थाना तिवारीपुर के मोहल्ला सूरजकुंड का रहने वाला है. घायल कैदी की बहन काजल ने बताया कि 'जब हम न्यायालय पहुंचे तो भाई के साथ रहने वाले कैदियों ने बताया कि तुम्हारे भाई ने गला काट लिया है. तुम जिला अस्पताल जाओ. जब जिला अस्पताल आयी तो भाई भर्ती था और उसका इलाज हो गया था'. काजल ने बताया कि बंटी हत्या के मामले में जेल में बंद है और जमानत नहीं होने से नाराज था. जिसकी वजह से शायद उसने ऐसा कदम उठाया है. फिलहाल पुलिस की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

इसे भी पढ़ें-जिला कारागार में बंदियों की मौत के मामले में 2 हेड जेल वार्डर सस्पेंड, जेल अधीक्षक का ट्रांसफर

गोरखपुरः दीवानी न्यायालय में बुधवार को पेशी पर आए एक कैदी बंटी ने ब्लेड से गला काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. कैदी हत्या के मामले में जिला कारागार में पिछले चौदह माह से बंद है. जिसे बुधवार दीवानी न्यायालय में पेशी पर लाया गया था और वह न्यायालय के बैरक में बंद था. इसी दौरान कैदी ने ब्लेड से अपना गला काट लिया. दीवानी न्यायालय के लॉकअप में कैदी बंटी के गला रेतने की खबर जैसे ही पुलिसकर्मियों को हुई, सभी के हाथ पांव फूल गए. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

बताया जा रहा है कि कैदी बंटी काफी समय से डिप्रेशन में चल रहा था. वह 14 माह से हत्या के मामले में जेल बंद है. कैदी के वकील लगातार आश्वासन दे रहे थे कि 3 से 4 दिन में वह छूट जाएगा, लेकिन वह छूट नहीं पा रहा था. जिसकी वजह से वह काफी परेशान चल रहा था. शायद इसी वजह से उसने आत्महत्या करने की कोशिश की. वहीं, पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि कैदी को ब्लेड लॉकअप में उसे किसने उपलब्ध कराया.

तिवारीपुर थाना के इंस्पेक्टर चंद्रभान सिंह ने बताया कि कैदी बंटी मनबढ़ किस्म का व्यक्ति है. जिसके ऊपर बलवा, मारपीट समेत कुल 7 मुकदमे दर्ज ही हैं. वहीं हत्या के जिस मामले में वह जेल में बंद है, वह वर्ष 2022 में हुई थी. बंटी ने सल्लू नाम के एक व्यक्ति को मारते पीटते अधमरा कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई. सल्लू के दामाद गोलू ने इस मामले में बंटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

इंस्पेक्टर ने यह भी बताया कि परिवारीजनों से बातचीत में बात पता चली है कि वह जेल के अंदर काफी परेशान था. जेल से बाहर निकलने को लेकर वह कोशिश में था कि किसी तरह से छूट जाए. घरवालों से इसकी चर्चा वह करता था, जब लोग जेल में मुलाकात करने जाते थे. आखिरकार उसने मानसिक उलझन में एक ऐसी घटना को अंजाम दे दिया जिससे उसकी जान चली जाती. फिलहाल गनीमत है कि वह सुरक्षित है और उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा .

इसे भी पढ़ें-जिला कारागार में बंदियों की मौत, हत्या या आत्महत्या! ज्यूडिशियल इंक्वायरी से खुलेगा राज


घायल कैदी बंटी थाना तिवारीपुर के मोहल्ला सूरजकुंड का रहने वाला है. घायल कैदी की बहन काजल ने बताया कि 'जब हम न्यायालय पहुंचे तो भाई के साथ रहने वाले कैदियों ने बताया कि तुम्हारे भाई ने गला काट लिया है. तुम जिला अस्पताल जाओ. जब जिला अस्पताल आयी तो भाई भर्ती था और उसका इलाज हो गया था'. काजल ने बताया कि बंटी हत्या के मामले में जेल में बंद है और जमानत नहीं होने से नाराज था. जिसकी वजह से शायद उसने ऐसा कदम उठाया है. फिलहाल पुलिस की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

इसे भी पढ़ें-जिला कारागार में बंदियों की मौत के मामले में 2 हेड जेल वार्डर सस्पेंड, जेल अधीक्षक का ट्रांसफर

Last Updated : Jun 28, 2023, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.