ETV Bharat / state

गोरखपुर में एनआईए की छापेमारी, चार घंटे तक खंगाली किताब की दुकान, टीम को कुछ नहीं मिला - किताब दुकान एएनआई छापेमारी

प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से जुड़े लोगों पर कार्रवाई के मद्देनजर एनआईए की टीम ने शहर में एक किताब की दुकान पर जांंच-पड़ताल (Gorakhpur ANI raid) की. हालांकि टीम को दुकान से कुछ नहीं मिला.

गोरखपुर में एएनआई की टीम ने की छापेमारी.
गोरखपुर में एएनआई की टीम ने की छापेमारी.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 12, 2023, 3:17 PM IST

गोरखपुर में एनआईए की टीम ने की छापेमारी.

गोरखपुर : प्रतिबंधित संगठन पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) पर शिकंजा कसने के लिए एनआईए (NIA) की टीम पूरे देश में छापेमारी कर रही है. टीम ने बुधवार की शाम इसी क्रम में गोरखपुर में भी छापेमारी की. शहर के बक्शीपुर और नखास चौक पर धार्मिक पुस्तक केंद्र और प्रिंटिंग प्रेस पर टीम पहुंची. टीम में शामिल सदस्य करीब चार घंटे जांच करते रहे. टीम ने दुकानदार द्वारा खरीदे गए धार्मिक पुस्तकों के बिल व प्रपत्रों की जांच की. हालांकि टीम को कुछ नहीं मिला. टीम ने किसी को पूछताछ के लिए हिरासत में भी नहीं लिया.

टीम ने पांच शहरों में की छापेमारी : केंद्र सरकार ने कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया और इससे जुड़े कई संगठनों पर 5 वर्ष के लिए प्रतिबंध लगा रखा है. ही वजह है कि जांच एजेंसी कहीं भी इस संगठन से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी मिलते ही वहां छापेमारी कर सुबूत जुटाने में लग जाती है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को गोरखपुर समेत उत्तर प्रदेश के 5 शहरों लखनऊ, सिद्धार्थनगर, संत रविदास नगर और कानपुर में भी छापेमारी की.

कागजात और बिल को किया चेक : गोरखपुर में बक्शीपुर और नखास चौक पर धार्मिक पुस्तक केंद्र और प्रिंटिंग प्रेस पर पहुंचकर टीम ने जांच-पड़ताल की. यहां टीम को कुछ नहीं मिला. गुरुवार को दुकानदार जमालुदीन ने बताया कि टीम ने उनकी दुकान के एक-एक कागजात और बिल को चेक किया. टीम को कुछ नहीं मिला. दुकानदार ने बताया कि टीम की जांच से वह थोड़े हैरान जरूर हुए, क्योंकि संगठन या संगठन से जुड़े किसी व्यक्ति से उनका कोई लेना-देना नहीं है. जांच के बाद टीम लौट गई.

गोरखपुर में पीएफआई के 7 सदस्य : लखनऊ के इंस्पेक्टर के नेतृत्व में 6 सदस्यीय टीम ने इस छापेमारी को अंजाम दिया. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गोरखपुर में 07, देवरिया में 11, कुशीनगर में 28 और महराजगंज में 29 संदिग्ध सदस्य पीएफआई के हैं. उनकी निगरानी की जा रही है. गोरखपुर क्षेत्र में पीएफआई से जुड़े कुल 75 लोग चिन्हित हैं, गोरखनाथ मंदिर में करीब साल भर पहले जवानों पर हमला करने वाले मुर्तुजा अब्बास और तारिक अतहर के पकड़े जाने के बाद जिहादी साहित्य में रुचि रखने वालों को चिन्हित किया जा रहा है. यह छापेमारी भी उसी क्रम में चल रही है. पड़ोसी जिले और नेपाल का सीमावर्ती इलाका इन साहित्य के जरिए संदेश देता है. महराजगंज और सिद्धार्थनगर में नेटवर्किंग पकड़ी जा चुकी है.

यह भी पढ़ें : एनआईए ने फतेहपुर से पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को उठाया, प्रतिबंधित संगठन सिमी से लिंक की आशंका

डॉ. अबरार का दिल्ली क्राइम कनेक्शन, एनआईए ने की कई घंटे तक पूछताछ

गोरखपुर में एनआईए की टीम ने की छापेमारी.

गोरखपुर : प्रतिबंधित संगठन पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) पर शिकंजा कसने के लिए एनआईए (NIA) की टीम पूरे देश में छापेमारी कर रही है. टीम ने बुधवार की शाम इसी क्रम में गोरखपुर में भी छापेमारी की. शहर के बक्शीपुर और नखास चौक पर धार्मिक पुस्तक केंद्र और प्रिंटिंग प्रेस पर टीम पहुंची. टीम में शामिल सदस्य करीब चार घंटे जांच करते रहे. टीम ने दुकानदार द्वारा खरीदे गए धार्मिक पुस्तकों के बिल व प्रपत्रों की जांच की. हालांकि टीम को कुछ नहीं मिला. टीम ने किसी को पूछताछ के लिए हिरासत में भी नहीं लिया.

टीम ने पांच शहरों में की छापेमारी : केंद्र सरकार ने कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया और इससे जुड़े कई संगठनों पर 5 वर्ष के लिए प्रतिबंध लगा रखा है. ही वजह है कि जांच एजेंसी कहीं भी इस संगठन से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी मिलते ही वहां छापेमारी कर सुबूत जुटाने में लग जाती है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को गोरखपुर समेत उत्तर प्रदेश के 5 शहरों लखनऊ, सिद्धार्थनगर, संत रविदास नगर और कानपुर में भी छापेमारी की.

कागजात और बिल को किया चेक : गोरखपुर में बक्शीपुर और नखास चौक पर धार्मिक पुस्तक केंद्र और प्रिंटिंग प्रेस पर पहुंचकर टीम ने जांच-पड़ताल की. यहां टीम को कुछ नहीं मिला. गुरुवार को दुकानदार जमालुदीन ने बताया कि टीम ने उनकी दुकान के एक-एक कागजात और बिल को चेक किया. टीम को कुछ नहीं मिला. दुकानदार ने बताया कि टीम की जांच से वह थोड़े हैरान जरूर हुए, क्योंकि संगठन या संगठन से जुड़े किसी व्यक्ति से उनका कोई लेना-देना नहीं है. जांच के बाद टीम लौट गई.

गोरखपुर में पीएफआई के 7 सदस्य : लखनऊ के इंस्पेक्टर के नेतृत्व में 6 सदस्यीय टीम ने इस छापेमारी को अंजाम दिया. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गोरखपुर में 07, देवरिया में 11, कुशीनगर में 28 और महराजगंज में 29 संदिग्ध सदस्य पीएफआई के हैं. उनकी निगरानी की जा रही है. गोरखपुर क्षेत्र में पीएफआई से जुड़े कुल 75 लोग चिन्हित हैं, गोरखनाथ मंदिर में करीब साल भर पहले जवानों पर हमला करने वाले मुर्तुजा अब्बास और तारिक अतहर के पकड़े जाने के बाद जिहादी साहित्य में रुचि रखने वालों को चिन्हित किया जा रहा है. यह छापेमारी भी उसी क्रम में चल रही है. पड़ोसी जिले और नेपाल का सीमावर्ती इलाका इन साहित्य के जरिए संदेश देता है. महराजगंज और सिद्धार्थनगर में नेटवर्किंग पकड़ी जा चुकी है.

यह भी पढ़ें : एनआईए ने फतेहपुर से पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को उठाया, प्रतिबंधित संगठन सिमी से लिंक की आशंका

डॉ. अबरार का दिल्ली क्राइम कनेक्शन, एनआईए ने की कई घंटे तक पूछताछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.