गोरखपुर: कोविड-19 महामारी के बीच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर में भी 30 बेड का कोविड वार्ड बहुत जल्द शुरू हो जाएगा. सांसद रवि किशन ने एम्स में कोविड वार्ड बनाने और ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन को पत्र लिखने के साथ-साथ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से भी गुहार लगाई थी. अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एम्स में 30 बेड के कोविड वार्ड शुरू किए जाने पर अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है. एक सप्ताह के भीतर यहां कोविड-19 वार्ड का संचालन प्रारंभ होने की उम्मीद है.
वैक्सीनेशन काउंटर का हुआ उद्घाटन
18 से 45 वर्ष की उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए एम्स में शनिवार से एक काउंटर खोला गया है, जिसका उद्घाटन सांसद रवि किशन ने किया. इस दौरान अंदर की व्यवस्थाओं को देखकर उन्हें लगा कि यहां भी कोविड वार्ड होना चाहिए. महामारी के बीच छोटी-छोटी व्यवस्थाओं से भी लड़ा जा सकता है. इस मौके पर सांसद ने वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत के साथ ही एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर सुरेखा किशोर और बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार के साथ एम्स परिसर में सुविधाओं का जायजा लिया. इसके तत्काल बाद उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को एक पत्र लिखते हुए एम्स परिसर में कोविड वार्ड शुरू करने और ऑक्सीजन प्लांट लगाने पर विचार करने को कहा था. फिलहाल कोविड वार्ड शुरू करने की उनकी अपील मान ली गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि एम्स परिसर में बहुत जल्द ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया जाएगा. यह प्लांट मौजूदा समय में लोगों को ऑक्सीजन की आपूर्ति तो करेगा ही, भविष्य में भी एम्स की जरूरत को पूरा करने में सक्षम होगा.
पढ़ें: इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के कर्मचारी संक्रमितों को दे रहे घरेलू नुस्खे
प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का जताया आभार
रवि किशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी में कोरोना के मरीजों को राहत देने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एम्स में जो 30 बेड के वार्ड की संस्तुति प्रदान की है, उससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि 30 बेड के वार्ड के साथ यहां धीरे-धीरे बेडों की संख्या बढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा कि संसाधनों की उपलब्धता के साथ एम्स परिसर इस महामारी में अपना बड़ा योगदान दे सकता है.