ETV Bharat / state

गोरखपुर एम्स में शुक्रवार से संचालित होगा कोविड अस्पताल, CM YOGI ने किया दौरा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर एम्स का दौरा किया. इस दौरान कोविड के लिए बनाए जाने वाले अस्पताल की तैयारियों को परखा. एम्स के अधिकारियों ने सीएम को बताया कि 14 मई से कोविड-19 अस्पताल संचालित हो जाएगा.

author img

By

Published : May 10, 2021, 5:18 PM IST

गोरखपुर एम्स का सीएम ने किया दौरा.
गोरखपुर एम्स का सीएम ने किया दौरा.

गोरखपुरः कोविड-19 की महामारी को देखते हुए गोरखपुर एम्स में भी 14 मई से कोविड-19 का अस्पताल संचालित हो जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एम्स का दौरा किया और कोविड के लिए बनाए जाने वाले अस्पताल की तैयारियों को परखा. उन्होंने इस दौरान कहा कि इतनी बड़ी जगह के बाद भी एम्स के द्वारा अभी तक इस महामारी में कोविड का अस्पताल संचालित न करना कहीं से भी उचित नहीं. उन्होंने एम्स के अधिकारियों के साथ बैठक कर यहां 500 बेड के अस्पताल को संचालित करने की तैयारी करने को कहा. सीएम ने कहा जरूरी संसाधन सरकार देगी, लेकिन एम्स प्रबंधन अपनी तैयारियां जल्दी पूरी करें.

गोरखपुर एम्स.

पिछले साल भी हुआ था एम्स में कोविड अस्पताल खोलने का प्रयास

सीएम के दौरे में सांसद गोरखपुर रवि किशन शुक्ला और राज्य सभा सांसद जय प्रकाश निषाद और प्रशासन से जुड़े अधिकारी भी शामिल थे. जिनके साथ सीएम ने एम्स के अधिकारियों के साथ बैठक की और यह निर्णय हुआ कि आगामी शुक्रवार, 14 मई से परिसर में 35 बेड का कोविड अस्पताल शुरू हो जाएगा. देखा जाए तो एम्स में कोविड का एक अस्पताल पिछले साल-2020 में भी खोलने का प्रयास हुआ था. सीएम योगी ने खुद दौरा किया था, लेकिन एम्स प्रबंधन की लापरवाही से यह संभव नहीं हो पाया. इस बार सांसद रवि किशन ने इसके लिए आवाज बुलंद की. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से लेकर पीएमओ तक से इसकी मांग की. इसका नतीजा रहा कि सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके लिए न सिर्फ आदेश दिया, बल्कि जल्द-जल्द कोविड अस्पताल शुरू करने को कहा. सांसद रवि किशन ने कहा कि पीएम-सीएम का एम्स को लेकर जो सपना है. उसे पूरा कराया जाएगा. यहां के कुशल डॉक्टरों की टीम कोविड के मरीजों का इलाज करेगी.

गोरखपुर एम्स के अधिकारियों साथ सीएम योगी.
गोरखपुर एम्स के अधिकारियों साथ सीएम योगी.

200 बेड का कोविड अस्पताल एम्स में बनाएगी बोइंग कंपनी

सीएम योगी ने समीक्षा के दौरान एम्स प्रबंधन से कहा कि खुद के प्रयास से कोविड अस्पताल का संचालन शुरू करें. यहां विमान निर्माता कंपनी बोइंग भी 200 बेड का कोविड अस्पताल संचालित करेगा. उन्होंने मौके पर एम्स के नक्शे को देखने-समझने के बाद डीएम को निर्देश दिया कि विमानन कंपनी को अस्पताल खोलने में कोई दिक्कत न आए इसकी पूरी तैयारी और समीक्षा करके उन्हें बताएं. बोइंग कंपनी 200 बेड का आईसीयू युक्त अस्पताल बनाएगा. इस दौरान सीएम ने एम्स की तैयारियों पर नाराजगी भी व्यक्त की.

गोरखपुरः कोविड-19 की महामारी को देखते हुए गोरखपुर एम्स में भी 14 मई से कोविड-19 का अस्पताल संचालित हो जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एम्स का दौरा किया और कोविड के लिए बनाए जाने वाले अस्पताल की तैयारियों को परखा. उन्होंने इस दौरान कहा कि इतनी बड़ी जगह के बाद भी एम्स के द्वारा अभी तक इस महामारी में कोविड का अस्पताल संचालित न करना कहीं से भी उचित नहीं. उन्होंने एम्स के अधिकारियों के साथ बैठक कर यहां 500 बेड के अस्पताल को संचालित करने की तैयारी करने को कहा. सीएम ने कहा जरूरी संसाधन सरकार देगी, लेकिन एम्स प्रबंधन अपनी तैयारियां जल्दी पूरी करें.

गोरखपुर एम्स.

पिछले साल भी हुआ था एम्स में कोविड अस्पताल खोलने का प्रयास

सीएम के दौरे में सांसद गोरखपुर रवि किशन शुक्ला और राज्य सभा सांसद जय प्रकाश निषाद और प्रशासन से जुड़े अधिकारी भी शामिल थे. जिनके साथ सीएम ने एम्स के अधिकारियों के साथ बैठक की और यह निर्णय हुआ कि आगामी शुक्रवार, 14 मई से परिसर में 35 बेड का कोविड अस्पताल शुरू हो जाएगा. देखा जाए तो एम्स में कोविड का एक अस्पताल पिछले साल-2020 में भी खोलने का प्रयास हुआ था. सीएम योगी ने खुद दौरा किया था, लेकिन एम्स प्रबंधन की लापरवाही से यह संभव नहीं हो पाया. इस बार सांसद रवि किशन ने इसके लिए आवाज बुलंद की. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से लेकर पीएमओ तक से इसकी मांग की. इसका नतीजा रहा कि सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके लिए न सिर्फ आदेश दिया, बल्कि जल्द-जल्द कोविड अस्पताल शुरू करने को कहा. सांसद रवि किशन ने कहा कि पीएम-सीएम का एम्स को लेकर जो सपना है. उसे पूरा कराया जाएगा. यहां के कुशल डॉक्टरों की टीम कोविड के मरीजों का इलाज करेगी.

गोरखपुर एम्स के अधिकारियों साथ सीएम योगी.
गोरखपुर एम्स के अधिकारियों साथ सीएम योगी.

200 बेड का कोविड अस्पताल एम्स में बनाएगी बोइंग कंपनी

सीएम योगी ने समीक्षा के दौरान एम्स प्रबंधन से कहा कि खुद के प्रयास से कोविड अस्पताल का संचालन शुरू करें. यहां विमान निर्माता कंपनी बोइंग भी 200 बेड का कोविड अस्पताल संचालित करेगा. उन्होंने मौके पर एम्स के नक्शे को देखने-समझने के बाद डीएम को निर्देश दिया कि विमानन कंपनी को अस्पताल खोलने में कोई दिक्कत न आए इसकी पूरी तैयारी और समीक्षा करके उन्हें बताएं. बोइंग कंपनी 200 बेड का आईसीयू युक्त अस्पताल बनाएगा. इस दौरान सीएम ने एम्स की तैयारियों पर नाराजगी भी व्यक्त की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.