गोरखपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना गोरखपुर में भी रविवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी. दोपहर बाद एक-एक करके परिणाम सामने आ रहे थे. जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन और एसएसपी ने स्वयं शांतिपूर्वक मतगणना संपन्न कराने के लिए मोर्चा संभाल लिया था, ताकि कहीं पर कोई अप्रिय घटना न हो. मतगणना सोमवार रात 11:30 बजे कंप्लीट हुई.
उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के बाद सबसे अधिक मतदाता गोरखपुर में ही हैं. यहां लगभग 20 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. इसकी व्यवस्था के लिए प्रशासन ने फैन, लाइट की व्यवस्था के साथ-साथ मतगणना में आये हुए लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की.
गोरखपुर में लगभग 20 लाख लोगों ने मतदान किया है. सभी वोटों की गणना के लिए योजना बेहतर बनाई गई है. मतगणना रविवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी.
-के विजेंद्र पांडियन, जिलाधिकारी