ETV Bharat / state

गोरखपुर: कोरोना पॉजिटिव महिला ने चार बच्चों को दिया जन्म, तीन बच्चे स्वस्थ, एक वेंटिलेटर पर - चार बच्चों को दिया जन्म

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एक कोरोना पॉजिटिव महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया है. नवजात तीन बच्चे स्वस्थ हैं जबकि चौथे बच्चे की हालत नाजुक होने के बाद उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है.

corona infected woman gave birth to 4 child in gorakhpur
गोरखपुर में कोरोना पॉजिटिव महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया.
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 7:01 PM IST

गोरखपुर: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज से उम्मीद भरी खबर आई है. यहां एक कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया है, जिसमें 3 बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं. एक बच्चे की हालत नाजुक देख डॉक्टरों से उसे वेंटिलेटर पर रखा है. बाकी बच्चे डॉक्टरों की निगरानी में हैं. उनका सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है.

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों का ग्राफ बढ़ रहा है. गोरखपुर में भी कोरोना के मामलों में उछाल देखा जा रहा है. डीएम के विजयेंद्र पांडियन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज के कुलपति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इन सबके बीच बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज से उम्मीद भरी खबर आई है. यहां मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना पॉजिटिव महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया है.

देवरिया जिले के गौरीबाजार की रहने वाली साल की एक महिला मंगलवार को कोरोना के इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंची. प्रेग्नेंट महिला की हालत गंभीर देखते हुए ट्रॉमा सेंटर पर ड्यूटी कर रही महिला डॉक्टर्स ने उसका प्रसव कराना उचित समझा. डॉक्टरों ने महिला की एंटीजन किट से कोरोना जांच की. इसमें महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद फौरन गर्भवती महिला को पीएमएसएसवाई चिकित्सालय में शिफ्ट किया गया.

ये भी पढ़ें: कोरोना काल में 'भगवद्गीता' बनी लोगों का सहारा, धार्मिक पुस्तकों की बढ़ी डिमांड

गायनी और ऐनिस्थीसिया के डॉक्टर्स ने महिला की हालत नाजुक देखते हुए सिजेरियन प्रसव कराया. चार बच्चों के जन्म के बाद डॉक्टरों ने नवजातों का नमूना माइक्रोबायोलॉजी विभाग में जांच के लिए भेजा है.

एक महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया है. महिला और तीन बच्चे स्वस्थ हैं. नवजातों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए हैं. डॉक्टरों की टीम जच्चा-बच्चा की निगरानी कर रही है.

-गणेश कुमार, प्रिंसिपल, बीआरडी मेडिकल कॉलेज

गोरखपुर: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज से उम्मीद भरी खबर आई है. यहां एक कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया है, जिसमें 3 बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं. एक बच्चे की हालत नाजुक देख डॉक्टरों से उसे वेंटिलेटर पर रखा है. बाकी बच्चे डॉक्टरों की निगरानी में हैं. उनका सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है.

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों का ग्राफ बढ़ रहा है. गोरखपुर में भी कोरोना के मामलों में उछाल देखा जा रहा है. डीएम के विजयेंद्र पांडियन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज के कुलपति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इन सबके बीच बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज से उम्मीद भरी खबर आई है. यहां मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना पॉजिटिव महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया है.

देवरिया जिले के गौरीबाजार की रहने वाली साल की एक महिला मंगलवार को कोरोना के इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंची. प्रेग्नेंट महिला की हालत गंभीर देखते हुए ट्रॉमा सेंटर पर ड्यूटी कर रही महिला डॉक्टर्स ने उसका प्रसव कराना उचित समझा. डॉक्टरों ने महिला की एंटीजन किट से कोरोना जांच की. इसमें महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद फौरन गर्भवती महिला को पीएमएसएसवाई चिकित्सालय में शिफ्ट किया गया.

ये भी पढ़ें: कोरोना काल में 'भगवद्गीता' बनी लोगों का सहारा, धार्मिक पुस्तकों की बढ़ी डिमांड

गायनी और ऐनिस्थीसिया के डॉक्टर्स ने महिला की हालत नाजुक देखते हुए सिजेरियन प्रसव कराया. चार बच्चों के जन्म के बाद डॉक्टरों ने नवजातों का नमूना माइक्रोबायोलॉजी विभाग में जांच के लिए भेजा है.

एक महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया है. महिला और तीन बच्चे स्वस्थ हैं. नवजातों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए हैं. डॉक्टरों की टीम जच्चा-बच्चा की निगरानी कर रही है.

-गणेश कुमार, प्रिंसिपल, बीआरडी मेडिकल कॉलेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.