गोरखपुर: लॉकडाउन को लेकर पुलिस लोगों से सख्ती बरत रही है. शहर में स्कूटी से निकली कोरोना फाइटर्स लोगों को मास्क लगाने की हिदायत दे रही हैं. साथ ही घरों से बाहर न निकलने की अपील भी कर रही.
गली मोहल्लों में जाकर दे रहीं संदेश
शहर में खाकी वर्दी में हाथ में माइक और बेल्ट में स्पीकर लगाकर स्कूटी से महिला सिपाही गली मोहल्लों में जाकर लॉकडाउन का निरीक्षण कर रही हैं. महिला सिपाही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाने और मास्क लगाने के साथ सैनिटाइजर का प्रयोग करने का संदेश दे रहीं हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग बता रहीं महिला थानेदार
गली मोहल्लों में एक जगह इकट्ठा होने पर महिला थाने की इंस्पेक्टर अर्चना सिंह लोगों को फटकार भी लगा रही हैं. सड़क पर कोई बगैर हेलमेट का दिखाई दे रहा है, तो उसे समझाया जा रहा है.
आरोग्य सेतु ऐप के बारे में दी जानकारी
साथ ही लोगों को आरोग्य सेतु ऐप के बारे में भी बताया गया और डाउनलोड करने के लिए कहा गया. महिला थाने से निकली कोरोना फाइटर्स को देखकर लोग हैरत में पड़ जा रहे हैं, लेकिन गली-मोहल्ले तक पहुंचने का यह नायाब तरीका लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है.
स्कूटी की मदद से गली मोहल्लों तक पहुंचना आसान
महिला थाने के इंस्पेक्टर अर्चना सिंह बताती हैं कि चार पहिया गाड़ी से गली-मोहल्ले तक पहुंच नहीं हो पा रही थी. शिकायतें मिल रही थीं कि गली-मोहल्लों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का न तो पालन कर रहे हैं और न ही मास्क लगा रहे हैं. ऐसे में स्कूटी के जरिए महिला सिपाही गली मोहल्ले में जा रही और माइक से लोगों को जरूरी संदेश दे रही है.