ETV Bharat / state

हेल्थ सेंटर पर बेकार पड़ी कोरोना वैक्सीन, प्रिकॉशन डोज से लोगों का परहेज - दीवान बाजार हेल्थ पोस्ट

गोरखपुर जिले में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए प्रिकॉशन डोज को देने का अभियान तेज किया गया है, लेकिन फिर भी लोग आगे नहीं आ रहे हैं. साथ ही जिले के कुछ स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन का स्टॉक डंप पड़ा है.

etv bharat
प्रिकॉशन डोज
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 9:03 PM IST

गोरखपुरः जिले में 30 सितंबर तक करीब 28 लाख 64 हजार लोगों को प्रिकॉशन डोज लगनी है. इसमें अब तक करीब दो लाख से अधिक लोगों को यह खुराक दी जा चुकी है, लेकिन अभी भी जिला महिला अस्पताल, अर्बन हेल्थ पोस्ट और ग्रामीण सीएचसी और पीएचसी पर वैक्सीन का ज्यादा स्टाक डंप पड़ा है. इस बीच कोविड-19 की जांच भी प्रतिदिन चल रही है और दर्जन भर से ज्यादा की संख्या में लोग प्रती दिन पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. हालांकि किसी के साथ कोई अनहोनी नहीं घट रही.

लोग पूरी तरह से स्वस्थ हों, इसलिए प्रिकॉशन डोज को देने का अभियान तेज किया गया है, लेकिन फिर भी लोग आगे नहीं आ रहे. सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दुबे ने कहा है कि सभी से अपील है कि वह वैक्सीन बूथ तक आएं और जरूर वैक्सीन लगाएं. इससे सिर्फ अपनी ही नहीं दूसरों की भी सुरक्षा होगी. उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगाने के अभियान को नए सिरे से गति दी जाएगी.

पढ़ेंः सोनभद्र में फैल रहा कोरोना संक्रमण, सीएमओ ने की ये अपील

जिले के जिन स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन का स्टॉक डंप पड़ा है उसमें ग्रामीण क्षेत्र का बेलघाट स्वास्थ्य केंद्र है, जहां पर करीब 1,080 वायल वैक्सीन डंप हैं. ब्रह्मपुर में 1,660, डेरवा में 2,800, गोला में 1,820, पाली में 1,610,पिपराइच में 1,100, सहजनवा में 1,390, जिला महिला अस्पताल में 2,470, दीवान बाजार हेल्थ पोस्ट पर 1,030, मोहद्दीपुर में 950, शाहपुर में 1,400, बसंतपुर में 1,370 और बड़हलगंज पीएचसी पर 1,640 वैक्सीन वायल डंप है. समय के साथ इनकी खपत और सुरक्षा दोनों आवश्यक है तभी इस अभियान की सफलता होगी.

पढ़ेंः 6 हजार 352 आयुष्मान गोल्ड कार्ड हुए वितरित, लखनऊ में 4 हजार 766 रोगी पहुंचे पीएचसी

गोरखपुरः जिले में 30 सितंबर तक करीब 28 लाख 64 हजार लोगों को प्रिकॉशन डोज लगनी है. इसमें अब तक करीब दो लाख से अधिक लोगों को यह खुराक दी जा चुकी है, लेकिन अभी भी जिला महिला अस्पताल, अर्बन हेल्थ पोस्ट और ग्रामीण सीएचसी और पीएचसी पर वैक्सीन का ज्यादा स्टाक डंप पड़ा है. इस बीच कोविड-19 की जांच भी प्रतिदिन चल रही है और दर्जन भर से ज्यादा की संख्या में लोग प्रती दिन पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. हालांकि किसी के साथ कोई अनहोनी नहीं घट रही.

लोग पूरी तरह से स्वस्थ हों, इसलिए प्रिकॉशन डोज को देने का अभियान तेज किया गया है, लेकिन फिर भी लोग आगे नहीं आ रहे. सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दुबे ने कहा है कि सभी से अपील है कि वह वैक्सीन बूथ तक आएं और जरूर वैक्सीन लगाएं. इससे सिर्फ अपनी ही नहीं दूसरों की भी सुरक्षा होगी. उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगाने के अभियान को नए सिरे से गति दी जाएगी.

पढ़ेंः सोनभद्र में फैल रहा कोरोना संक्रमण, सीएमओ ने की ये अपील

जिले के जिन स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन का स्टॉक डंप पड़ा है उसमें ग्रामीण क्षेत्र का बेलघाट स्वास्थ्य केंद्र है, जहां पर करीब 1,080 वायल वैक्सीन डंप हैं. ब्रह्मपुर में 1,660, डेरवा में 2,800, गोला में 1,820, पाली में 1,610,पिपराइच में 1,100, सहजनवा में 1,390, जिला महिला अस्पताल में 2,470, दीवान बाजार हेल्थ पोस्ट पर 1,030, मोहद्दीपुर में 950, शाहपुर में 1,400, बसंतपुर में 1,370 और बड़हलगंज पीएचसी पर 1,640 वैक्सीन वायल डंप है. समय के साथ इनकी खपत और सुरक्षा दोनों आवश्यक है तभी इस अभियान की सफलता होगी.

पढ़ेंः 6 हजार 352 आयुष्मान गोल्ड कार्ड हुए वितरित, लखनऊ में 4 हजार 766 रोगी पहुंचे पीएचसी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.