ETV Bharat / state

गोरखपुर: कैंसर पीड़ित सिपाही की इलाज के दौरान मौत, पुलिस ने दी अंतिम विदाई

author img

By

Published : Sep 16, 2019, 7:50 AM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कैंसर पीड़ित सिपाही राजदीप शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई. राजदीप की मौत से पूरे परिवार में मातम का माहौल है. मृतक सिपाही की वर्तमान पोस्टिंग जिले के शाहपुर थाने में थी.

सिपाही का पार्थिव शरीर.

गोरखपुर: रविवार को कैंसर से पीड़ित सिपाही राजदीप शर्मा का इलाज के दौरान देहांत हो गया. मृतक सिपाही का अंतिम संस्कार शहर के राजघाट पर किया गया. इस दौरान पुलिस ने अपने साथी को अंतिम सलामी देकर नम आखों से विदा किया. दरअसल राजदीप शर्मा काफी लंबे समय से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से पीड़ित थे.

मामले की जानकारी देते एसपी ट्रैफिक.
एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने दी जानकारी

गोरखपुर: रविवार को कैंसर से पीड़ित सिपाही राजदीप शर्मा का इलाज के दौरान देहांत हो गया. मृतक सिपाही का अंतिम संस्कार शहर के राजघाट पर किया गया. इस दौरान पुलिस ने अपने साथी को अंतिम सलामी देकर नम आखों से विदा किया. दरअसल राजदीप शर्मा काफी लंबे समय से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से पीड़ित थे.

मामले की जानकारी देते एसपी ट्रैफिक.
एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने दी जानकारी
Intro:गोरखपुर में कैंसर पीड़ित सिपाही राजदीप शर्मा की आज इलाज के दौरान देहांत हुआ है। वहीं मृतक सिपाही की अंत्येष्टि शहर के राजघाट पर किया गया है। इस दौरान पुलिस ने अपने साथी को अंतिम सलामी देकर नमः आखो से विदा किया है। Body:मौके पर एसपी ट्रेफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया है कि मृतक सिपाही राजदीप शर्मा कैंसर की बीमारी से ग्रसित थे और इलाज के दौरान आज उनकी मौत हुई है। संकट की इस घड़ी में हम सभी मृतक सिपाही के परिवार के साथ हैं। गौरतलब है कि बिहार सिवान के मूल निवासी चन्द्रिका शर्मा विगत 15 वर्ष पूर्व शाहपुर के भेड़ियागढ़ में मकान बनवा कर परिवार के साथ रहते थे। जिनके तीन पुत्र शैलेन्द्र शर्मा, सन्दीप शर्मा व राजदीप शर्मा हैं। चन्द्रिका शर्मा रेलवे से रिटायर थे। जनवरी 2019 में मृत्यु हो गई है। बड़ा भाई शैलेश शर्मा अपने परिवार के साथ चार वर्षों से बशारतपुर के रामजानकी नगर में रहता है। सन्दीप शर्मा व मृतक राजदीप शर्मा का परिवार भेड़ियागढ़ वाले मकान में माँ के साथ रहते थे।Conclusion:मृतक राजदीप शर्मा की नियुक्ति वर्ष 2008 में कांस्टेबल पद पर हुई थी जिसकी वर्तमान पोस्टिंग शाहपुर थाने में थी। वर्ष 2015 में पादरी बाजार के विश्वकर्मापुरम में अजय शर्मा की पुत्री बन्दना शर्मा के साथ शादी हुई थी।
जिनसे अभी कोई संतान नही है। मृतक की पत्नी से सास व जेठानी से पटती नही थी। इसलिए मृतका की पत्नी अक्सर मायके में ही रहती थी। मृतक के चार माह पहले जांच में कैंसर होने पर मेदांता में भर्ती कराया गया। फिर वहां से एम्स लाया गया था।

बाइट..आदित्य प्रकाश वर्मा..एस पी ट्रैफिक

संजय कुमार ग्रामीण विधानसभा गोरखपुर उत्तर प्रदेश
मोब..7007924615
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.