ETV Bharat / state

छज्जे के विवाद में सिपाही व बीएसएफ जवान ने चलाई गोली, तीन गंभीर रूप से घायल

गोरखपुर में मकान के छज्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
खजनी थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Jul 24, 2022, 6:38 PM IST

गोरखपुरः जिले के खजनी थाना क्षेत्र में रविवार को मकान में बन रहे छज्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान एक पक्ष के सिपाही व बीएसफ के जवान ने दूसरे पक्ष पर जमकर गोलियां चलाईं. फायरिंग में दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हालत ज्यादा गंभीर होने पर डॉक्टरों ने घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

जमीन विवाद में हुई मारपीट और फायरिंग.

बता दें, कि खजनी थाना क्षेत्र के मऊधर मंगल गांव में शनिवार शाम बस्ती में तैनात सिपाही प्रमोद यादव, बीएसएफ जवान मुन्ना यादव छुट्टी लेकर अपने गांव पहुंचे. प्रमोद का मकान बनकर तैयार था, केवल छज्जे का विवाद था. दूसरा पक्ष पड़ोस में अपनी जमीन बताकर छज्जा निकालने से मना कर रहा था. इस संबंध में थाने में कई बार दोनों पक्षों में पंचायत हो चुकी थी.

वहीं, रविवार को सिपाही समेत परिवार के पांच लोगों ने छज्जे का निर्माण कार्य शुरु किया था. छज्जे का निर्माण होने पर दूसरे पक्ष के राजधारी यादव, राजनाथ यादव व सुलेमन यादव समेत कई लोग विरोध करने लगे. इतने में सिपाही प्रमोद यादव ने ताबड़तोड़ गोली चला दी. इससे राजधारी यादव के सीने, सुलेमन यादव के सिर व राजनाथ यादव के पैर में गोली लग गई और वे घायल हो गए.

पढ़ेंः युवक की बेरहमी से चाकू मारकर की हत्या, कुछ दिन पहले मां से हुआ था झगड़ा

पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि छज्जा निकालने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने गोली चला दी. इसमें दूसरे पक्ष के 3 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. गोली चलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है. बहुत ही जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि छज्जा निकालने वाले व्यक्ति की संपत्ति की जांच कराई जाएगी. घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति सामान्य है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुरः जिले के खजनी थाना क्षेत्र में रविवार को मकान में बन रहे छज्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान एक पक्ष के सिपाही व बीएसफ के जवान ने दूसरे पक्ष पर जमकर गोलियां चलाईं. फायरिंग में दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हालत ज्यादा गंभीर होने पर डॉक्टरों ने घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

जमीन विवाद में हुई मारपीट और फायरिंग.

बता दें, कि खजनी थाना क्षेत्र के मऊधर मंगल गांव में शनिवार शाम बस्ती में तैनात सिपाही प्रमोद यादव, बीएसएफ जवान मुन्ना यादव छुट्टी लेकर अपने गांव पहुंचे. प्रमोद का मकान बनकर तैयार था, केवल छज्जे का विवाद था. दूसरा पक्ष पड़ोस में अपनी जमीन बताकर छज्जा निकालने से मना कर रहा था. इस संबंध में थाने में कई बार दोनों पक्षों में पंचायत हो चुकी थी.

वहीं, रविवार को सिपाही समेत परिवार के पांच लोगों ने छज्जे का निर्माण कार्य शुरु किया था. छज्जे का निर्माण होने पर दूसरे पक्ष के राजधारी यादव, राजनाथ यादव व सुलेमन यादव समेत कई लोग विरोध करने लगे. इतने में सिपाही प्रमोद यादव ने ताबड़तोड़ गोली चला दी. इससे राजधारी यादव के सीने, सुलेमन यादव के सिर व राजनाथ यादव के पैर में गोली लग गई और वे घायल हो गए.

पढ़ेंः युवक की बेरहमी से चाकू मारकर की हत्या, कुछ दिन पहले मां से हुआ था झगड़ा

पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि छज्जा निकालने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने गोली चला दी. इसमें दूसरे पक्ष के 3 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. गोली चलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है. बहुत ही जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि छज्जा निकालने वाले व्यक्ति की संपत्ति की जांच कराई जाएगी. घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति सामान्य है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.