गोरखपुर: जिले में रूटीन जांच के तहत सहजनवा थाने पर पहुंचे सीओ कैम्पियरगंज दिनेश कुमार सिंह को निरीक्षण के दौरान कई खामियां मिली, जिसमें शस्त्रों के सही ढ़ंग से रखरखाव न होने के कारण उसमे जंग लगने से वो जाम हो गए थे. जिस पर सीओ ने कड़ी नाराजगी जताई. साथ ही उन्होंने आगन्तुक रजिस्टर में मोबाइल नंबर दर्ज करने की बात कही.
सीओ ने निरीक्षण कर जताई नाराजगी-
- सहजनवा थाने पर पहुंचे सीओ कैम्पियरगंज दिनेश कुमार सिंह ने थाने का निरीक्षण किया.
- उन्होंने मेस के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की हिदायद दी.
- उन्होंने शिकायत रजिस्टर में शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर अंकित करने का भी निर्देश दिया.
- शस्त्रों के निरीक्षण के दौरान उन्हें कई शस्त्र ऐसे मिले, जिनमें रखरखाव के अभाव में जंग लग गई थी.
- जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए समय-समय पर साफ-सफाई के निर्देश दिए.
- सीओ ने पुरानी राइफलों को बदलकर इंसास राइफल मंगाने की बात कही.
- उन्होंने सिपाहियों के रहने वाले बैरक और आवास का भी निरीक्षण किया, जहां विशेष तौर पर साफ-सफाई की हिदायद दी.