गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रदेश के 75 जिलों के 3 लाख 42 हजार 322 लाभार्थियों को सौगात देंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इन लाभार्थियों के खातों में 2409 करोड़ रुपये की धनराशि ट्रांसफर की जाएगी.
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे थे और कई कार्यक्रमों में शिरकत की. वहीं आज एनेक्सी भवन सभागार में वह प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन धनराशि ट्रांसफर करेंगे. इसमें प्रदेश के सभी जिलों के 3 लाख 42 हजार 322 लाभार्थियों के खाते में 2409 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. इस कार्यक्रम में नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन और राज्य मंत्री महेश गुप्ता भी मौजूद रहेंगे.
2200 लाभार्थियों को मिलेगी पहली और दूसरी किस्त
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में योजना के तहत 2200 लाभार्थियों को धनराशि मिलेगी. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 1600 लाभार्थियों को योजना की अंतिम किस्त के रूप में 50-50 हजार रुपए और 600 लाभार्थियों को योजना की दूसरी किस्त के रूप में 1.50-1.50 लाख रुपए मिलेंगे. वहीं प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को आवास बनाने के लिए 2.50 लाख रुपये मिलते हैं. इसमें पहली किस्त के रूप में 50 हजार, दूसरी किस्त में 1.50 लाख और तीसरी किस्त में 50 हजार रुपये मिलते हैं. इसमें एनेक्सी भवन सभागार में होने वाले कार्यक्रम में प्रथम और द्वितीय किस्त के 150 लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया जाएगा. यहां इन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों योजना का प्रमाण पत्र दिलाया जाएगा. माना जा रहा है कि सीएम योगी इसी दिन कुशीनगर में आयोजित राम कथा वाचक मोरारी बापू के कार्यक्रम में भी शिरकत करने जा सकते हैं.