ETV Bharat / state

राप्ती नदी पर बने रामघाट और राजघाट का लोकार्पण करेंगे सीएम योगी

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को गोरखपुर दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वह वहां राप्ती नदी पर बने रामघाट और राजघाट का लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह भी इस समारोह में शामिल होंगे.

राप्ती नदी पर बने रामघाट और राजघाट का आज लोकार्पण करेंगे सीएम योगी
राप्ती नदी पर बने रामघाट और राजघाट का आज लोकार्पण करेंगे सीएम योगी
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 10:26 AM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले को 60.65 करोड़ की विकास परियोजनाओं का तोहफा देंगे. वह सोमवार को गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वह राप्ती नदी के तट पर बनाए गए राजघाट और रामघाट का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही राजघाट पर अंत्येष्टि स्थल और प्रदूषण मुक्त लकड़ी और गैस आधारित शवदाह संयंत्र का भी लोकार्पण करेंगे.

सीएम इस दौरान राजघाट और रामघाट को जाने के लिए हावर्ड बंधे से बनाई जाने वाली सीसी सड़क और नाली निर्माण का भी शिलान्यास करेंगे. इस कार्यक्रम के पूर्ण होने का समय शाम 5:00 बजे का होगा, जिस दौरान राजघाट पर 1 लाख 11हजार 111 दिए भी जलाये जाएंगे,जिसमें मुख्यमंत्री दीप प्रज्वलित करेंगे. घाटों को जगमग करने की जिम्मेदारी संस्कार भारती को दी गई है.

सीएम कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुख्यमंत्री के यहां शाम 5:00 बजे पहुंचने की उम्मीद है. राजघाट पहुंचने के बाद वह 26 वीं वाहिनी पीएसी के स्ट्रीमर पर सवार होकर नदी के दूसरे छोर पर स्थित रामघाट पहुंचेंगे और उसका निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान वहां गोताखोरों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी. इस दौरान एक सभा भी होगी, जिसे मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे. इसके पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में बसंत उत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह भी इस समारोह में शामिल होंगे.

सीएम योगी के गोरखपुर दौरे का कार्यक्रम

  • मुख्यमंत्री के जारी प्रोटोकॉल के अनुसार योगी आदित्यनाथ दिन के 12:00 बजे दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचेंगे.
  • लखनऊ से हेलीकॉप्टर से चलकर वह एमपी पॉलिटेक्निक के मैदान में उतरेंगे., जहां से सीधे गोरखनाथ मंदिर के लिए पहुंचेंगे.
  • दिग्विजय नाथ स्मृति भवन में बसंत पंचमी के कार्यक्रम में वह तीन शामिल होंगे.
  • शाम 5:00 बजे राप्ती नदी के तट पर पहुंचेंगे, जहां राम घाट, राजघाट के लोकार्पण के साथ राप्ती नदी के पुल तक बनने वाले नाले का भी शिलान्यास करेंगे.
  • मुख्यमंत्री 6:30 बजे के करीब कार्यक्रम स्थल से गोरखनाथ मंदिर के लिए रवाना हो जाएंगे.
  • बुधवार का प्रोटोकाल जारी नहीं हुआ है, लेकिन इस दौरान वह सुबह में जनता दर्शन में शामिल होंगे.

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले को 60.65 करोड़ की विकास परियोजनाओं का तोहफा देंगे. वह सोमवार को गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वह राप्ती नदी के तट पर बनाए गए राजघाट और रामघाट का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही राजघाट पर अंत्येष्टि स्थल और प्रदूषण मुक्त लकड़ी और गैस आधारित शवदाह संयंत्र का भी लोकार्पण करेंगे.

सीएम इस दौरान राजघाट और रामघाट को जाने के लिए हावर्ड बंधे से बनाई जाने वाली सीसी सड़क और नाली निर्माण का भी शिलान्यास करेंगे. इस कार्यक्रम के पूर्ण होने का समय शाम 5:00 बजे का होगा, जिस दौरान राजघाट पर 1 लाख 11हजार 111 दिए भी जलाये जाएंगे,जिसमें मुख्यमंत्री दीप प्रज्वलित करेंगे. घाटों को जगमग करने की जिम्मेदारी संस्कार भारती को दी गई है.

सीएम कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुख्यमंत्री के यहां शाम 5:00 बजे पहुंचने की उम्मीद है. राजघाट पहुंचने के बाद वह 26 वीं वाहिनी पीएसी के स्ट्रीमर पर सवार होकर नदी के दूसरे छोर पर स्थित रामघाट पहुंचेंगे और उसका निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान वहां गोताखोरों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी. इस दौरान एक सभा भी होगी, जिसे मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे. इसके पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में बसंत उत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह भी इस समारोह में शामिल होंगे.

सीएम योगी के गोरखपुर दौरे का कार्यक्रम

  • मुख्यमंत्री के जारी प्रोटोकॉल के अनुसार योगी आदित्यनाथ दिन के 12:00 बजे दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचेंगे.
  • लखनऊ से हेलीकॉप्टर से चलकर वह एमपी पॉलिटेक्निक के मैदान में उतरेंगे., जहां से सीधे गोरखनाथ मंदिर के लिए पहुंचेंगे.
  • दिग्विजय नाथ स्मृति भवन में बसंत पंचमी के कार्यक्रम में वह तीन शामिल होंगे.
  • शाम 5:00 बजे राप्ती नदी के तट पर पहुंचेंगे, जहां राम घाट, राजघाट के लोकार्पण के साथ राप्ती नदी के पुल तक बनने वाले नाले का भी शिलान्यास करेंगे.
  • मुख्यमंत्री 6:30 बजे के करीब कार्यक्रम स्थल से गोरखनाथ मंदिर के लिए रवाना हो जाएंगे.
  • बुधवार का प्रोटोकाल जारी नहीं हुआ है, लेकिन इस दौरान वह सुबह में जनता दर्शन में शामिल होंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.