गोरखपुर : सीएम योगी और केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह शनिवार को पीपीगंज में 1 करोड़ 44 लाख की लागत से बने महायोगी गुरु गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण करने पहुंचे. लोकार्पण के बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने विंग कमांडर अभिनंदन की सकुशल वापसी पर सरकार को बधाई भी दी.
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी पर कहा कि यह नया भारत है, नए भारत का शौर्य और पराक्रम पूरी दुनिया में बोल रहा है. भारत की धरती पर विंग कमांडर अभिनंदन का स्वागत और अभिनंदन पूरा देश कर रहा है. भारत में मजबूत दृढ़ इच्छाशक्ति वाली सरकार आज काम कर रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब इच्छा शक्ति की मजबूत सरकार होती है, तो आपने देखा होगा कि कैसे आतंकी कैंपों को नष्ट करने के साथ ही अपने सैनिक सुरक्षित वापस भी आ जाते हैं. वास्तव में नामुमकिन काम को मुमकिन बनाने का नाम ही मोदी है. मोदी के नेतृत्व की सरकार ने सब करके दिखाया है. हम लोग मोदी का अभिनंदन करते हैं. विंग कमांडर अभिनंदन का भी वंदन करते हैं. उन्होंने अपने शौर्य और पराक्रम से पाकिस्तान में घुसकर आतंकवाद को नष्ट किया, जो पूरे देश और आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादाई है.