गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गोरखनाथ चिकित्सालय परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर का उदघाटन करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित इस शिविर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9:30 बजे सरस्वती विद्या मंदिर आर्य नगर में नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें:- सीएम योगी ने बाराबंकी को दी कई परियोजनाओं की सौगात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महंत दिग्विजय नाथ की पुण्यतिथि समारोह में बतौर अध्यक्ष भी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती भी शिरकत करेंगी. गोरखनाथ मंदिर के ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और महंत अवैद्यनाथ का पुण्यतिथि समारोह पिछले 11 सितंबर से गोरखनाथ मंदिर परिसर में चल रहा है. जिसमें देश के कोने कोने से संत, महंत और शंकराचार्य भाग ले रहे हैं. इस कार्यक्रम का समापन बुधवार को होना है. कार्यक्रम के अंतिम दिन केंद्र सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शिरकत करेंगे और कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.