ETV Bharat / state

CM Yogi टिफिन लेकर पहुंचे मंच पर, वहीं मेज पर खोला और भोजन किया - मोदी सरकार के नौ साल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक अलग अंदाज में नजर आए. वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक में सीएम योगी टिफिन लेकर पहुंचे और मंच से अपना संबोधन खत्म करके वहीं पर टिफिन खोलकर भोजन किया. आईए जानते हैं उनके ऐसा करने की वजह क्या थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 4, 2023, 4:39 PM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर में एक अलग अंदाज में नजर आए. मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक में सीएम योगी अपने हाथ में एक टिफिन भी लेकर पहुंचे. सिर्फ टिफिन लेकर ही नहीं पहुंचे बल्कि उसे मंच पर बैठते समय अपने सामने रखे रहे. फिर जब उनका संबोधन समाप्त हुआ तो उन्होंने मंच पर ही टिफिन खोला और भोजन करना शुरू कर दिया.

दरअसल, ये भाजपा के अभियान का हिस्सा था, जिसमें सभी लोगों को अपने साथ टिफिन लेकर आना था और बैठक के बाद सहभोज करना था. इसका नाम "टिफिन सहभोज कार्यक्रम" दिया गया था. इसमें सामान्य कार्यकर्ता की ही तरह सीएम योगी पहुंचे. वह खुद अपना टिफिन लेकर आए थे. सिविल लाइंस स्थित एक अतिथि भवन में सीएम योगी ने शहर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में टिफिन पर चर्चा की. बैठक में संबोधन समाप्त होने के बाद उन्होंने खुद टिफिन बॉक्स खोलकर कार्यकर्ताओं के साथ सहभोज कर उन्हें आह्लादित कर दिया.

upसीएम योगी के साथ बैठक में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने अपने टिफिन से भोजन किया
सीएम योगी के साथ बैठक में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने अपने टिफिन से भोजन किया

मोदी सरकार के नौ वर्ष के सफल कार्यकाल के उपलक्ष्य में वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक के आखिरी दौर में टिफिन सहभोज का आयोजन पहले से तय था. कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करने के बाद सहभोज शुरू हुआ तो मुख्यमंत्री भी अपनी कुर्सी पर टिफिन खोलकर बैठ गए. मुख्यमंत्री के साथ सांसद रविकिशन शुक्ल, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, नीलम सोनकर, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, विधायक विपिन सिंह समेत अन्य सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी कुर्सियों पर बैठकर टिफिन सहभोज किया.

इस दौरान योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्ष के सफलतम कार्यकाल में, भारत की धमक पूरे विश्व में जमी है. यह देशहित में पीएम मोदी के विजनरी नेतृत्व और अथक परिश्रम का प्रतिफल है. आज संकट के समय में दुनिया भारत और पीएम मोदी के प्रति ही आशा भरी निगाहों से देखती है. जब हम अपनी बात व उपलब्धियों को स्वयं बताते हैं तो, इसका उतना महत्व नहीं होता पर, जब दुनिया हमारी उपलब्धियों को मानती है और सम्मान देती है तो यह वास्तविक सम्मान होता है. 2014 के पहले के हालात क्या थे, वैश्विक मंच पर भारत की क्या स्थिति थी, इसे सभी जानते हैं. उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में क्या सकारात्मक बदलाव आया है, यह भी देश ही नहीं पूरी दुनिया देख रही है.

ये भी पढ़ेंः वाराणसी में स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती बोले- काशी सहित पूरे देश के मंदिरों में ड्रेस कोड जरूरी

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर में एक अलग अंदाज में नजर आए. मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक में सीएम योगी अपने हाथ में एक टिफिन भी लेकर पहुंचे. सिर्फ टिफिन लेकर ही नहीं पहुंचे बल्कि उसे मंच पर बैठते समय अपने सामने रखे रहे. फिर जब उनका संबोधन समाप्त हुआ तो उन्होंने मंच पर ही टिफिन खोला और भोजन करना शुरू कर दिया.

दरअसल, ये भाजपा के अभियान का हिस्सा था, जिसमें सभी लोगों को अपने साथ टिफिन लेकर आना था और बैठक के बाद सहभोज करना था. इसका नाम "टिफिन सहभोज कार्यक्रम" दिया गया था. इसमें सामान्य कार्यकर्ता की ही तरह सीएम योगी पहुंचे. वह खुद अपना टिफिन लेकर आए थे. सिविल लाइंस स्थित एक अतिथि भवन में सीएम योगी ने शहर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में टिफिन पर चर्चा की. बैठक में संबोधन समाप्त होने के बाद उन्होंने खुद टिफिन बॉक्स खोलकर कार्यकर्ताओं के साथ सहभोज कर उन्हें आह्लादित कर दिया.

upसीएम योगी के साथ बैठक में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने अपने टिफिन से भोजन किया
सीएम योगी के साथ बैठक में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने अपने टिफिन से भोजन किया

मोदी सरकार के नौ वर्ष के सफल कार्यकाल के उपलक्ष्य में वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक के आखिरी दौर में टिफिन सहभोज का आयोजन पहले से तय था. कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करने के बाद सहभोज शुरू हुआ तो मुख्यमंत्री भी अपनी कुर्सी पर टिफिन खोलकर बैठ गए. मुख्यमंत्री के साथ सांसद रविकिशन शुक्ल, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, नीलम सोनकर, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, विधायक विपिन सिंह समेत अन्य सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी कुर्सियों पर बैठकर टिफिन सहभोज किया.

इस दौरान योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्ष के सफलतम कार्यकाल में, भारत की धमक पूरे विश्व में जमी है. यह देशहित में पीएम मोदी के विजनरी नेतृत्व और अथक परिश्रम का प्रतिफल है. आज संकट के समय में दुनिया भारत और पीएम मोदी के प्रति ही आशा भरी निगाहों से देखती है. जब हम अपनी बात व उपलब्धियों को स्वयं बताते हैं तो, इसका उतना महत्व नहीं होता पर, जब दुनिया हमारी उपलब्धियों को मानती है और सम्मान देती है तो यह वास्तविक सम्मान होता है. 2014 के पहले के हालात क्या थे, वैश्विक मंच पर भारत की क्या स्थिति थी, इसे सभी जानते हैं. उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में क्या सकारात्मक बदलाव आया है, यह भी देश ही नहीं पूरी दुनिया देख रही है.

ये भी पढ़ेंः वाराणसी में स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती बोले- काशी सहित पूरे देश के मंदिरों में ड्रेस कोड जरूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.