गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ ने चार मंडलों की रबी गोष्ठी को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि प्रदेश में उपलब्ध प्रचुर मात्रा में उर्वरा भूमि और जल संसाधन का उपयोगकर किसान रिकॉर्ड उत्पादन कर सकते हैं. ऐसा मौजूदा समय के वातावरण को देखने और बढ़ते उत्पादन के आधार पर कहा जा सकता है. सीएम योगी ने कहा कि पूरे देश की 12% कृषि योग्य भूमि उत्तर प्रदेश में है जबकि उत्पादन अकेले उत्तर प्रदेश पूरे देश का 20% करता है. ऐसे में समय के साथ किसान अगर वैज्ञानिक और तकनीकी आधार पर खेती करें और अपने अनुभव के साथ, वैज्ञानिकों की सोच और तकनीक को शामिल करें तो निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश हर तरह की फसलों के उत्पादन में रिकॉर्ड बनाएगा.
सीएम सोमवार को गोरखपुर में 4 मंडलों की आयोजित मंडलीय रबी गोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. शहर के दिग्विजय नाथ पार्क(Digvijay Nath Park) में आयोजित हुई इस गोष्ठी में गोरखपुर, बस्ती, फैजाबाद और देवीपाटन मंडल के अग्रणी किसान शामिल हुए. सीएम ने कहा कि लगातार उत्तर प्रदेश खेती किसानी और उत्पादन में देश स्तर पर नई भूमिका पेश कर रहा है.
इस मौके पर वह बोले कि प्रदेश से लेकर केंद्र की सरकार भी किसानों के हित के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही हैं. खुद प्रधानमंत्री ने फसल बीमा, पीएम किसान सम्मान निधि के साथ सोलर ऊर्जा पर आधारित पंप का किसानों के बीच वितरण करने पर जोर दिया है. इसके अलावा उन्होंने गन्ना किसानों के हित की बात भी मंच से की. उन्होंने कहा कि गन्ना का क्षेत्रफल बढ़े, गन्ना किसानों की भी आर्थिक समृद्धि आए इसलिए बंद चीनी मिलों के अलावा नई चीनी मिलों को भी स्थापित कर चलाने का कार्य किया जा रहा है. अधिकतम गन्ना मूल्य भुगतान भी उनकी सरकार में हुआ है.
कार्यक्रम को विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भी संबोधित किया. उन्होने कहा कि पिछले सरकारों में जहां 2017 तक मात्र 17 सौ करोड़ तक गन्ना किसानों का भुगतान होता था वहीं योगी सरकार में 24 से 25 सौ करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है. उन्होंने किसानों को वैज्ञानिको के सुझाव को अपनाने की सलाह दी. कृषि मंत्री ने गोरखपुर से भाजपा के सांसद व फिल्म स्टार रवि किशन को मोटे अनाजों के लिए कृषि विभाग का ब्रांड एंबेसडर(Brand Ambassador of Agriculture Department) बनने का आमंत्रण भी दिया.
पढ़ेंः Mainpuri By-Election 2022, सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने नामांकन कराया