ETV Bharat / state

CM Yogi ने जयंती पर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन, कही ये बात

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जंयती के मौके पर महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) को नमन किया. इस मौके पर उन्होंने खास बातें कहीं चलिए जानते हैं इनके बारे में.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 2, 2023, 11:58 AM IST

सीएम योगी ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन.

गोरखपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सोमवार को नमन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता और पूर्व प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व और राष्ट्रहित में उनके अविस्मरणीय योगदान को याद करते हुए कृतज्ञता व्यक्त की.

Etv bharat
लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाने पहुंचे सीएम योगी.

बापू के सत्य व अहिंसा के संदेश का स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अहिंसा लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है. गोरखपुर के टाउनहॉल स्थित बापू की प्रतिमा पर रामधुन के बीच योगी ने माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर सीएम योगी ने शास्त्री चौक पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया. बापू की जयंती पर मुख्यमंत्री गोलघर के गांधी आश्रम भी पहुंचे और चरखा चलाकर उन्हें याद किया. सीएम ने गांधी आश्रम में सूत कातने की विधि जानी और खादी के वस्त्र भी खरीदे.

गांधी आश्रम में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अहिंसा लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में पूरी दुनिया इसे देख चुकी है. उन्होंने कहा कि पूरा देश आजादी के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को 154वीं जयंती पर नमन कर रहा है. बापू ने पूरी दुनिया को सत्य व अहिंसा का मार्ग दिखाकर यह संदेश दिया कि लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन करते हुए दुनिया की बड़ी से बड़ी ताकत को झुकाया जा सकता है.

महात्मा गांधी ने स्वदेशी, सत्य व अहिंसा का पालन करते हुए उन अंग्रेजों को देश छोड़ने को मजबूर कर दिया, जिनके बारे में कहा जाता था कि उनके शासन में सूर्य अस्त नहीं होता था. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों व निकायों में स्वच्छांजलि का कार्यक्रम चल रहा है. स्वदेशी, स्वावलंबन, सत्य व अहिंसा का जो मार्ग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने दिखाया था, उसके साथ ही उनके लिए स्वच्छता का अभियान भी बहुत महत्वपूर्ण था. स्वच्छांजलि का कार्यक्रम बापू के इसी अभियान से प्रेरित है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी नमन किया. उन्होंने कहा कि जय जवान-जय किसान का उद्घोष कर सुरक्षा के साथ आत्मनिर्भरता के प्रति आह्वान करने वाले शास्त्री जी बापू के परम अनुयायी भी थे. आज देश व समाज में उनके योगदान को नमन करने का भी अवसर है.


इस अवसर पर सांसद रविकिशन शुक्ल, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ल, एमएलसी डॉ धमेंद्र सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः World Tourism Day: यूपी आध्यात्मिक पर्यटन का केंद्र, 1 साल में 30 करोड़ पर्यटकों का हुआ आगमनः सीएम योगी

ये भी पढ़ेंः सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- शोध के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएं तकनीकी विश्वविद्यालय, पुराना तरीका छोड़ें

सीएम योगी ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन.

गोरखपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सोमवार को नमन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता और पूर्व प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व और राष्ट्रहित में उनके अविस्मरणीय योगदान को याद करते हुए कृतज्ञता व्यक्त की.

Etv bharat
लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाने पहुंचे सीएम योगी.

बापू के सत्य व अहिंसा के संदेश का स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अहिंसा लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है. गोरखपुर के टाउनहॉल स्थित बापू की प्रतिमा पर रामधुन के बीच योगी ने माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर सीएम योगी ने शास्त्री चौक पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया. बापू की जयंती पर मुख्यमंत्री गोलघर के गांधी आश्रम भी पहुंचे और चरखा चलाकर उन्हें याद किया. सीएम ने गांधी आश्रम में सूत कातने की विधि जानी और खादी के वस्त्र भी खरीदे.

गांधी आश्रम में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अहिंसा लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में पूरी दुनिया इसे देख चुकी है. उन्होंने कहा कि पूरा देश आजादी के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को 154वीं जयंती पर नमन कर रहा है. बापू ने पूरी दुनिया को सत्य व अहिंसा का मार्ग दिखाकर यह संदेश दिया कि लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन करते हुए दुनिया की बड़ी से बड़ी ताकत को झुकाया जा सकता है.

महात्मा गांधी ने स्वदेशी, सत्य व अहिंसा का पालन करते हुए उन अंग्रेजों को देश छोड़ने को मजबूर कर दिया, जिनके बारे में कहा जाता था कि उनके शासन में सूर्य अस्त नहीं होता था. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों व निकायों में स्वच्छांजलि का कार्यक्रम चल रहा है. स्वदेशी, स्वावलंबन, सत्य व अहिंसा का जो मार्ग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने दिखाया था, उसके साथ ही उनके लिए स्वच्छता का अभियान भी बहुत महत्वपूर्ण था. स्वच्छांजलि का कार्यक्रम बापू के इसी अभियान से प्रेरित है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी नमन किया. उन्होंने कहा कि जय जवान-जय किसान का उद्घोष कर सुरक्षा के साथ आत्मनिर्भरता के प्रति आह्वान करने वाले शास्त्री जी बापू के परम अनुयायी भी थे. आज देश व समाज में उनके योगदान को नमन करने का भी अवसर है.


इस अवसर पर सांसद रविकिशन शुक्ल, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ल, एमएलसी डॉ धमेंद्र सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः World Tourism Day: यूपी आध्यात्मिक पर्यटन का केंद्र, 1 साल में 30 करोड़ पर्यटकों का हुआ आगमनः सीएम योगी

ये भी पढ़ेंः सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- शोध के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएं तकनीकी विश्वविद्यालय, पुराना तरीका छोड़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.