गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंच रहे हैं. इस दौरान वह गोरखनाथ मंदिर में नाग पंचमी के अवसर पर आयोजित होने वाली और वर्षों से चली आ रही परंपरा कुश्ती के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर विजेता पहलवानों को सम्मानित करेंगे. हालांकि उनके आगमन का कोई अधिकारी प्रोटोकॉल जारी नहीं हुआ है. वहीं गोरखपुर में देर रात से भारी बारिश भी हो रही है, लेकिन कार्यक्रमों की तैयारी और सीएम के आगमन के मद्देनजर प्रशासनिक व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई हैं. इस दो दिवसीय दौरे में करीब 125 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी सीएम के द्वारा किया जाना है.
गोरखनाथ मंदिर में नागपंचमी के अवसर पर परंपरागत रूप से आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को हुआ. जहां पहले दिन कुल 75 जोड़ कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ. तीन अलग-अलग भार वर्ग में गोरखपुर केशरी, गोरखपुर कुमार और गोरखपुर अभिमन्यु के लिए मंदिर प्रांगण मे पहलवानों ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर महापौर सीताराम जायसवाल, विशिष्ट अतिथि गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ रहे. आज सायंकाल 4:00 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गोरखपुर केसरी, गोरखपुर कुमार और अभिमन्यु के विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया जाएगा. माना जा रहा है सीएम योगी शाम 4 बजे प्रतियोगिता में शामिल होंगे.
125 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की मिलेगी सौगात
दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों 3 अगस्त को गोरखपुर को 125 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात भी मिलेगी. वह बुधवार को एमएमएमयूटी में आयोजित वृहद रोजगार मेले में युवाओं का मार्गदर्शन करने के बाद दोपहर 12 बजे से नगर निगम गोरखपुर की 125 करोड़ रुपये की लागत वाली 86 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. यह कार्यक्रम योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में होगा. इस दौरान वह नगर नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंड़ी दिखा रवाना करेंगे. दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग की ओर से यहां दिव्यांगों को सीएम योगी आदित्यनाथ ट्राइसाइकिल का वितरण भी करेंगे. साथ ही उनके हाथों केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित होने का अवसर मिलेगा.
इसे भी पढे़ं - नहीं होने देंगे किसानों का नुकसान, अलर्ट मोड में रहें सभी विभाग : मुख्यमंत्री योगी