ETV Bharat / state

गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज का सीएम योगी ने किया निरीक्षण

author img

By

Published : Aug 12, 2020, 4:18 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में मंगलवार को सीएम योगी अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में किया. वहीं बुधवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन 500 बेड के बाल रूप संस्थान का निरीक्षण किया.

etv bharat
सीएम योगी ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण.

गोरखपुर: मंगलवार को जिले में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में किया. उन्होंने बुधवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन 500 बेड के बाल रूप संस्थान का निरीक्षण किया. मौके पर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. कोविड-19 की रोकथाम के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में L-2 और L-3 में 300 बेड के निर्माणाधीन वार्ड के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की और उसे जल्द से जल्द क्रियाशील करने के निर्देश दिए.

सीएम योगी ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण.

बीआरडी मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण
पूर्वांचल में अभिशाप बनी इंसेफ्लाइटिस जैसी भयावह बीमारी पर पूरी तरह से रोकथाम के लिए लगातार योगी सरकार कार्य कर रही है. वहीं अब इस बीमारी से संक्रमितों और मौतों की संख्या में भी काफी कमी आई है. बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्माणाधीन 500 बेड के बाल रोग संस्थान का गहनता से निरीक्षण किया. वहीं इसे जल्द से जल्द जनता को सौंपने का निर्देश दिया. मौजूद स्वास्थ्य एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ कोविड-19 की रोकथाम की समीक्षा के दौरान सीएम ने L-2 और L-3 के बेड की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया.

L-2 और L-3 के 300 बेड होंगे स्थापित
आपको बता दें कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बाल रोग संस्थान में L-2 और L-3 के 300 बेड को कोविड-19 अस्पताल के रूप में स्थापित किया जा रहा है. बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसका ध्यान रखा जा रहा है. पहले 100 बेड से शुरूआत होगी, फिर 200 बेड बढ़ाए जाएंगे. वहीं देवरिया कुशीनगर और महाराजगंज में L-2 और L-3 के 50 से लेकर 100 बेड बढ़ाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

व्यापारियों ने सीएम योगी से की मुलाकात
कोरोना की वजह से चौपट हो रहे व्यापार को संभालने और सिर्फ संक्रमित एरिया में ही लॉक डाउन करने की व्यापारियों ने सीएम से मांग की है. अपनी मांग को लेकर बुधवार को गोरखपुर व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल सीएम योगी आदित्यनाथ से गोरखनाथ मंदिर में मिला. प्रतिनिधि मंडल में यूपी उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के उपाध्यक्ष प्रमोद टेकरीवाल, यूपी उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय मंत्री सत्य प्रकाश सिंह मुन्ना, गोरखपुर युवा उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष सक्सेना शामिल थे. इन्होंने सीएम को बताया कि गोरखपुर के चार थाना क्षेत्रों में महीने भर से लॉक डाउन किया गया है. इससे इस क्षेत्र के व्यापारियों का व्यापार चौपट हो रहा है, तो स्थानीय लोग भी बेहद परेशान हो रहे हैं.

सीएम ने व्यापारियों को राम मंदिर पर जारी डाक टिकट भेंट किया
मुख्यमंत्री ने भी व्यापारी नेताओं को अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर पर जारी डाक टिकट आशीर्वाद स्वरूप भेंट किया. प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि व्यापारी एवं उपभोक्ताओं के हित में पूरे थाना क्षेत्रों में लॉक डाउन न करके सिर्फ उसी इलाके में करें जहां कोरोना मरीज पाए जा रहे हैं. व्यापारियों ने कहा कि सीएम से मिलकर उन्हें राहत मिली है और यह उम्मीद भी जगी है कि बहुत जल्द शहर के सिर्फ वही हिस्से लॉक होंगे जहां कोरोना मरीज मिलेंगे.

गोरखपुर: मंगलवार को जिले में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में किया. उन्होंने बुधवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन 500 बेड के बाल रूप संस्थान का निरीक्षण किया. मौके पर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. कोविड-19 की रोकथाम के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में L-2 और L-3 में 300 बेड के निर्माणाधीन वार्ड के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की और उसे जल्द से जल्द क्रियाशील करने के निर्देश दिए.

सीएम योगी ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण.

बीआरडी मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण
पूर्वांचल में अभिशाप बनी इंसेफ्लाइटिस जैसी भयावह बीमारी पर पूरी तरह से रोकथाम के लिए लगातार योगी सरकार कार्य कर रही है. वहीं अब इस बीमारी से संक्रमितों और मौतों की संख्या में भी काफी कमी आई है. बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्माणाधीन 500 बेड के बाल रोग संस्थान का गहनता से निरीक्षण किया. वहीं इसे जल्द से जल्द जनता को सौंपने का निर्देश दिया. मौजूद स्वास्थ्य एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ कोविड-19 की रोकथाम की समीक्षा के दौरान सीएम ने L-2 और L-3 के बेड की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया.

L-2 और L-3 के 300 बेड होंगे स्थापित
आपको बता दें कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बाल रोग संस्थान में L-2 और L-3 के 300 बेड को कोविड-19 अस्पताल के रूप में स्थापित किया जा रहा है. बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसका ध्यान रखा जा रहा है. पहले 100 बेड से शुरूआत होगी, फिर 200 बेड बढ़ाए जाएंगे. वहीं देवरिया कुशीनगर और महाराजगंज में L-2 और L-3 के 50 से लेकर 100 बेड बढ़ाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

व्यापारियों ने सीएम योगी से की मुलाकात
कोरोना की वजह से चौपट हो रहे व्यापार को संभालने और सिर्फ संक्रमित एरिया में ही लॉक डाउन करने की व्यापारियों ने सीएम से मांग की है. अपनी मांग को लेकर बुधवार को गोरखपुर व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल सीएम योगी आदित्यनाथ से गोरखनाथ मंदिर में मिला. प्रतिनिधि मंडल में यूपी उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के उपाध्यक्ष प्रमोद टेकरीवाल, यूपी उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय मंत्री सत्य प्रकाश सिंह मुन्ना, गोरखपुर युवा उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष सक्सेना शामिल थे. इन्होंने सीएम को बताया कि गोरखपुर के चार थाना क्षेत्रों में महीने भर से लॉक डाउन किया गया है. इससे इस क्षेत्र के व्यापारियों का व्यापार चौपट हो रहा है, तो स्थानीय लोग भी बेहद परेशान हो रहे हैं.

सीएम ने व्यापारियों को राम मंदिर पर जारी डाक टिकट भेंट किया
मुख्यमंत्री ने भी व्यापारी नेताओं को अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर पर जारी डाक टिकट आशीर्वाद स्वरूप भेंट किया. प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि व्यापारी एवं उपभोक्ताओं के हित में पूरे थाना क्षेत्रों में लॉक डाउन न करके सिर्फ उसी इलाके में करें जहां कोरोना मरीज पाए जा रहे हैं. व्यापारियों ने कहा कि सीएम से मिलकर उन्हें राहत मिली है और यह उम्मीद भी जगी है कि बहुत जल्द शहर के सिर्फ वही हिस्से लॉक होंगे जहां कोरोना मरीज मिलेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.