गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार गोरखपुर को 55.30 करोड़ रुपये के परियोजनाओं की सौगात दी है. इसके साथ ही पर्यटन विभाग और सूरज कुंड धाम के सुंदरीकरण कार्य का शुभारंभ किया गया, जिसकी लागत 2.60 करोड़ रुपये है. इसके अलावा 52.70 करोड़ की पांच विकास की परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया.
- सूरज कुंड स्थल के पर्यटन विभाग का के लिए 259. 84 लाख रुपये.
- बिहारी मेडिकल कॉलेज के इलेक्ट्रिक सेफ्टी का कार्य के लिए 1245.70 लाख रुपये.
- वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में रोड के निर्माण के लिए 94.65 लाख रुपये.
- 19.49 किलोमीटर लंबा गोरखपुर-पिपराइच, कप्तानगंज मार्ग का लोकार्पण 36.78 लाख रुपये.
- जंगल औराही में 2 दशमलव 30 किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग के लिए 173.86 लाख रुपये.
- डोमिनगढ़ रेलवे स्टेशन के पास में 1.50 किलोमीटर लंबे मार्ग के लिए 77.82 लाख रुपये.
- इन 6 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूर्यकुंड धाम के बारे में कहा कि दशकों से पुनरुद्धार का इंतजार था. 2.6 करोड़ रुपये की राशि से सूर्यकुंड धाम में आरसीसी, सोलर लाइटिंग, टूरिस्ट शेल्टर, वाटर प्यूरीफायर, यूरिनल आदि का निर्माण किया जाना है.
अपने संबोधन में पर्यटन विभाग को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सूर्यकुंड धाम में सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए स्थान उपलब्ध कराया जाए, जिससे यहां रंगमंच कलाकारों को एवं लोगों को कार्यक्रम आदि करने में असुविधा न हो.