ETV Bharat / state

सीएम योगी बोले- कुशीनगर में खुलेगा कृषि विश्वविद्यालय, पलायन कर रहे किसान फिर खेती से जुड़ेंगे - agricultural university in kushinagar

गोरखपुर में सीएम योगी (CM Yogi In Gorakhpur) ने मंगलवार को महायोगी कृषि विज्ञान केंद्र (Agricultural Science Center) में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण (Inauguration Of Projects In Gorakhpur) किया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कृषि को उत्तम रोजगार का साधन बना रही है. कहा कि पलायन कर रहे किसानों को हम फिर से खेती से जोड़े रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 3, 2023, 9:05 PM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कृषि के माध्यम से हमारे किसान अपना जीविकोपार्जन करने के साथ ही देश की अर्थव्यवस्था में भी सहयोग करते हैं. इसी दिशा में हम पूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए कुशीनगर में एक कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना करने जा रहे हैं. इसके लिए धनराशि स्वीकृत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कृषि को उत्तम रोजगार का साधन बना रही है. इसके माध्यम से पलायन कर रहे किसानों को हम फिर से खेती से जोड़ रहे हैं.

गोरखपुर में परियोजनाओं का लोकार्पण करने पहुंचे सीएम योगी
गोरखपुर में परियोजनाओं का लोकार्पण करने पहुंचे सीएम योगी

सीएम योगी ने मंगलवार को महायोगी कृषि विज्ञान केंद्र में विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार की मंशा है कि प्रदेश के किसानों को कृषि संबंधित सभी प्रकार की जानकारी एक ही केंद्र में प्राप्त हो. इस दिशा में कृषि विज्ञान केंद्र बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में देश की बागडोर संभालते ही सबसे पहला कार्य किसानों के लिए किया. इसके लिए उन्होंने देश के किसानों को फ्री में स्वाएल हेल्थ कार्ड की व्यवस्था उपलब्ध कराई.

आचार्य नरेन्द्र देव कृषि पत्रिका का विमोचन करते सीएम योगी
आचार्य नरेन्द्र देव कृषि पत्रिका का विमोचन करते सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि आज देश के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और लागत का डेढ़ गुना दाम हर किसान को मिल रहा है. साथ ही दो करोड़ 62 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से सालाना छह हजार रुपये देकर उन्हें संबल प्रदान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने एक तरफ जहां खेती को किसानों के जीवन के परिवर्तन का माध्यम बनाया है, वहीं दूसरी तरफ फूड प्रोसेसिंग के जरिए युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करा रही है. योगी ने कहा कि भारतीय मनीषा ने प्राचीन काल से इस बात को स्वीकारा है कि उत्तम स्वास्थ्य हमेशा समृद्धि का माध्यम बनता है. इस दिशा में कार्य करते हुए हमारी सरकार प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है. इससे किसानों को केमिकल, फर्टिलाइजर और पेस्टीसाइड से मुक्ति मिलेगी. इसके अलावा उनके धन की बचत होने के साथ ही बीमारियों से बचाव भी होगा.

गोरखपुर में लाभार्थियों को किट बांटी
गोरखपुर में लाभार्थियों को किट बांटी

इस कार्यक्रम में योगी ने एक दिवसीय किसान मेला व कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन करके उसका अवलोकन किया. साथ ही उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और किट वितरित की. इसके अलावा सीएम योगी ने महायोगी गोरखनाथ कृषि दर्पण, मिलेट्स तथा आचार्य नरेन्द्र देव कृषि पत्रिका का विमोचन किया. कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ल, विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह, विधायक फतेहबहादुर सिंह, विधायक विपिन सिंह, विधायक प्रदीप शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- जन्मभूमि से प्रेम की खातिर भगवान राम ने छोड़ दी थी सोने की लंका

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कृषि के माध्यम से हमारे किसान अपना जीविकोपार्जन करने के साथ ही देश की अर्थव्यवस्था में भी सहयोग करते हैं. इसी दिशा में हम पूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए कुशीनगर में एक कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना करने जा रहे हैं. इसके लिए धनराशि स्वीकृत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कृषि को उत्तम रोजगार का साधन बना रही है. इसके माध्यम से पलायन कर रहे किसानों को हम फिर से खेती से जोड़ रहे हैं.

गोरखपुर में परियोजनाओं का लोकार्पण करने पहुंचे सीएम योगी
गोरखपुर में परियोजनाओं का लोकार्पण करने पहुंचे सीएम योगी

सीएम योगी ने मंगलवार को महायोगी कृषि विज्ञान केंद्र में विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार की मंशा है कि प्रदेश के किसानों को कृषि संबंधित सभी प्रकार की जानकारी एक ही केंद्र में प्राप्त हो. इस दिशा में कृषि विज्ञान केंद्र बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में देश की बागडोर संभालते ही सबसे पहला कार्य किसानों के लिए किया. इसके लिए उन्होंने देश के किसानों को फ्री में स्वाएल हेल्थ कार्ड की व्यवस्था उपलब्ध कराई.

आचार्य नरेन्द्र देव कृषि पत्रिका का विमोचन करते सीएम योगी
आचार्य नरेन्द्र देव कृषि पत्रिका का विमोचन करते सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि आज देश के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और लागत का डेढ़ गुना दाम हर किसान को मिल रहा है. साथ ही दो करोड़ 62 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से सालाना छह हजार रुपये देकर उन्हें संबल प्रदान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने एक तरफ जहां खेती को किसानों के जीवन के परिवर्तन का माध्यम बनाया है, वहीं दूसरी तरफ फूड प्रोसेसिंग के जरिए युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करा रही है. योगी ने कहा कि भारतीय मनीषा ने प्राचीन काल से इस बात को स्वीकारा है कि उत्तम स्वास्थ्य हमेशा समृद्धि का माध्यम बनता है. इस दिशा में कार्य करते हुए हमारी सरकार प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है. इससे किसानों को केमिकल, फर्टिलाइजर और पेस्टीसाइड से मुक्ति मिलेगी. इसके अलावा उनके धन की बचत होने के साथ ही बीमारियों से बचाव भी होगा.

गोरखपुर में लाभार्थियों को किट बांटी
गोरखपुर में लाभार्थियों को किट बांटी

इस कार्यक्रम में योगी ने एक दिवसीय किसान मेला व कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन करके उसका अवलोकन किया. साथ ही उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और किट वितरित की. इसके अलावा सीएम योगी ने महायोगी गोरखनाथ कृषि दर्पण, मिलेट्स तथा आचार्य नरेन्द्र देव कृषि पत्रिका का विमोचन किया. कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ल, विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह, विधायक फतेहबहादुर सिंह, विधायक विपिन सिंह, विधायक प्रदीप शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- जन्मभूमि से प्रेम की खातिर भगवान राम ने छोड़ दी थी सोने की लंका

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.