गोरखपुर: जिले में योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को परिवहन के क्षेत्र में एक और उपलब्धि जोड़ दी है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय शहर बनारस के लिए गोरखपुर से जाने वाली बसों के लिए एक नए बस अड्डे का लोकार्पण किया है. शहर के नौसढ़ चौराहे पर बनाए गए इस बस अड्डे से अब लोग आसानी से गोरखपुर, आजमगढ़ होते हुए बनारस, प्रयागराज जा सकेंगे. यही नहीं यात्रियों को अब धूप, बारिश और जाम की असुविधा भी नहीं झेलनी पड़ेगी.
- इस नवनिर्मित बस अड्डे के निर्माण पर कुल 2 करोड़ 85 लाख 56 हजार रुपये खर्च हुए हैं.
- यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर बीजेपी सरकार में ही बनाया गया है.
- इस बस अड्डे के बन जाने के बाद बनारस, प्रयागराज तक जाने के लिए यात्रियों को ट्रेन के अलावा एक मजबूत विकल्प मिल गया है.
- इस बस अड्डे के लोकार्पण समारोह में परिवहन विभाग के राज्य स्तरीय अधिकारी भी पहुंचे हुए थे, जिसमें एमडी परिवहन निगम डॉ. राजशेखर के अलावा महाप्रबंधक और कई क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए.
गोरखपुर के विकास के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. महानगर के विकास को लेकर वह दृढ़ संकल्पित हैं और जन सुविधाओं को बढ़ाने पर पूरा जोर है. परिवहन के रास्ते सुगम हो तो कई तरह की परेशानियां अपने आप दूर हो जाती हैं.
-योगी आदित्यनाथ, सीएम, यूपी