ETV Bharat / state

गोरखपुरवासियों को सीएम योगी का तोहफा, 300 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास - गोरखपुर में करोड़ों की परियोजना का शिलान्यास

दिवाली के पहले ही आज गोरखपुर में सीएम योगी शहरवासियों को बड़ी सौगात देते हुए 300 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्‍यास और लोकार्पण करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 7:38 AM IST

Updated : Oct 18, 2022, 8:00 AM IST

गोरखपुर: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ दिवाली के पहले आज मंगलवार को शहरवासियों को 3 अरब की विकास परियोजनाओं की मंगल सौगात देंगे. 2 दिवसीय दौरे पर आज शाम गोरखपुर पहुंच रहे सीएम योगी नगर निगम की 215.97 करोड़ और जीडीए की 62.84 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्‍यास और लोकार्पण करेंगे.

गौरतलब है कि दिवाली के पहले योगी सरकार 2.0 की यह गोरखपुरवासियों के लिए बड़ी सौगात है. इन परियोजनाओं के शुरू होते ही शहर का कायाकल्‍प भी शुरू हो जाएगा. यूपी के टॉप शहरों में गोरखपुर को सम्मिलित करने के साथ ही देश के टॉप 10 शहरों में शामिल करने के सपने को सीएम योगी आदित्‍यनाथ जल्‍द से जल्‍द पंख देना चाहते हैं.

गोरखपुर के नगर आयुक्‍त अविनाश सिंह ने बताया है कि मंगलवार शाम करीब 4 बजे से नगर निगम परिसर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा निगम की 209.88 करोड़ रुपये की 188 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और 6.09 करोड़ रुपये के 38 कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा. साथ ही वह जीडीए के 62.84 करोड़ रुपये के 54 कार्यो का शिलान्यास करते हुए निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेंगे. जीडीए के इन प्रस्तावित सड़क व नाली निर्माण कार्यों को त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत मंजूरी मिली है. जबकि लोकार्पण व शिलान्यास वाली नगर निगम की परियोजनाओं में त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत सड़क, नाली निर्माण के साथ ही वार्डों में पार्षद वरीयता के कार्य, वार्डों में लाइट, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, वेस्ट मैनेजमेंट हेतु एमआरएफ सेंटर निर्माण, नलकूप, मिनी नलकूप तथा पंप हाउसों के निर्माण कार्य शामिल हैं.

दौरे के दूसरे दिन बुधवार की सुबह सीएम योगी नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उर्फ उनवल में नगर पंचायत के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे. इस नगर पंचायत के गठन का श्रेय भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है. 29 जून 2017 में नगर पंचायत के गठन के साथ ही अब तक 149 विकास कार्यों के लिए इसे 12.85 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय की जा चुकी है. नगर पंचायत भवन के उद्घाटन समारोह में सीएम योगी बहुप्रतीक्षित उनवल बाईपास का भी लोकार्पण करेंगे. 3.50 किमी लंबे उनवल बाईपास के निर्माण की लागत 20.27 करोड़ रुपये है. इस बाईपास के बन जाने से उनवल क्षेत्र के लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी.

इसे भी पढे़ं- गोरखनाथ मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव की धूम, सीएम योगी ने की शिरकत

गोरखपुर: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ दिवाली के पहले आज मंगलवार को शहरवासियों को 3 अरब की विकास परियोजनाओं की मंगल सौगात देंगे. 2 दिवसीय दौरे पर आज शाम गोरखपुर पहुंच रहे सीएम योगी नगर निगम की 215.97 करोड़ और जीडीए की 62.84 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्‍यास और लोकार्पण करेंगे.

गौरतलब है कि दिवाली के पहले योगी सरकार 2.0 की यह गोरखपुरवासियों के लिए बड़ी सौगात है. इन परियोजनाओं के शुरू होते ही शहर का कायाकल्‍प भी शुरू हो जाएगा. यूपी के टॉप शहरों में गोरखपुर को सम्मिलित करने के साथ ही देश के टॉप 10 शहरों में शामिल करने के सपने को सीएम योगी आदित्‍यनाथ जल्‍द से जल्‍द पंख देना चाहते हैं.

गोरखपुर के नगर आयुक्‍त अविनाश सिंह ने बताया है कि मंगलवार शाम करीब 4 बजे से नगर निगम परिसर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा निगम की 209.88 करोड़ रुपये की 188 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और 6.09 करोड़ रुपये के 38 कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा. साथ ही वह जीडीए के 62.84 करोड़ रुपये के 54 कार्यो का शिलान्यास करते हुए निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेंगे. जीडीए के इन प्रस्तावित सड़क व नाली निर्माण कार्यों को त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत मंजूरी मिली है. जबकि लोकार्पण व शिलान्यास वाली नगर निगम की परियोजनाओं में त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत सड़क, नाली निर्माण के साथ ही वार्डों में पार्षद वरीयता के कार्य, वार्डों में लाइट, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, वेस्ट मैनेजमेंट हेतु एमआरएफ सेंटर निर्माण, नलकूप, मिनी नलकूप तथा पंप हाउसों के निर्माण कार्य शामिल हैं.

दौरे के दूसरे दिन बुधवार की सुबह सीएम योगी नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उर्फ उनवल में नगर पंचायत के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे. इस नगर पंचायत के गठन का श्रेय भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है. 29 जून 2017 में नगर पंचायत के गठन के साथ ही अब तक 149 विकास कार्यों के लिए इसे 12.85 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय की जा चुकी है. नगर पंचायत भवन के उद्घाटन समारोह में सीएम योगी बहुप्रतीक्षित उनवल बाईपास का भी लोकार्पण करेंगे. 3.50 किमी लंबे उनवल बाईपास के निर्माण की लागत 20.27 करोड़ रुपये है. इस बाईपास के बन जाने से उनवल क्षेत्र के लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी.

इसे भी पढे़ं- गोरखनाथ मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव की धूम, सीएम योगी ने की शिरकत

Last Updated : Oct 18, 2022, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.