गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) गुरुवार की देर शाम अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान गीता प्रेस के संस्थापक भाईजी हनुमान प्रसाद पोद्दार की 130वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया. सीएम ने कहा कि "मैं अगर अपने कर्तव्य का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन नहीं कर रहा हूं, और अपने आपको सनातन हिन्दू कह रहा हूं तो यह अपने धर्म का निर्वहन नहीं है". सम्पूर्ण मानवता का मार्ग प्रशस्त करने वाला धर्म है. हर व्यक्ति जानता है कि दुनिया का सबसे प्राचीन ग्रन्थ ऋग्वेद है. सबसे प्राचीन नगरी काशी है लेकिन इसके बाद भी अर्वाचीन दूसरे मत मजहब दुनिया पर छा जाते हैं और हम पीछे रह जाते हैं.
सीएम योगी ने कहा कि भाईजी ने कभी भी अपने आचरण और विचार में अलग-अलग भाव नहीं होने दिया, जिस भगवत गीता के आदर्शों को लेकर उन्होंने कल्याण पत्रिका के आदि सम्पादक के रूप में उन्होंने जैसा लिखा वैसा जीवन भी जिया. उनका जीवन सनातन धर्म के लिए समर्पित था. धर्म केवल पूजा पाठ नहीं है, धर्म केवल उपासना विधि नहीं है. सनातन धर्म मे जितनी विराटता है वह कही नहीं है. उन्होंने कहा कि भाईजी ने गीताप्रेस और कल्याण को अपनी सेवा का माध्यम बनाया और उसके लिये उन्हें जेल भी जाना पड़ा. गोरक्षा, रामजन्मभूमि, कृष्णजन्मभूमि जैसे आंदोलनो में वह अग्रणी भूमिका में रहे.
यह भी पढ़ें- गोरखपुर पुलिस ने 24 घंटे में अगवा बच्चे को छुड़ाया, किडनैपर गिरफ्तार
योगी ने कहा भगवदगीता में भी धर्म की परिभाषा को छोटे मार्ग तक सीमित नहीं रखा है. उसका विराट और विस्तार रूप नजर आता है. आत्मा कभी मरती नहीं है, यह अजर अमर है. भौतिक देह भले ही बदलती हो पर आत्मा अमर होती है. पुण्य आत्माएं भले ही इस संसार को छोड़कर चली जाती हैं. लेकिन उनको सदैव याद किया जाता है. इस दौरान योगी ने प्रदेश और धार्मिक क्षेत्रों के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि अयोध्या, काशी और बृज क्षेत्र में विकास के व्यापक कार्य हो रहे हैं. सीएम मंदिर में देर शाम अधिकारियों संग विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की बैठक भी करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक योगी रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में ही करेंगे. शुक्रवार की सुबह सीएम मंदिर में जनता दरबार लगाएंगे. इसके बाद वह वापस लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे. हालांकि योगी के आने जाने का कोई अधिकारिक प्रोटोकाॅल जारी नहीं हुआ है.