ETV Bharat / state

सीएम योगी बोले- 6 साल में 55 लाख गरीब परिवार हो गए लखपति, आम हो या खास-सबको मिलेगा आवास - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जीडीए (Gorakhpur Development Authority) की 175 करोड़ रुपये की 116 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. सीएम योगी के हाथों जीडीए के मोबाइल एप (my gda) को भी लांच किया गया.

Etv Bharat
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 8:12 PM IST

  • गोरखपुर में ₹175 करोड़ लागत की 116 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में... https://t.co/NF8LA2QTkJ

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में 175 करोड़ रुपये के 116 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. यह सभी विकास कार्य गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) से संबंधित थे. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जीडीए की खोराबार टाउनशिप और मेडिसिटी योजना के लाभार्थियों के बीच, भूखंडों और फ्लैट्स की ई-लॉटरी की प्रक्रिया भी संपन्न की. इस अवसर पर सीएम योगी ने छह आवंटियों को अपने हाथों से आवंटन प्रमाण पत्र सौंपा. सीएम ने समारोह के मंच से जीडीए के मोबाइल एप (my gda) को भी लांच किया.

मोदी सरकार आवास के लिए कर रही काम: सीएम योगी ने कहा, केंद्र की मोदी सरकार हो या प्रदेश की बीजेपी सरकार, सबके सिर पर छत हो इस उद्देश्य से कार्य कर रही है. उनकी कोशिश है कि चाहे आम हो खास, वकील या पत्रकार सबको आवास देने का प्रयास होगा. उन्होंने कहा कि ईज ऑफ लिविंग (जीवम सुगमता) के मानक लक्ष्यों के अनुरूप, सबका जीवन सुगम बनाना सरकार की प्राथमिकता है. इसी प्राथमिकता पर आगे बढ़ते हुए प्रदेश में पिछले साढ़े छह साल में 55 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना से मुफ्त पक्के आवास की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जीवन सुगमता के लक्ष्य को पूरा करने के लिए ही विकास प्राधिकरणों और आवास विकास परिषद को सभी बुनियादी सुविधाओं से युक्त आवासीय योजनाएं बनाने को निर्देशित किया गया है.


सोच समझकर खरीदें मकान: मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का समय अर्थव्यवस्था का समय है. देश-प्रदेश समृद्ध विरासत के साथ आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे तो प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ेगी. इससे बुनियादी जरूरतें पूरी होंगीं और खुशहाली आएगी. उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में गांव स्वावलंबी और आत्मनिर्भर होते थे. पर, आज के दौर के अनुरूप स्कूल, मार्केट, कनेक्टिविटी, रोजगार, परिवहन जैसी सुविधाएं शहरी जीवन में ही संभव हैं. यदि कोई व्यक्ति विकास प्राधिकरणों या आवास विकास परिषद से मकान खरीदता है, तो उसे आवास, स्कूल, पार्क, स्ट्रीट लाइट, पेयजल, हेल्थ केयर आदि की बेहतर सुविधा उपलब्ध होती हैं. मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से अपील की कि वे सोच समझकर मकान खरीदें. सरकार के विकास प्राधिकरणों, आवास विकास परिषद या फिर सरकार से अप्रूव्ड योजना में ही आवास खरीदना ठीक रहेगा.

इसे भी पढ़े-गोरखनाथ मंदिर में आंवले के पेड़ के नीचे सीएम योगी ने किया एकादशी व्रत का पारण

लखपति हो गए 55 लाख गरीब परिवार: सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना से प्रदेश में 55 लाख ऐसे गरीब परिवार लखपति हो गए. जिनके पास सिर ढकने की जगह नहीं होती थी, आज उन्हें उपलब्ध कराए गए आवासों की कीमत कम से कम 10 लख रुपये है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश में पौने तीन करोड़ परिवारों को शौचालय की भी सुविधा दी गई है. बड़ी संख्या में लोगों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, आयुष्मान हेल्थ कार्ड, पेंशन आदि से लाभान्वित किया गया है. यह सभी कदम ईज ऑफ लिविंग के लक्ष्य को प्राप्त करने और नागरिकों के जीवन को आसान बनाने के प्रयास हैं. उन्होंने प्राधिकरणों को जीवन सुगमता लक्ष्य के अनुरूप कदम बढ़ाने का निर्देश देते हुए कहा कि लगातार प्रयास के शानदार परिणाम आते हैं.

गोरखपुर में पूरा होगा सबके आवास का सपना: मुख्यमंत्री ने अब तक लांच हुई आवासीय योजनाओं में आवास पाने से वंचित लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि गोरखपुर में सबके आवास का सपना पूरा होगा. इसके दृष्टिगत नया गोरखपुर विकसित करने के लिए सरकार ने छह हजार करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी गरीब, पत्रकार, अधिवक्ता, शिक्षक, चिकित्सक, व्यापारी, कलाकार, वंचित नहीं रहेगा. सबको आवास की बेहतरीन सुविधा मिलेगी. शीघ्र रामगढ़ताल में क्रूज चलने और यहां वाटर स्पोर्ट्स की संभावनाओं को पंख लगने की बात कहते हुए योगी ने कहा कि रामगढ़ताल में मुंबई और चेन्नई जैसी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

63 परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 145.67 करोड़ रुपये की लागत से हुए 82 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इसमें सर्किट हाउस के समीप विकसित हर्बल पार्क भी शामिल है। जबकि उनके हाथों 29.61 करोड़ रुपये की लागत से 34 विकास कार्यों का शिलान्यास हुआ। शिलान्यास के कार्यों में 22 परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प और 63 परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना का कार्य सम्मिलित है। जीडीए की तरफ से यह कार्य पूर्ण होते ही 63 और बेसिक स्कूल, यहां पढ़ने वाले बच्चों को आधुनिक शिक्षण प्रविधि का लाभ दिलाने में सक्षम हो जाएंगे।

हर्बल पार्क का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री ने किया पौधरोपण: लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में सम्मिलित होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस के समीप जीडीए द्वारा विकसित किए गए हर्बल पार्क पहुंचे. उन्होंने हर्बल पार्क का भ्रमण और निरीक्षण करने के बाद यहां पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.

यह भी पढ़े-CM Yogi in Ayodhya: हनुमानगढ़ी में की पूजा अर्चना, अब आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को मिलेगा गर्मागर्म खाना

  • गोरखपुर में ₹175 करोड़ लागत की 116 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में... https://t.co/NF8LA2QTkJ

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में 175 करोड़ रुपये के 116 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. यह सभी विकास कार्य गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) से संबंधित थे. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जीडीए की खोराबार टाउनशिप और मेडिसिटी योजना के लाभार्थियों के बीच, भूखंडों और फ्लैट्स की ई-लॉटरी की प्रक्रिया भी संपन्न की. इस अवसर पर सीएम योगी ने छह आवंटियों को अपने हाथों से आवंटन प्रमाण पत्र सौंपा. सीएम ने समारोह के मंच से जीडीए के मोबाइल एप (my gda) को भी लांच किया.

मोदी सरकार आवास के लिए कर रही काम: सीएम योगी ने कहा, केंद्र की मोदी सरकार हो या प्रदेश की बीजेपी सरकार, सबके सिर पर छत हो इस उद्देश्य से कार्य कर रही है. उनकी कोशिश है कि चाहे आम हो खास, वकील या पत्रकार सबको आवास देने का प्रयास होगा. उन्होंने कहा कि ईज ऑफ लिविंग (जीवम सुगमता) के मानक लक्ष्यों के अनुरूप, सबका जीवन सुगम बनाना सरकार की प्राथमिकता है. इसी प्राथमिकता पर आगे बढ़ते हुए प्रदेश में पिछले साढ़े छह साल में 55 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना से मुफ्त पक्के आवास की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जीवन सुगमता के लक्ष्य को पूरा करने के लिए ही विकास प्राधिकरणों और आवास विकास परिषद को सभी बुनियादी सुविधाओं से युक्त आवासीय योजनाएं बनाने को निर्देशित किया गया है.


सोच समझकर खरीदें मकान: मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का समय अर्थव्यवस्था का समय है. देश-प्रदेश समृद्ध विरासत के साथ आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे तो प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ेगी. इससे बुनियादी जरूरतें पूरी होंगीं और खुशहाली आएगी. उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में गांव स्वावलंबी और आत्मनिर्भर होते थे. पर, आज के दौर के अनुरूप स्कूल, मार्केट, कनेक्टिविटी, रोजगार, परिवहन जैसी सुविधाएं शहरी जीवन में ही संभव हैं. यदि कोई व्यक्ति विकास प्राधिकरणों या आवास विकास परिषद से मकान खरीदता है, तो उसे आवास, स्कूल, पार्क, स्ट्रीट लाइट, पेयजल, हेल्थ केयर आदि की बेहतर सुविधा उपलब्ध होती हैं. मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से अपील की कि वे सोच समझकर मकान खरीदें. सरकार के विकास प्राधिकरणों, आवास विकास परिषद या फिर सरकार से अप्रूव्ड योजना में ही आवास खरीदना ठीक रहेगा.

इसे भी पढ़े-गोरखनाथ मंदिर में आंवले के पेड़ के नीचे सीएम योगी ने किया एकादशी व्रत का पारण

लखपति हो गए 55 लाख गरीब परिवार: सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना से प्रदेश में 55 लाख ऐसे गरीब परिवार लखपति हो गए. जिनके पास सिर ढकने की जगह नहीं होती थी, आज उन्हें उपलब्ध कराए गए आवासों की कीमत कम से कम 10 लख रुपये है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश में पौने तीन करोड़ परिवारों को शौचालय की भी सुविधा दी गई है. बड़ी संख्या में लोगों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, आयुष्मान हेल्थ कार्ड, पेंशन आदि से लाभान्वित किया गया है. यह सभी कदम ईज ऑफ लिविंग के लक्ष्य को प्राप्त करने और नागरिकों के जीवन को आसान बनाने के प्रयास हैं. उन्होंने प्राधिकरणों को जीवन सुगमता लक्ष्य के अनुरूप कदम बढ़ाने का निर्देश देते हुए कहा कि लगातार प्रयास के शानदार परिणाम आते हैं.

गोरखपुर में पूरा होगा सबके आवास का सपना: मुख्यमंत्री ने अब तक लांच हुई आवासीय योजनाओं में आवास पाने से वंचित लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि गोरखपुर में सबके आवास का सपना पूरा होगा. इसके दृष्टिगत नया गोरखपुर विकसित करने के लिए सरकार ने छह हजार करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी गरीब, पत्रकार, अधिवक्ता, शिक्षक, चिकित्सक, व्यापारी, कलाकार, वंचित नहीं रहेगा. सबको आवास की बेहतरीन सुविधा मिलेगी. शीघ्र रामगढ़ताल में क्रूज चलने और यहां वाटर स्पोर्ट्स की संभावनाओं को पंख लगने की बात कहते हुए योगी ने कहा कि रामगढ़ताल में मुंबई और चेन्नई जैसी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

63 परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 145.67 करोड़ रुपये की लागत से हुए 82 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इसमें सर्किट हाउस के समीप विकसित हर्बल पार्क भी शामिल है। जबकि उनके हाथों 29.61 करोड़ रुपये की लागत से 34 विकास कार्यों का शिलान्यास हुआ। शिलान्यास के कार्यों में 22 परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प और 63 परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना का कार्य सम्मिलित है। जीडीए की तरफ से यह कार्य पूर्ण होते ही 63 और बेसिक स्कूल, यहां पढ़ने वाले बच्चों को आधुनिक शिक्षण प्रविधि का लाभ दिलाने में सक्षम हो जाएंगे।

हर्बल पार्क का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री ने किया पौधरोपण: लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में सम्मिलित होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस के समीप जीडीए द्वारा विकसित किए गए हर्बल पार्क पहुंचे. उन्होंने हर्बल पार्क का भ्रमण और निरीक्षण करने के बाद यहां पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.

यह भी पढ़े-CM Yogi in Ayodhya: हनुमानगढ़ी में की पूजा अर्चना, अब आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को मिलेगा गर्मागर्म खाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.