गोरखपुर: बस्ती दौरे के बाद सीएम योगी गोरखपुर पहुंचे और विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान सीएम योगी ने सर्किट हाउस स्थित एनेक्सी भवन में जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में लॉकडाउन के दौरान लौटे लाखों प्रवासी मजदूरों के बारे में जनप्रतिनिधियों से जानकारी प्राप्त की और उन्हें मिलने वाली सरकारी सुविधाओं की स्थिति के बारे में जानकारी ली.
सीएम योगी ने जनपद के वरिष्ठ बीजेपी कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक की और जनपद में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान सांसद रवि किशन, बांसगांव सांसद कमलेश पासवान, ग्रामीण विधायक विपिन सिंह, कैंपियरगंज विधायक फतेह बहादुर सिंह सहित कई विधायक मौजूद थे. मंडलायुक्त जयंत नारलीकर, डीआईजी राजेश डी मोदक राव, जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील कुमार गुप्ता, बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व पदाधिकारी मौजूद रहे.
सीएम योगी ने बैठक में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना काल में किए गए कार्यों की समीक्षा की. प्रदेश सरकार की योजनाओं को जनजन तक पहुंचाने के साथ शासन द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की स्थिति की भी जानकारी सीएम योगी ने ली. मुख्यमंत्री योगी ने लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में आए प्रवासी मजदूरों को रोजगार और सरकारी राशन सहित अन्य सुविधाओं पहुंचाने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें- पुलिसकर्मियों ने टिकटॉक पर लगाए ठुमके, एसपी ने किया लाइन हाजिर