गोरखपुर: पत्रकारों के लिए मुख्यमंत्री की यह पहल वास्तव में ही बेहद लाभकारी है. क्योंकि खबरों के संकलन के बाद उसके प्रेषण के लिए पत्रकार एक उचित स्थान की तलाश करता है. शायद यह प्रदेश का सबसे आधुनिक प्रेस क्लब होगा, जिसे मुख्यमंत्री अपनी प्राथमिकता के आधार पर मूर्त रूप देने में लगे हैं.
पत्रकारों के उठने- बैठने के लिए 'सूचना संकुल'-
- सूचना संकुल उसी स्थान पर बनाया जाएगा जहां मौजूदा समय में गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब सूचना विभाग की बिल्डिंग में किराए पर संचालित होता है.
- 4 मंजिल बनाए जाने वाले इस भवन में जहां पत्रकारों के उठने बैठने, क्लब और हाल का तो निर्माण होगा.
- उनके वाहन आदि की सुरक्षा के लिए बेसमेंट भी बनाया जाएगा.
- इस भवन में सूचना विभाग के दफ्तर को भी स्थापित करने की योजना है.
- प्रेस क्लब के अध्यक्ष मारकंडे मणि त्रिपाठी की मानें तो जिस वर्ष योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने थे.
- उस वर्ष में प्रेस क्लब के हुए चुनाव में विजयी प्रत्याशियों के शपथ ग्रहण समारोह में वह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने आए थे.
- जहां पर उनसे यह मांग रखी गई थी,जो आज सफल हुई है.
- पत्रकारों और फोटोजर्नलिस्ट दोनों वर्ग के लोगों ने सीएम की इस पहल की जमकर तारीफ की है.