गोरखपुर: जिले के दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां बेरोजगारों में नियुक्ति पत्र वितरित किए और करीब 125 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास किया. वहीं, देर शाम कमिश्नर कार्यालय के सभागार में गोरखपुर मंडल के कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी की. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने बैठक में आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण को लेकर नाराजगी जताई तो गोरखपुर मेडिकल कॉलेज और कुशीनगर मेडिकल कॉलेज के निर्माण में हो रही देरी को लेकर भी वह नाराज हुए. उन्होंने प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी से एक सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने साफ संकेत दिए हैं कि काम में लापरवाही करने वालों पर एफआईआर भी हो सकती है.
इसे भी पढ़ेंः हर-घर तिरंगा : अपने राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जान लें, ये महत्वपूर्ण नियम
इसके पहले उन्होंने दिन की शुरुआत बेरोजगारों में नियुक्ति पत्र बांटकर किया. शहर को 125 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात उन्होंने बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह से दिया. इसमें उन्होंने कचरा ढोने वाली गाड़ियों, टूरिस्ट इलेक्ट्रिक बस को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सीएम को कल गोरखपुर एम्स में कुछ कार्यक्रम में शामिल होना है, जहां के बाद उनके आजमगढ़ जाने की सूचना है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप