ETV Bharat / state

गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री - गोरखपुर की ताजा खबरें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरित किया. सीएम ने कहा कि सरकार कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रदेश में रोज एक लाख रैपिड जांच करा रही है.

etv bharat
सीएम योगी ने बाढ़ पीड़ितों में बांटी राहत सामग्री.
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 8:18 PM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे. सीएम का आगमन जिले के सहजनवा विधानसभा क्षेत्र के प्यारी देवी डिग्री कॉलेज तिलहुआ विकास खण्ड पाली में हुआ, जहां कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्षेत्रीय विधायक शीतल पांडे के साथ सहजनवां के ग्राम चड़राव, माठ, विरार, कोहारभार के बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की.

सीएम योगी ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाढ़ की त्रासदी से हम लोगों को जूझना पड़ रहा है. इसको देखते हुए हम आज आप लोगों के बीच उपस्थित हुए हैं. प्रशासन को हिदायत दी गई है कि कोई भी बाढ़ पीड़ित राहत सामग्री से वंचित न रह जाए. वहीं सीएम ने कोरोना से लड़ने के लिए लोगों से दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी नियम को अपने जीवन की दिनचर्या में शामिल करने की अपील की. वहीं मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की बधाई दी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गोरखपुर का कोई भी क्षेत्र मुझसे अछूता नहीं है. मैं यहां की हर समस्या से पूरी तरह अवगत हूं. इसलिए मैं समय-समय पर अधिकारियों को निर्देशित करता रहता हूं. आप लोगों के बीच आकर आप लोगों के दुख दर्द को बांटने का एक छोटा सा प्रयास कर रहा हूं. मैंने अधिकारियों को पहले ही निर्देशित कर दिया है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ित लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो. समय रहते लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई जाए. हम लोगों के सामने इस समय वैश्विक महामारी से बचाव करना एक बड़ी समस्या है, लेकिन इस समस्या को हम सभी मिलकर हल कर सकते हैं.

सीएम ने कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन एक लाख लोगों का रोज रैपिड टेस्ट कराया जा रहा है. प्रदेश में कोविड-19 अस्पतालों का निर्माण कराते हुए बेडों की संख्या में लगातार इजाफा किया जा रहा है. बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर भी वापस अपने प्रदेश में आए हुए हैं. उनके भी रोजगार सृजन का कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. प्रदेश की जनसंख्या लगभग 24 करोड़ से ज्यादा है. ऐसे में हम सभी को इस वैश्विक महामारी के प्रति जागरूक होने की जरूरत है. 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी के नियम को कड़ाई के साथ अपने जीवन में शामिल करना होगा. समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और समय रहते इलाज करवाएं. सभी सीएचसी व पीएचसी सहित जिला अस्पतालों में जांच व इलाज पूरी तरह मुफ्त है.

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे. सीएम का आगमन जिले के सहजनवा विधानसभा क्षेत्र के प्यारी देवी डिग्री कॉलेज तिलहुआ विकास खण्ड पाली में हुआ, जहां कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्षेत्रीय विधायक शीतल पांडे के साथ सहजनवां के ग्राम चड़राव, माठ, विरार, कोहारभार के बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की.

सीएम योगी ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाढ़ की त्रासदी से हम लोगों को जूझना पड़ रहा है. इसको देखते हुए हम आज आप लोगों के बीच उपस्थित हुए हैं. प्रशासन को हिदायत दी गई है कि कोई भी बाढ़ पीड़ित राहत सामग्री से वंचित न रह जाए. वहीं सीएम ने कोरोना से लड़ने के लिए लोगों से दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी नियम को अपने जीवन की दिनचर्या में शामिल करने की अपील की. वहीं मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की बधाई दी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गोरखपुर का कोई भी क्षेत्र मुझसे अछूता नहीं है. मैं यहां की हर समस्या से पूरी तरह अवगत हूं. इसलिए मैं समय-समय पर अधिकारियों को निर्देशित करता रहता हूं. आप लोगों के बीच आकर आप लोगों के दुख दर्द को बांटने का एक छोटा सा प्रयास कर रहा हूं. मैंने अधिकारियों को पहले ही निर्देशित कर दिया है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ित लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो. समय रहते लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई जाए. हम लोगों के सामने इस समय वैश्विक महामारी से बचाव करना एक बड़ी समस्या है, लेकिन इस समस्या को हम सभी मिलकर हल कर सकते हैं.

सीएम ने कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन एक लाख लोगों का रोज रैपिड टेस्ट कराया जा रहा है. प्रदेश में कोविड-19 अस्पतालों का निर्माण कराते हुए बेडों की संख्या में लगातार इजाफा किया जा रहा है. बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर भी वापस अपने प्रदेश में आए हुए हैं. उनके भी रोजगार सृजन का कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. प्रदेश की जनसंख्या लगभग 24 करोड़ से ज्यादा है. ऐसे में हम सभी को इस वैश्विक महामारी के प्रति जागरूक होने की जरूरत है. 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी के नियम को कड़ाई के साथ अपने जीवन में शामिल करना होगा. समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और समय रहते इलाज करवाएं. सभी सीएचसी व पीएचसी सहित जिला अस्पतालों में जांच व इलाज पूरी तरह मुफ्त है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.