गोरखपुर : नारी सशक्तिकरण और स्वावलंबन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर में एक साथ 1150 महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की. कार्यक्रम का आयोजन महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज सिविल लाइंस के मैदान में हुआ. जिन महिलाओं को सिलाई मशीन दी गई उन्हें कार्यशाला आयोजित कर प्रशिक्षित भी किया गया है. परिषद को यह सिलाई मशीनें कानपुर की एक निजी संस्था ने उपलब्ध कराई हैं, जबकि प्रशिक्षण में सहयोग सिंगर इंडिया लिमिटेड ने किया है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सिलाई मशीन निश्चित रूप से महिलाओं को स्वावलंबी बनाने में मददगार बनेगी. इससे पहले भी उन्होंने 28 अक्टूबर को कानपुर में एक हजार से अधिक मशीनों का वितरण किया था. प्रशिक्षण और सिलाई मशीन के उपहार से यह महिलाएं रोजगार और स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ेंगी.
-
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की Top Priority में महिलाओं की सुरक्षा, उनका सम्मान और स्वावलंबन है... pic.twitter.com/4nMRzTsGKW
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 13, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की Top Priority में महिलाओं की सुरक्षा, उनका सम्मान और स्वावलंबन है... pic.twitter.com/4nMRzTsGKW
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 13, 2024आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की Top Priority में महिलाओं की सुरक्षा, उनका सम्मान और स्वावलंबन है... pic.twitter.com/4nMRzTsGKW
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 13, 2024
सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन : इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद मूल्यपरक शिक्षा के साथ ही, समाज सेवा और स्वावलंबन के विभिन्न आयामों का भी सशक्त माध्यम है. परिषद की सतत सेवा साधना के अनुक्रम में आधी आबादी को आत्मनिर्भर बनाने की अनोखी पहल की गई. परिषद की तरफ से महिलाओं के लिए 3 जनवरी से सात दिवसीय सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया था. जिसका औपचारिक समापन 9 जनवरी को महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय (एमपीपीजी कॉलेज) जंगल धूसड़ में हुआ. उन्होंने कहा कि कानपुर के जेके ग्रुप का समाज के क्षेत्र में मदद करने का बड़ा योगदान है. उनका यह सहयोग निश्चित रूप से महिलाओं को सशक्त करने में बड़ा ही मददगार साबित होगा. ठंड को देखते हुए इन महिलाओं को कंबल भी दिया गया. उन्हें बहुत ही व्यवस्थित तरीके से आयोजन में बैठाया गया था, जिसका स्वरूप बड़ा ही अद्भुत दिख रहा था.
इन्हें मिली सीएम के हाथों सिलाई मशीन : कार्यक्रम में अलग-अलग वर्गों में हुए सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण के टॉपर्स को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों सिलाई मशीन और कंबल का उपहार प्राप्त करने का अवसर मिला. इनमें महाराणा प्रताप महाविद्यालय जंगल धूसड़ प्रशिक्षण केंद्र के सती अनुसुइया वर्ग की टॉपर रिंकू साहनी, सती सावित्री वर्ग की खुशी निषाद, भक्त शबरी वर्ग की शाहिदा खातून, योगीराज बाबा गंभीरनाथ सेवाश्रम प्रशिक्षण केंद्र संख्या एक के राधारानी वर्ग की शीला देवी, महारानी रुक्मिणी वर्ग की रानी, भक्त मीरा वर्ग की रागिनी, योगी राज बाबा गंभीरनाथ सेवाश्रम प्रशिक्षण केंद्र संख्या दो के मां लक्ष्मी वर्ग की अंजली, मां सरस्वती वर्ग की पलक शर्मा, मां पार्वती वर्ग की प्रियंका, महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज सिविल लाइंस प्रशिक्षण केंद्र के विदुषी गार्गी वर्ग की शिवांगी सिंह, विदुषी मैत्रेयी वर्ग की निशा और विदुषी विश्वारा वर्ग की नेहा कुमारी शामिल रहीं. मुख्यमंत्री ने सिलाई मशीन पाने वाली बालिकाओं और महिलाओं के साथ फोटो खिंचवाई, उनका कुशलक्षेम पूछा और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
16 जनवरी से रामायण पाठ व रामनाम संकीर्तन करें शुरू : सीएम ने कहा कि सभी लोगों का दायित्व है कि वह कल (14 जनवरी) से हर गांव, कस्बे में स्वच्छता के वृहद अभियान का हिस्सा बनें. प्राण प्रतिष्ठा ईश्वरीय कार्य है और ईश्वर वहीं आते हैं जहां स्वच्छता रहती है. उन्होंने कहा कि 16 जनवरी से घरों में और सभी देव मंदिरों में रामायण पाठ, रामनाम संकीर्तन शुरू करें. 22 को अयोध्या का समारोह लाइव देखें. मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 जनवरी के बाद अयोध्या में श्रीरामलला के भव्य दर्शन के साथ, नए भारत के नए उत्तर प्रदेश की नई अयोध्या के दर्शन की व्यवस्था अलग-अलग सभी लोगों के लिए कराई जाएगी. महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट प्रमथनाथ मिश्र ने इस संबंध में बताया कि चार केंद्रों के अंतर्गत बारह स्थानों पर कुल 1150 महिलाओं को निशुल्क सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण प्रदान किया गया. इन प्रशिक्षित महिलाओं को ही जेके ग्रुप की मदद से मुफ्त सिलाई मशीन प्राप्त हुई है. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं को सिंगर इंडिया लिमिटेड ने एक माह मुफ्त ऑनलाइन प्रशिक्षण का कूपन भी दिया है. प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को जेके ग्रुप की तरफ से मुफ्त सिलाई मशीन उपलब्ध होने के बाद, प्रशासन के सहयोग से सरकार की रोजगार और स्वरोजगार की योजनाओं से भी इन्हें जोड़ा जाएगा.
खास पहचान के लिए जाना जाता है गोरखपुर महोत्सव : सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर महोत्सव वर्ष 2017 से निरंतर होता चला रहा है, यह उसका आठवां साल है. कोरोना जैसी महामारी और विपरीत परिस्थितियों में भी इसका आयोजन हुआ. हर महोत्सव अपनी खास पहचान के लिए जाना जाता रहा है. मौजूदा आयोजन ने भी अच्छा संदेश देने का प्रयास किया है. रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति पाकर जहां शहरवासी आनंदित हुए हैं तो वहीं महोत्सव परिसर में लगाई गई विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनियों से भी लोगों को लोक परंपरा, साहित्य, कृषि, विज्ञान के अलावा खेल के भी विविध क्षेत्र को जानने का अवसर मिला है. उन्होंने कहा कि आयोजन समिति को निर्देश था कि, महोत्सव में आने वाले लोगों को गोरखपुर के बारे में जानकारी हो, इसके लिए प्रयास किया जाना चाहिए.
मुख्यमंत्री ने दी बधाई : सीएम योगी ने इस दौरान 15 जनवरी को मनाए जाने वाले मकर संक्रांति पर्व की भी चर्चा की और कहा कि, बाबा गोरखनाथ की पावन धरती पर इस पर्व का बड़ा महत्व है. आप सबको इसकी बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि इस पर्व पर लोग गोरखनाथ बाबा को दूर दराज से खिचड़ी चढ़ाने आते हैं. यह भी एक लोक परंपरा का हिस्सा है. यही नहीं आगामी 22 जनवरी को भगवान राम अयोध्या में अपने निवास में विराजमान होने जा रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा का यह समारोह भी एक उत्सव है. इसे भी लोगों को देखने और जानने के लिए उत्सुक होना चाहिए. ऑनलाइन भी यह लोगों को देखने को मिलेगा. हजारों वर्षों की तपस्या का फल पूरा होने जा रहा है. दुनिया के किसी और देश में यह सब देखने को नहीं मिलता. महोत्सव के मंच से मुख्यमंत्री ने कोरोना की वैक्सीन बनाने में सहयोग करने वाले गोरखपुर के वैज्ञानिक ओपी भट्ट और हिंदी साहित्य के क्षेत्र में कार्य करने वाले सदानंद गुप्त और कई हस्तियों को सम्मानित भी किया.
यह भी पढ़ें : सीएम योगी आदित्यनाथ का वादा, पेंशन-मकान और राशन कार्ड सब दिलाएंगे, बच्चे को खिलाई चॉकलेट
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने हनुमान जी और रामलला के किए दर्शन, राम मंदिर की तैयारियों का किया निरीक्षण