ETV Bharat / state

गोरखपुर में सीएम योगी ने की नौ देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा - सीएम योगी की न्यूज

गोरखपुर में सीएम योगी ने की नौ देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा की. चलिए जानते हैं इस बारे में.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : May 21, 2023, 5:14 PM IST

Updated : May 21, 2023, 5:29 PM IST

गोरखपुर: गोरक्षपीठाधीश्वर की भूमिका के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री की भी जिम्मेदारी निभा रहे योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर में निर्मित नौ नए मंदिरों में अपने हाथों से पूरे विधि विधान के साथ देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा की. इस निर्माण और स्थापना के साथ गोरक्षपीठ का देवलोक और समृद्ध हो गया. प्राण प्रतिष्ठा का यह अनुष्ठान श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ व श्रीमद्भागवत महापुराण कथाज्ञानयज्ञ की पूर्णाहुति के संगम पर पूर्ण हुआ. इन नए मंदिरों में देवी-देवताओं की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के लिए धार्मिक अनुष्ठान, दो चरणों में 8 मई को ही प्रारंभ हो गए थे. प्रथम चरण में श्रीशिव महापुराण की कथा हुई तो दूसरे चरण में 15 मई से श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ व श्रीमद्भागवत महापुराण कथाज्ञानयज्ञ का आयोजन हुआ. प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान पूर्ण करने के लिए मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को ही गोरखनाथ मंदिर आ गए थे. तब से वह लगातार सभी अनुष्ठानिक कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए.


योगी ने श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ की पूर्णाहुति कर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच देव विग्रहों का पूजन करते हुए प्राण प्रतिष्ठा की. प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के साथ ही गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथाज्ञानयज्ञ का भी समापन हुआ. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यासपीठ का पूजन किया और आरती उतारी. योगी ने इस दौरान मंदिर निर्माण, देव विग्रहों के निर्माण में योगदान देने वाले आर्किटेक्ट, शिल्पकार, राजगीर, मजदूर सभी के प्रति आभार व्यक्त किया.

इस अवसर पर नवीन मंदिरों के निर्माण में योगदान देने वाले आर्किटेक्ट अनुपम अग्रवाल और, संगमरमर से बने देव विग्रहों का मूर्त रूप देने वाले शिल्पकार पिता-पुत्र, जयपुर के मुकेश कुमार जैमिनी व शिवम कुमार जैमिनी को कथा मंच पर सम्मानित किया. सीएम योगी ने हनुमान, राम दरबार, राधाकृष्ण, दशावतार विष्णु, नवग्रह मंदिर, संतोषी माता, छट्ठी माता, हट्ठी माता एवं श्री बाल देवी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की. इसके उपलक्ष्य में गोरखनाथ मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ेंः सांसद बृजभूषण सिंह का पहलवानों पर हमला, बोले- कोई झूठ बोलने पर उतारू हो जाए तो जिंदगी बर्बाद कर सकता है

गोरखपुर: गोरक्षपीठाधीश्वर की भूमिका के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री की भी जिम्मेदारी निभा रहे योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर में निर्मित नौ नए मंदिरों में अपने हाथों से पूरे विधि विधान के साथ देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा की. इस निर्माण और स्थापना के साथ गोरक्षपीठ का देवलोक और समृद्ध हो गया. प्राण प्रतिष्ठा का यह अनुष्ठान श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ व श्रीमद्भागवत महापुराण कथाज्ञानयज्ञ की पूर्णाहुति के संगम पर पूर्ण हुआ. इन नए मंदिरों में देवी-देवताओं की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के लिए धार्मिक अनुष्ठान, दो चरणों में 8 मई को ही प्रारंभ हो गए थे. प्रथम चरण में श्रीशिव महापुराण की कथा हुई तो दूसरे चरण में 15 मई से श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ व श्रीमद्भागवत महापुराण कथाज्ञानयज्ञ का आयोजन हुआ. प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान पूर्ण करने के लिए मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को ही गोरखनाथ मंदिर आ गए थे. तब से वह लगातार सभी अनुष्ठानिक कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए.


योगी ने श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ की पूर्णाहुति कर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच देव विग्रहों का पूजन करते हुए प्राण प्रतिष्ठा की. प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के साथ ही गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथाज्ञानयज्ञ का भी समापन हुआ. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यासपीठ का पूजन किया और आरती उतारी. योगी ने इस दौरान मंदिर निर्माण, देव विग्रहों के निर्माण में योगदान देने वाले आर्किटेक्ट, शिल्पकार, राजगीर, मजदूर सभी के प्रति आभार व्यक्त किया.

इस अवसर पर नवीन मंदिरों के निर्माण में योगदान देने वाले आर्किटेक्ट अनुपम अग्रवाल और, संगमरमर से बने देव विग्रहों का मूर्त रूप देने वाले शिल्पकार पिता-पुत्र, जयपुर के मुकेश कुमार जैमिनी व शिवम कुमार जैमिनी को कथा मंच पर सम्मानित किया. सीएम योगी ने हनुमान, राम दरबार, राधाकृष्ण, दशावतार विष्णु, नवग्रह मंदिर, संतोषी माता, छट्ठी माता, हट्ठी माता एवं श्री बाल देवी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की. इसके उपलक्ष्य में गोरखनाथ मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ेंः सांसद बृजभूषण सिंह का पहलवानों पर हमला, बोले- कोई झूठ बोलने पर उतारू हो जाए तो जिंदगी बर्बाद कर सकता है

Last Updated : May 21, 2023, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.