गोरखपुर: प्रदेश के सीएम योगी आज शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंच रहे हैं. इस दौरान वह नए साल में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए करीब 2 हजार करोड़ की अनेक योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है, लेकिन इस दौरान सीएम के सड़क मार्ग से कैम्पियरगंज जाने की मिल रही सूचना से जिला प्रशासन हलकान है और जरूरी तैयारियां पूरी करने में जुटा है.
देंगे करोड़ों की योजनाओं की सौगात
सीएम 2 जनवरी को रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में करेंगे और 3 जनवरी के अपने निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम 5 बजे लखनऊ वापस लौट आएंगे. शनिवार को करीब 12:15 बजे सीएम के गोरखपुर सर्किट हाउस पहुंचने का कार्यक्रम है. यहां से वह सीधे कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचेंगे, जहां पर वह अधिवक्ता चेंबर के निर्माण का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद दोपहर 1:25 से 2:15 बजे तक वह गोरखनाथ मंदिर में रहेंगे. करीब 3 बजे वह कैम्पियरगंज पहुंचेंगे. इस दौरान वह शिलान्यास और लोकार्पण के विभिन्न कार्यक्रमों को पूरा करेंगे और जेपी इंटर कॉलेज में एक जन सभा को भी संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री करीब 5 बजे गोरखनाथ नाथ मंदिर लौट आएंगे.
इन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे सीएम
करीब 3.5 करोड़ की लागत से बनने जा रहे अधिवक्ता चेम्बर, कैम्पियरगंज की आठ परियोजनाओं पर कुल 37 करोड़ 35 लाख 98 हजार का बजट खर्च होगा. वैसवी देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण पर भी पर 70 लाख रुपये खर्च होंगे. सहजनवा तहसील क्षेत्र का अधिवक्ता चेम्बर, हरदी गांव में राजकीय पॉलिटेक्निक समेत हजारों करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण भी होगा.
3 जनवरी को मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज गोलघर में कंबल वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद 12 बजे गोरखपुर क्लब में गोरखपुर शहर और ग्रामीण विधानसभा के साथ पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास करेंगे. वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और फिर 2 बजे गोरखनाथ मंदिर प्रस्थान कर जाएंगे. वह मंदिर से करीब 2:15 बजे सहजनवा तहसील में हुए विकास कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास करने के लिए पहुंचेंगे. इस दौरान वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे. यहीं से उनके लखनऊ प्रस्थान कर जाने का समय तय किया गया है.