ETV Bharat / state

गोरखपुर में 4 जून को पांच सीएचसी के पीकू वार्ड का उद्घाटन करेंगे सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर के पांच सीएचसी पर बने आधुनिक पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीकू) का उद्घाटन करेंगे. इन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को निर्माण विभिन्न चरणों में किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 9:39 PM IST

Updated : Jun 2, 2023, 9:49 PM IST



गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर सतत चिंतित और प्रयासरत रहते हैं. 4 जून को गोरखपुर में 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अत्याधुनिक पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीकू) का उद्घाटन करेंगे. इस पीकू का निर्माण हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड ने कॉरपोरेट एनवायरनमेंट रिस्पांसिबिलिटी (सीईआर) फंड से कराया है.

जिले में 17 पीकू या पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (बाल सघन चिकित्सा देखभाल इकाई) का निर्माण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगभग 24.71 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न चरणों में किया जा रहा है. जिले स्तर पर बाल चिकित्सा में प्रयोग होने वाले आधुनिकतम सयंत्र के माध्यम से बाल मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से इनमें से 2 चिकित्सालय इकाइयों का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 मार्च को ही कर चुके हैं. गोरखपुर की भटहट, सहजनवा, पाली, हरनही व बांसगांव सीएचसी में पीकू वार्ड के निर्माण का काम पूर्ण हो चुका है. इस 5 सीएचसी पर पीकू का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा रविवार 4 जून की दोपहर बाद करेंगे. इस दौरान सीएम योगी भटहट सीएचसी पर खुद उपस्थित रहेंगे. जबकि अन्य 4 सीएचसी पर पीकू का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा.


सीएम मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार एचयूआरएल की तरफ से निर्मित इन पीकू पर मल्टी पैरा कार्डियक मॉनिटर, वेंटिलेटर, स्पेशल डिजाइन बेड, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर समेत सभी आवश्यक व अत्याधुनिक संसाधन उपलब्ध हैं. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में पीएम स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन में देश में पहले पायदान पर आया है. एक नंबर होने के बावजूद सीएम योगी चाहते हैं कि एक भी स्ट्रीट वेंडर योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे. इसके लिए वह 5 जून को गोरखपुर में पीएम स्वनिधि जागरूकता अभियान का शुभारंभ करेंगे. गोरखपुर क्लब में आयोजित समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ 25 स्ट्रीट वेंडर्स को स्मार्ट कार्ट वितरित करेंगे. इस अवसर पर समय पर पीएम स्वनिधि योजना का ऋण चुकाने वाले तथा अधिक डिजिटल लेनदेन करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को सम्मानित किया जाएगा.


यह भी पढ़ें-सांसद मनोज तिवारी का राहुल गांधी पर हमला, बोले- PM Modi की बुराई करें वो मंजूर है पर देश की नहीं



गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर सतत चिंतित और प्रयासरत रहते हैं. 4 जून को गोरखपुर में 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अत्याधुनिक पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीकू) का उद्घाटन करेंगे. इस पीकू का निर्माण हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड ने कॉरपोरेट एनवायरनमेंट रिस्पांसिबिलिटी (सीईआर) फंड से कराया है.

जिले में 17 पीकू या पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (बाल सघन चिकित्सा देखभाल इकाई) का निर्माण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगभग 24.71 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न चरणों में किया जा रहा है. जिले स्तर पर बाल चिकित्सा में प्रयोग होने वाले आधुनिकतम सयंत्र के माध्यम से बाल मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से इनमें से 2 चिकित्सालय इकाइयों का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 मार्च को ही कर चुके हैं. गोरखपुर की भटहट, सहजनवा, पाली, हरनही व बांसगांव सीएचसी में पीकू वार्ड के निर्माण का काम पूर्ण हो चुका है. इस 5 सीएचसी पर पीकू का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा रविवार 4 जून की दोपहर बाद करेंगे. इस दौरान सीएम योगी भटहट सीएचसी पर खुद उपस्थित रहेंगे. जबकि अन्य 4 सीएचसी पर पीकू का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा.


सीएम मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार एचयूआरएल की तरफ से निर्मित इन पीकू पर मल्टी पैरा कार्डियक मॉनिटर, वेंटिलेटर, स्पेशल डिजाइन बेड, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर समेत सभी आवश्यक व अत्याधुनिक संसाधन उपलब्ध हैं. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में पीएम स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन में देश में पहले पायदान पर आया है. एक नंबर होने के बावजूद सीएम योगी चाहते हैं कि एक भी स्ट्रीट वेंडर योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे. इसके लिए वह 5 जून को गोरखपुर में पीएम स्वनिधि जागरूकता अभियान का शुभारंभ करेंगे. गोरखपुर क्लब में आयोजित समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ 25 स्ट्रीट वेंडर्स को स्मार्ट कार्ट वितरित करेंगे. इस अवसर पर समय पर पीएम स्वनिधि योजना का ऋण चुकाने वाले तथा अधिक डिजिटल लेनदेन करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को सम्मानित किया जाएगा.


यह भी पढ़ें-सांसद मनोज तिवारी का राहुल गांधी पर हमला, बोले- PM Modi की बुराई करें वो मंजूर है पर देश की नहीं

Last Updated : Jun 2, 2023, 9:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.