गोरखपुर : नए साल का आगाज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवन-पूजन और रुद्राभिषेक के साथ किया. गोरखनाथ मंदिर स्थित आवास पर सीएम ने मंदिर के पुरोहित और वेद पाठियों की मौजूदगी में भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया. सीएम ने सभी के कल्याण की कामना की. इसके बाद सीएम ने कड़ाके की ठंड में जनता दर्शन में आए लोगों की फरियाद सुनी. उन्हें नए साल की शुभकामनाएं भी दीं.
साल 2024 की पहली सुबह जब अधिकांश लोग अलग-अलग तरीके से नया साल मनाने की तैयारियों में जुटे थे, उस दौरान मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने हर बार की तरह इस बार भी नव वर्ष पर सोमवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर स्थित अपने आवास पर गौ सेवा करने के साथ गौ पूजन भी किया. गौ माता के माथे पर तिलक लगाकर उनका आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री ने गौ माता को प्रेम और श्रद्धाभाव से पूड़ी और गुड़ खिलाया. मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में रुद्राभिषेक कर भगवान भोले शंकर से सभी नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति की प्रार्थना की.
गोरखनाथ मंदिर के अपने आवास के प्रथम तल स्थित शक्तिपीठ में सीएम योगी ने भोलेनाथ को विल्व पत्र, कमल पुष्प आदि अर्पित करने कर बाद दूध, फल के रस व जल से अभिषेक किया. मठ के मुख्य पुरोहित आचार्य रामानुज त्रिपाठी व अन्य आचार्य एवं पुरोहितगण ने शुक्ल यजुर्वेद संहिता के रुद्राष्टाध्यायी के महामंत्रों द्वारा रुद्राभिषेक का अनुष्ठान पूर्ण कराया. अनुष्ठान के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, उपस्थित रहे. इसके सीएम ने कड़ाके ठंड के बावजूद जनता दर्शन में आए फरियादियों की समस्याएं सुनी. शिकायतों के निस्तारण का आश्वासन देने के बाद लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दीं.
यह भी पढ़ें : प्राण प्रतिष्ठा के लिए रामलला की मूर्ति का चयन: पांच साल के बच्चे की कोमलता, विष्णु अवतार व राजा के पुत्र के होंगे दर्शन