ETV Bharat / state

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ठंड में जरूरतमंदों को दी मदद, बोले- गोरखपुर वाराणसी मार्ग पर बनेगा स्टेडियम

सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Gorakhpur visit) इन दिनों गोरखपुर दौरे पर हैं. रविवार को उन्होंने रैन बसेरों का निरीक्षण कर ठंड से बचाव के इंतजामों को परखा. इस दौरान उन्होंने वेटनरी कॉलेज भी बनवाने की घोषणा की.

सीएम योगी ने रैन बसेरों का निरीक्षण किया.
सीएम योगी ने रैन बसेरों का निरीक्षण किया.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 7, 2024, 11:43 AM IST

सीएम योगी ने रैन बसेरों का निरीक्षण किया.

गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को रैन बसेरों का निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान जरूरतमंदों की मदद भी की. अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर जरूरतमंद को रैन बसेरों में अच्छी सुविधा दी जाए. यहां पर्याप्त संख्या में बिस्तर व कंबल का इंतजाम हो. साफ सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाए. यदि किसी के पास भोजन की व्यवस्था नहीं है तो उसे खाना भी उपलब्ध कराया जाए.

सीएम योगी ने शनिवार की रात महानगर के तीन रैन बसेरों का निरीक्षण किया. उन्होंने रेलवे स्टेशन के पास, कचहरी बस स्टेशन के पास तथा झूलेलाल मंदिर के पास बने रैन बसेरों का निरीक्षण किया. यहां ठहरे लोगों से बातचीत कर उपलब्ध सुविधाओं की पड़ताल की. इस दौरान उन्होंने अपने हाथों से जरूरतमंदों में कम्बल व भोजन का वितरण भी किया. मुख्यमंत्री ने तीनों रैन बसेरों के बाहर भी जरूरतमंद लोगों में उच्च गुणवत्ता के कंबल व भोजन का वितरण किया. मुख्यमंत्री ने उनसे यह भी पूछा कि यहां रैन बसेरों में कोई परेशानी तो नहीं.

रैन बसेरों का निरीक्षण करने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, जिला प्रशासन व नगर निकायों को निर्देशित किया गया है कि रैन बसेरों का व्यवस्थित संचालन करें. कोई भी बेसहारा या जरूरतमंद सड़कों पर ठिठुरता न दिखाई दे. उनके ठहरने की सम्मानजनक व्यवस्था कराई जाए. रैन बसेरों के निरीक्षण के दौरान महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, सांसद रवि किशन, समेत प्रशासन, पुलिस व नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे. सीएम ने इस दौरान जरूरतमंदों को आयुष्मान कार्ड और अन्य सुविधाओं को देने के लिए DM को निर्देशित किया. सीएम ने गोरखपुर वाराणसी मार्ग पर स्टेडियम बनवाने की बात कही. एक वेटनरी कॉलेज भी बनवाने की घोषणा की.

नालों का भी निरीक्षण किया : इससे पहले सीएम ने निर्माणधीन गोरखपुर देवरिया मार्ग के नालों का भी निरीक्षण किया. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को, नाले की ऊंचाई को लेकर फटकार भी लगाई. योगी ने कहा कि नाले की वजह से अगर मोहल्ले के लोगों को जलभराव का सामना करना पड़ा तो विभाग के अधिकारी इसका खामियाजा भुगतेंगे. समय रहते इसे सही करें. कहा कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण बिना परिणाम की चिंता किए कर्म करने का ही प्रतिफल है. यह सनातन धर्म को मानने वाले और किसी समय में सताए गए लोगों के लिए सबसे बड़ा खुशी का पल है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं : कड़ाके की ठंड के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता दर्शन में पहुंचे. लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने समस्याओ के त्वरित और संतुष्टिपरक समाधान का भरोसा दिया. गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान रविवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में करीब 200 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. प्रतिकूल मौसम को देखते हुए इस बार जनता दर्शन का आयोजन मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में किया गया. यहां कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री खुद पहुंचे. कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे. राजस्व व पुलिस से जुड़े मामलों को उन्होंने पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं होना चाहिए.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य विकास सिंह पर NIA का शिकंजा, फ्लैट कुर्क

सीएम योगी ने रैन बसेरों का निरीक्षण किया.

गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को रैन बसेरों का निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान जरूरतमंदों की मदद भी की. अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर जरूरतमंद को रैन बसेरों में अच्छी सुविधा दी जाए. यहां पर्याप्त संख्या में बिस्तर व कंबल का इंतजाम हो. साफ सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाए. यदि किसी के पास भोजन की व्यवस्था नहीं है तो उसे खाना भी उपलब्ध कराया जाए.

सीएम योगी ने शनिवार की रात महानगर के तीन रैन बसेरों का निरीक्षण किया. उन्होंने रेलवे स्टेशन के पास, कचहरी बस स्टेशन के पास तथा झूलेलाल मंदिर के पास बने रैन बसेरों का निरीक्षण किया. यहां ठहरे लोगों से बातचीत कर उपलब्ध सुविधाओं की पड़ताल की. इस दौरान उन्होंने अपने हाथों से जरूरतमंदों में कम्बल व भोजन का वितरण भी किया. मुख्यमंत्री ने तीनों रैन बसेरों के बाहर भी जरूरतमंद लोगों में उच्च गुणवत्ता के कंबल व भोजन का वितरण किया. मुख्यमंत्री ने उनसे यह भी पूछा कि यहां रैन बसेरों में कोई परेशानी तो नहीं.

रैन बसेरों का निरीक्षण करने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, जिला प्रशासन व नगर निकायों को निर्देशित किया गया है कि रैन बसेरों का व्यवस्थित संचालन करें. कोई भी बेसहारा या जरूरतमंद सड़कों पर ठिठुरता न दिखाई दे. उनके ठहरने की सम्मानजनक व्यवस्था कराई जाए. रैन बसेरों के निरीक्षण के दौरान महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, सांसद रवि किशन, समेत प्रशासन, पुलिस व नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे. सीएम ने इस दौरान जरूरतमंदों को आयुष्मान कार्ड और अन्य सुविधाओं को देने के लिए DM को निर्देशित किया. सीएम ने गोरखपुर वाराणसी मार्ग पर स्टेडियम बनवाने की बात कही. एक वेटनरी कॉलेज भी बनवाने की घोषणा की.

नालों का भी निरीक्षण किया : इससे पहले सीएम ने निर्माणधीन गोरखपुर देवरिया मार्ग के नालों का भी निरीक्षण किया. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को, नाले की ऊंचाई को लेकर फटकार भी लगाई. योगी ने कहा कि नाले की वजह से अगर मोहल्ले के लोगों को जलभराव का सामना करना पड़ा तो विभाग के अधिकारी इसका खामियाजा भुगतेंगे. समय रहते इसे सही करें. कहा कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण बिना परिणाम की चिंता किए कर्म करने का ही प्रतिफल है. यह सनातन धर्म को मानने वाले और किसी समय में सताए गए लोगों के लिए सबसे बड़ा खुशी का पल है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं : कड़ाके की ठंड के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता दर्शन में पहुंचे. लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने समस्याओ के त्वरित और संतुष्टिपरक समाधान का भरोसा दिया. गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान रविवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में करीब 200 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. प्रतिकूल मौसम को देखते हुए इस बार जनता दर्शन का आयोजन मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में किया गया. यहां कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री खुद पहुंचे. कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे. राजस्व व पुलिस से जुड़े मामलों को उन्होंने पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं होना चाहिए.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य विकास सिंह पर NIA का शिकंजा, फ्लैट कुर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.