ETV Bharat / state

सीएम योगी बोले- पीड़ित के साथ संवेदनशील रवैया अपनाएं, कोई खुले में सोता मिले तो उसे सम्मानपूर्वक रैन बसेरे में पहुंचाएं - गोरखपुर में सीएम योगी का जनता दर्शन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के जनता दरबार (CM Janta Darshan) में इलाज और आवास की जरूरत को लेकर बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे. सीएम ने कहा कि जनता की समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान दिया जाए. वहीं, सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान रैन बसेरों में बेहतरीन इंतजाम और रात में पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 16, 2023, 5:08 PM IST

गोरखपुर में सीएम योगी का जनता दरबार

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर हों तो उनके जनता दरबार में इलाज और आवास के जरूरतमंद फरियादियों की भीड़ बड़ी संख्या में पहुंचती है. यही नहीं भूमि विवाद के निपटारे की भी गुहार लोग सीएम से करते हैं. योगी जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को निर्देशित करते हैं कि वह जनता की समस्याओं पर पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से ध्यान देकर उनका त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक निस्तारण कराएं. शनिवार को गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में करीब 300 लोगों से मुलाकात की. एक-एक करके उनकी समस्याएं सुनीं और निस्तारण के लिए आश्वस्त करते हुए उनके प्रार्थना पत्र डीएम और कमिश्नर को दिए.

सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हर पीड़ित के साथ संवेदनशील रवैया अपनाया जाए. उनकी समस्या का समाधान कर उसे संतुष्ट किया जाए. इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कहीं कोई जमीन कब्जा या दबंगई कर रहा हो तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए. हर पीड़ित की समस्या का निस्तारण निष्पक्ष रूप से उसकी संतुष्टि के अनुरूप किया जाना चाहिए. जिन्हें इलाज में सरकार से आर्थिक सहायता की आवश्यकता है तो उनके इस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कराकर शासन को उपलब्ध कराया जाए. इस दौरान इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंची एक महिला से सीएम योगी ने कहा कि डॉक्टर से इस्टीमेट मंगवा लीजिए, इलाज का पैसा सरकार देगी.

सीएम योगी ने शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ शीतकाल में जरूरी नागरिक सुविधाओं की स्थिति और खिचड़ी मेले की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि रात में पुलिस पेट्रोलिंग बहुत जरूरी है. पेट्रोलिंग के दौरान यदि कोई व्यक्ति खुले में सोते मिले तो पुलिसकर्मी उसे सम्मानपूर्वक निकटतम रैन बसेरे तक पहुंचा दें. कोई भी बेसहारा या जरूरतमंद सड़कों पर ठिठुरता न दिखाई दे. सीएम ने कहा कि सड़कों पर यदि कोई मानसिक रूप से विक्षिप्त हो तो उसे मानसिक मंदित आश्रय स्थलों पर भेजा जाए. यदि कोई व्यक्ति रात में बार-बार सड़क किनारे पाया जा रहा है तो उसके बारे में गहन जांच भी जरूरी है. जांच में उसकी गतिविधि या संलिप्तता असामाजिक कार्यों में मिले तो प्रभावी कार्रवाई भी की जाए.

सर्द मौसम और खिचड़ी मेले के दौरान मुख्यमंत्री ने हर जगह पर्याप्त अलाव की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए. खिचड़ी मेले की तैयारियों की जानकारी लेते हुए सीएम ने कहा कि खिचड़ी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा व सहूलियत प्राथमिकता होनी चाहिए. यह ध्यान रखा जाए कि श्रद्धालुओं को कहीं कोई दिक्कत न हो. भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा. बैठक में महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, एडीजी जोन अखिल कुमार, कमिश्नर अनिल ढींगरा, आईजी रेंज जे. रविंद्र गौड़, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, एसएसपी गौरव ग्रोवर, नगर आयुक्त गौरव सोगरवाल, सीएमओ डॉ आशुतोष दूबे सहित प्रशासन, पुलिस, पीडब्ल्यूडी, बिजली विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें: यूपी का अनोखा धार्मिक स्थल, जहां सिगरेट से होती आरती, शराब का लगता भोग

यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी के वो काले कारनामे जिनमें सुनाई जा रही सजा, जानिए अब तक किन मामलों में कोर्ट ने ठहराया दोषी

गोरखपुर में सीएम योगी का जनता दरबार

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर हों तो उनके जनता दरबार में इलाज और आवास के जरूरतमंद फरियादियों की भीड़ बड़ी संख्या में पहुंचती है. यही नहीं भूमि विवाद के निपटारे की भी गुहार लोग सीएम से करते हैं. योगी जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को निर्देशित करते हैं कि वह जनता की समस्याओं पर पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से ध्यान देकर उनका त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक निस्तारण कराएं. शनिवार को गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में करीब 300 लोगों से मुलाकात की. एक-एक करके उनकी समस्याएं सुनीं और निस्तारण के लिए आश्वस्त करते हुए उनके प्रार्थना पत्र डीएम और कमिश्नर को दिए.

सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हर पीड़ित के साथ संवेदनशील रवैया अपनाया जाए. उनकी समस्या का समाधान कर उसे संतुष्ट किया जाए. इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कहीं कोई जमीन कब्जा या दबंगई कर रहा हो तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए. हर पीड़ित की समस्या का निस्तारण निष्पक्ष रूप से उसकी संतुष्टि के अनुरूप किया जाना चाहिए. जिन्हें इलाज में सरकार से आर्थिक सहायता की आवश्यकता है तो उनके इस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कराकर शासन को उपलब्ध कराया जाए. इस दौरान इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंची एक महिला से सीएम योगी ने कहा कि डॉक्टर से इस्टीमेट मंगवा लीजिए, इलाज का पैसा सरकार देगी.

सीएम योगी ने शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ शीतकाल में जरूरी नागरिक सुविधाओं की स्थिति और खिचड़ी मेले की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि रात में पुलिस पेट्रोलिंग बहुत जरूरी है. पेट्रोलिंग के दौरान यदि कोई व्यक्ति खुले में सोते मिले तो पुलिसकर्मी उसे सम्मानपूर्वक निकटतम रैन बसेरे तक पहुंचा दें. कोई भी बेसहारा या जरूरतमंद सड़कों पर ठिठुरता न दिखाई दे. सीएम ने कहा कि सड़कों पर यदि कोई मानसिक रूप से विक्षिप्त हो तो उसे मानसिक मंदित आश्रय स्थलों पर भेजा जाए. यदि कोई व्यक्ति रात में बार-बार सड़क किनारे पाया जा रहा है तो उसके बारे में गहन जांच भी जरूरी है. जांच में उसकी गतिविधि या संलिप्तता असामाजिक कार्यों में मिले तो प्रभावी कार्रवाई भी की जाए.

सर्द मौसम और खिचड़ी मेले के दौरान मुख्यमंत्री ने हर जगह पर्याप्त अलाव की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए. खिचड़ी मेले की तैयारियों की जानकारी लेते हुए सीएम ने कहा कि खिचड़ी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा व सहूलियत प्राथमिकता होनी चाहिए. यह ध्यान रखा जाए कि श्रद्धालुओं को कहीं कोई दिक्कत न हो. भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा. बैठक में महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, एडीजी जोन अखिल कुमार, कमिश्नर अनिल ढींगरा, आईजी रेंज जे. रविंद्र गौड़, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, एसएसपी गौरव ग्रोवर, नगर आयुक्त गौरव सोगरवाल, सीएमओ डॉ आशुतोष दूबे सहित प्रशासन, पुलिस, पीडब्ल्यूडी, बिजली विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें: यूपी का अनोखा धार्मिक स्थल, जहां सिगरेट से होती आरती, शराब का लगता भोग

यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी के वो काले कारनामे जिनमें सुनाई जा रही सजा, जानिए अब तक किन मामलों में कोर्ट ने ठहराया दोषी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.