ETV Bharat / state

सीएम योगी ने 316.17 करोड़ की परियोजनाओं का दिया तोहफा, कहा- पीएम मोदी गोरखपुर को देंगे कई सारी सौगातें

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर को दिया 316.17 करोड़ रुपये की सौगात, कहा- गोरखपुर हर रोज गढ़ रहा विकास के नए कीर्तिमान. अब अगले माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे योगी सिटी को सौगात, करेंगे खाद कारखाना, एम्‍स और रामगढ़ताल के किनारे बने वाटर स्‍पोर्ट्स काम्‍प्‍लेक्‍स का उद्घाटन.

सीएम योगी ने 316 करोड़ की परियोजनाओं का दिया तोहफा
सीएम योगी ने 316 करोड़ की परियोजनाओं का दिया तोहफा
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 6:55 AM IST

गोरखपुरः मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने गोरखपुर को रविवार को 316.17 करोड़ रुपये की सौगात दी. उन्‍होंने कहा कि गोरखपुर हर रोज विकास के नए कीर्तिमान गढ़ रहा है. नए गोरखपुर का जो सपना लोगों ने देखा था वो केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार में पूरा हो रहा है. उन्‍होंने कहा कि अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) खाद कारखाना, एम्‍स और रामगढ़ताल के किनारे वाटर स्‍पोर्ट्स काम्‍प्‍लेक्‍स की सौगात देने जा रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के नए गोरखपुर के सपनों को साकार करने के लिए विकास परियोजनाओं की श्रृंखला तैयार की गई है.

वहीं, लोकार्पण व शिलान्यास समारोह को राज्यसभा सदस्य जयप्रकाश निषाद, एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी, विधायक संत प्रसाद, बिपिन सिंह ने भी संबोधित किया. आभार ज्ञापन महापौर सीताराम जायसवाल ने किया. कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, विधायकगण फतेह बहादुर सिंह, महेंद्रपाल सिंह, संगीता यादव, संत प्रसाद, डॉ विमलेश पासवान, भाजपा के जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, जिलाधिकारी विजय किरन आनंद, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, नगर आयुक्त अविनाश कुमार सिंह आदि की सहभागिता रही.

सीएम योगी ने 316 करोड़ की परियोजनाओं का दिया तोहफा

इसे भी पढ़ें -अखिलेश यादव बोले, किसकी बात कर रहे हैं, कौन हैं राजा भइया...पढ़िए पूरी खबर

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रांगण में बने मंच से सीएम ने 124.16 करोड़ रुपये के 54 विकास कार्यो का लोकार्पण और 192.01 करोड़ के 32 कार्यो का शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नागरिकों के जीवन में परिवर्तन लाने का एकमात्र आधार विकास है. इस दिशा में केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से बेहतरी को लेकर किए गए प्रयासों का परिणाम सबके सामने है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर में 1990 में बंद खाद कारखाना पीएम मोदी के मार्गदर्शन में अगले माह नए स्वरूप में चलने जा रहा है. 2004 से हो रहे एम्स की मांग को भी पीएम ने स्वीकार किया और अगले माह इसका भी उद्घाटन होने जा रहा है. केंद्र व प्रदेश सरकार के प्रयासों से मासूमों पर कहर बनकर टूटने वाली इंसेफेलाइटिस पर भी नियंत्रण पा लिया गया है.

सीएम योगी ने 316 करोड़ की परियोजनाओं का दिया तोहफा
सीएम योगी ने 316 करोड़ की परियोजनाओं का दिया तोहफा

सीएम ने कहा कि गोरखपुर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को शानदार बनाने की दिशा में भी सरकार बेहतर प्रयास कर रही है. इलेक्ट्रिक बसों के संचलन के साथ ही मेट्रो पर भी पप्रक्रियात्मक कार्य आगे बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विकास की ये सभी योजनाएं खुशहाली का माध्यम हैं. इनकी सार्थकता तभी होगी जब आम नागरिक भी इनके रख रखाव व संरक्षण से जुड़ेगा.

मुख्यमंत्री ने जनसभा में पूर्व की सरकारों पर भी हमला बोला. कहा कि एक समय एक-एक कर उद्योग बंद नकर दिए जा रहे थे. गोरखपुर का खाद कारखाना बंद कर दिया गया, पिपराइच चीनी मिल बंद कर दी गई. 2003 से 2017 तक बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पहिए होते तो सपा-बसपा की सरकारें इसे बेच चुकी होती.

इसे भी पढ़ें -यूपी टीईटी का पेपर लीक कराने वालों के घर पर चलेगा बुलडोजर : सीएम योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में देश की कमान संभालने के बाद स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन किया. यूपी में आजादी के बाद 70 सालों तक महज 12 मेडिकल कॉलेज थे और 2017 के बाद 2021 तक 33 नए मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं. बीआरडी मेडिकल कॉलेज समेत छह पुराने मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक बनाए गए हैं. कोरोना संकट में मेडिकल कॉलेज के इस सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक ने बड़ी संख्या में लोगों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका कानिर्वहन किया.

सीएम योगी ने 316 करोड़ की परियोजनाओं का दिया तोहफा
सीएम योगी ने 316 करोड़ की परियोजनाओं का दिया तोहफा

सीएम ने कहा कि कभी गोरखपुर-बस्ती मंडल में अकेले बीआरडी मेडिकल कॉलेज था. लेकिन आज बस्ती, देवरिया, सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेज बन गए हैं. कुशीनगर में मेडिकल कॉलेज का पीएम मोदी के हाथों शिलान्यास हो चुका है. अब गोरखपुर-बस्ती कमिश्नरी में पांच मेडिकल कॉलेज हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा-बसपा की सरकारों ने गोरखपुर कमिश्नरी की 21 चीनी मिलें बेच दी. कभी गोरखपुर मंडल में 31 चीनी मिलें होती थीं, आज इनकी संख्या 10-12 रह गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोनाकाल में भी उनकी सरकार ने पिपराइच की चीनी मिल को चलाया. उसकी क्षमता प्रतिदिन पचास हजार कुंतल गन्ना पेराई की है. इससे किसानों के जीवन मे व्यापक परिवर्तन आ रहा है.

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ व अन्य
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ व अन्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में हाइवे से लेकर एयरपोर्ट तक विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं. गोरखपुर एयरपोर्ट से 14 वायुसेवा संचालित है. यहां से 60 किमी दूर कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू हो गया है. तीन दिन पूर्व वहां से भी हवाई सेवा शुरू हो गई है. कोरोना पर नियंत्रण होते ही, इंटरनेशनल फ्लाइट भी प्रारम्भ हो जाएगी. सीएम ने कहा इन व्यापक विकास कार्यों से पूर्वी उत्तर प्रदेश की तस्वीर तेजी से बदल रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुरः मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने गोरखपुर को रविवार को 316.17 करोड़ रुपये की सौगात दी. उन्‍होंने कहा कि गोरखपुर हर रोज विकास के नए कीर्तिमान गढ़ रहा है. नए गोरखपुर का जो सपना लोगों ने देखा था वो केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार में पूरा हो रहा है. उन्‍होंने कहा कि अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) खाद कारखाना, एम्‍स और रामगढ़ताल के किनारे वाटर स्‍पोर्ट्स काम्‍प्‍लेक्‍स की सौगात देने जा रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के नए गोरखपुर के सपनों को साकार करने के लिए विकास परियोजनाओं की श्रृंखला तैयार की गई है.

वहीं, लोकार्पण व शिलान्यास समारोह को राज्यसभा सदस्य जयप्रकाश निषाद, एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी, विधायक संत प्रसाद, बिपिन सिंह ने भी संबोधित किया. आभार ज्ञापन महापौर सीताराम जायसवाल ने किया. कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, विधायकगण फतेह बहादुर सिंह, महेंद्रपाल सिंह, संगीता यादव, संत प्रसाद, डॉ विमलेश पासवान, भाजपा के जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, जिलाधिकारी विजय किरन आनंद, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, नगर आयुक्त अविनाश कुमार सिंह आदि की सहभागिता रही.

सीएम योगी ने 316 करोड़ की परियोजनाओं का दिया तोहफा

इसे भी पढ़ें -अखिलेश यादव बोले, किसकी बात कर रहे हैं, कौन हैं राजा भइया...पढ़िए पूरी खबर

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रांगण में बने मंच से सीएम ने 124.16 करोड़ रुपये के 54 विकास कार्यो का लोकार्पण और 192.01 करोड़ के 32 कार्यो का शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नागरिकों के जीवन में परिवर्तन लाने का एकमात्र आधार विकास है. इस दिशा में केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से बेहतरी को लेकर किए गए प्रयासों का परिणाम सबके सामने है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर में 1990 में बंद खाद कारखाना पीएम मोदी के मार्गदर्शन में अगले माह नए स्वरूप में चलने जा रहा है. 2004 से हो रहे एम्स की मांग को भी पीएम ने स्वीकार किया और अगले माह इसका भी उद्घाटन होने जा रहा है. केंद्र व प्रदेश सरकार के प्रयासों से मासूमों पर कहर बनकर टूटने वाली इंसेफेलाइटिस पर भी नियंत्रण पा लिया गया है.

सीएम योगी ने 316 करोड़ की परियोजनाओं का दिया तोहफा
सीएम योगी ने 316 करोड़ की परियोजनाओं का दिया तोहफा

सीएम ने कहा कि गोरखपुर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को शानदार बनाने की दिशा में भी सरकार बेहतर प्रयास कर रही है. इलेक्ट्रिक बसों के संचलन के साथ ही मेट्रो पर भी पप्रक्रियात्मक कार्य आगे बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विकास की ये सभी योजनाएं खुशहाली का माध्यम हैं. इनकी सार्थकता तभी होगी जब आम नागरिक भी इनके रख रखाव व संरक्षण से जुड़ेगा.

मुख्यमंत्री ने जनसभा में पूर्व की सरकारों पर भी हमला बोला. कहा कि एक समय एक-एक कर उद्योग बंद नकर दिए जा रहे थे. गोरखपुर का खाद कारखाना बंद कर दिया गया, पिपराइच चीनी मिल बंद कर दी गई. 2003 से 2017 तक बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पहिए होते तो सपा-बसपा की सरकारें इसे बेच चुकी होती.

इसे भी पढ़ें -यूपी टीईटी का पेपर लीक कराने वालों के घर पर चलेगा बुलडोजर : सीएम योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में देश की कमान संभालने के बाद स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन किया. यूपी में आजादी के बाद 70 सालों तक महज 12 मेडिकल कॉलेज थे और 2017 के बाद 2021 तक 33 नए मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं. बीआरडी मेडिकल कॉलेज समेत छह पुराने मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक बनाए गए हैं. कोरोना संकट में मेडिकल कॉलेज के इस सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक ने बड़ी संख्या में लोगों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका कानिर्वहन किया.

सीएम योगी ने 316 करोड़ की परियोजनाओं का दिया तोहफा
सीएम योगी ने 316 करोड़ की परियोजनाओं का दिया तोहफा

सीएम ने कहा कि कभी गोरखपुर-बस्ती मंडल में अकेले बीआरडी मेडिकल कॉलेज था. लेकिन आज बस्ती, देवरिया, सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेज बन गए हैं. कुशीनगर में मेडिकल कॉलेज का पीएम मोदी के हाथों शिलान्यास हो चुका है. अब गोरखपुर-बस्ती कमिश्नरी में पांच मेडिकल कॉलेज हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा-बसपा की सरकारों ने गोरखपुर कमिश्नरी की 21 चीनी मिलें बेच दी. कभी गोरखपुर मंडल में 31 चीनी मिलें होती थीं, आज इनकी संख्या 10-12 रह गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोनाकाल में भी उनकी सरकार ने पिपराइच की चीनी मिल को चलाया. उसकी क्षमता प्रतिदिन पचास हजार कुंतल गन्ना पेराई की है. इससे किसानों के जीवन मे व्यापक परिवर्तन आ रहा है.

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ व अन्य
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ व अन्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में हाइवे से लेकर एयरपोर्ट तक विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं. गोरखपुर एयरपोर्ट से 14 वायुसेवा संचालित है. यहां से 60 किमी दूर कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू हो गया है. तीन दिन पूर्व वहां से भी हवाई सेवा शुरू हो गई है. कोरोना पर नियंत्रण होते ही, इंटरनेशनल फ्लाइट भी प्रारम्भ हो जाएगी. सीएम ने कहा इन व्यापक विकास कार्यों से पूर्वी उत्तर प्रदेश की तस्वीर तेजी से बदल रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.