गोरखपुर : बूथ स्तरीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को सोशल मीडिया पर प्रसारित करें.
बूथ स्तरीय सम्मेलन में शामिल हुए सैकड़ों कार्यकर्ता
- बुधवार को करीब 10 बजे के आसपास चार विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया.
- कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया.
- इस दौरान शहर विधानसभा में आने वाले मालवीय नगर मंडल, दीनदयाल नगर मंडल, गोरक्ष नगर मंडल, राप्ती नगर मंडल के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
- मंच पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई, प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल, बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन और हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
जानें, क्या बोले सीएम योगी
- केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया एक प्रमुख हथियार है. इस हथियार का इस्तेमाल कर के हम अपने कार्यों को जन-जन तक पहुंचा सकते हैं.
- गोरखपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स देने की बात कही थी और कम समय में ही एम्स का निर्माण भी हो गया. इस समय हजारों की संख्या में मरीज एम्स से लाभ उठा रहे हैं.
- कार्यकर्ता एम्स के गेट पर जाकर मुस्कुराते हुए अपने मल्टीमीडिया मोबाइल से एक सेल्फी लें और अपने सोशल साइट पर डाल कर उसे प्रसारित करें.
- गोरखपुर में प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा चिड़ियाघर बन रहा है. आधा से ज्यादा काम हो चुका है और जल्द ही गोरखपुर व आस-पास की जनता इस चिड़ियाघर का आनंद ले सकेगी. यह भी विकास कार्यों में मील का पत्थर साबित हो रही है.
- गोरखपुर की जनता को केवल यह बताने की जरूरत है कि सरकार ने किस तरह से आमजन को ध्यान में रखकर विकास कार्य किए हैं.