ETV Bharat / state

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक समारोह में सीएम संग CDS विपिन रावत ने की शिरकत - लखनऊ न्यूज़

सीएम योगी आदित्यनाथ महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में शिकरत की. सीएम महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 88वें संस्थापक सप्ताह समारोह और शोभायात्रा की अध्यक्षता की.

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक समारोह में सीएम
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक समारोह में सीएम
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 11:15 AM IST

Updated : Dec 4, 2020, 1:23 PM IST

गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह के उद्घाटन में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने सीडीएस जनरल विपिन रावत का मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत किया. सीएम ने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 88वें संस्थापक समारोह और शोभायात्रा की अध्यक्षता की. महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह आज 4 दिसंबर से शुरू होकर 10 दिसंबर तक मनाया जायेगा.

सीएम ने लोगों में भरा उत्साह

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकार्पित प्रतिमाओं के बारे में कहा कि ये उनकी प्रेरणा हैं. इनको ही आदर्श मानकर हम आगे बढ़ सकें यही कोशिश होती है. एक दिन में कोई बड़ा नहीं होता, इसके लिए सकारात्मक होना जरूरी है. नकारात्मकता विकास को बाधित करता है.

कार्यक्रम में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन

शोभायात्रा में शामिल होने वाले कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं के आने से पहले ही मेन गेट पर महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की ओर से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए थर्मल स्कैनर और सैनिटाइजर की व्यवस्था की गयी. गेट से हर शख्स की थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजर के इस्तेमाल के बाद ही कार्यक्रम में शामिल होने दिया गया. कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. बड़ी संख्या में पुलिस जवान कार्यक्रम स्थल पर मौजूद होकर सुरक्षा की कमान संभाले हुए हैं.

गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह के उद्घाटन में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने सीडीएस जनरल विपिन रावत का मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत किया. सीएम ने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 88वें संस्थापक समारोह और शोभायात्रा की अध्यक्षता की. महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह आज 4 दिसंबर से शुरू होकर 10 दिसंबर तक मनाया जायेगा.

सीएम ने लोगों में भरा उत्साह

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकार्पित प्रतिमाओं के बारे में कहा कि ये उनकी प्रेरणा हैं. इनको ही आदर्श मानकर हम आगे बढ़ सकें यही कोशिश होती है. एक दिन में कोई बड़ा नहीं होता, इसके लिए सकारात्मक होना जरूरी है. नकारात्मकता विकास को बाधित करता है.

कार्यक्रम में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन

शोभायात्रा में शामिल होने वाले कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं के आने से पहले ही मेन गेट पर महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की ओर से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए थर्मल स्कैनर और सैनिटाइजर की व्यवस्था की गयी. गेट से हर शख्स की थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजर के इस्तेमाल के बाद ही कार्यक्रम में शामिल होने दिया गया. कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. बड़ी संख्या में पुलिस जवान कार्यक्रम स्थल पर मौजूद होकर सुरक्षा की कमान संभाले हुए हैं.

Last Updated : Dec 4, 2020, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.