गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश को विकास की एक और सौगात देंगे. दरअसल, प्रदेश भर में ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायतों द्वारा हॉट मिक्स प्लांट से बनने वाली सड़कों का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे. गोरखपुर में इस योजना के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 सड़कों का शिलान्यास करेंगे
गोरखपुर में इन सड़कों की कुल लंबाई 26.48 किलोमीटर है. इन सड़कों को बनाने पर तीन करोड़ 14 लाख 68 हजार रुपये की लागत आने का अनुमान लगाया गया है. फिलहाल मुख्यमंत्री वर्चुअल के माध्यम से जनपद वासियों को यह सौगात देंगे. जिसका लाइव प्रसारण एनआईसी भवन में स्थानीय सांसद, विधायक सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में होगा.