गोरखपुर : कड़ाके की ठंड हो या तेज गर्मी, हर मौसम में गोरखनाथ मंदिर में फरियादियों की भीड़ लगी रहती है. लोगों को उम्मीद रहती है कि सीएम उनकी बात सुन लेंगे तो उनका शिकायती पत्र अफसरों के हाथों में पहुंच जाएगा. इससे उनकी समस्या का समाधान भी हो जाएगा. बुधवार की शाम दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सीएम आदित्यनाथ ने गुरुवार की सुबह मंदिर परिसर में जनता दरबार लगाया. करीब दो सौ लोगों ने अपनी समस्याएं बताईं. सीएम ने एक-एक कर सभी की फरियाद सुनी. ठंड होने के बावजूद फरियादियों की भीड़ लगी रही. जनता दरबार में भूमि विवाद और इलाज से जुड़े मामलों की संख्या ज्यादा थी. सीएम ने इनके समयबद्ध निस्तारण करने का आदेश मौके पर मौजूद जिला अधिकारी, कमिश्नर और पुलिस कप्तान को दिए.
सीएम योगी ने जनता दरबार में आए लोगों से आत्मीयता से संवाद किया. कहा कि किसी को भी घबराने या परेशान होने की जरूरत नहीं है. हर पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर सुनिश्चित कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ने पास में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर पीड़ित व्यक्ति की समस्या पर संवेदनशीलता से ध्यान दें. मुख्यमंत्री ने 200 लोगों की समस्याएं सुनीं. कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद पहुंचे. उन्हें आश्वस्त किया कि वह सभी की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कराएंगे. उनके रहते किसी को भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.
कुछ लोगों द्वारा जमीन कब्जाने की शिकायत पर उन्होंने कठोर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने अफसरों को यह निर्देश भी दिए कि यदि किसी प्रकरण में पीड़ित को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो इसकी भी जांच कर जवाबदेही तय की जाए. जनता दर्शन में कुछ लोग इलाज में आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि इलाज में धन की कमी बाधक नहीं होगी.
यह भी पढ़ें : काशी में अनिल अंबानी ने पत्नी टीना अंबानी और मां कोकिला बेन संग क्रूज से निहारी गंगा की लहरें, बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन
ृ