ETV Bharat / state

सीएम योगी आज गोरखपुर में देंगे करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात, जनसभा को करेंगे संबोधित - योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गोरखपुर के कार्यकर्ताओं और लोगों को दिग्विजय नाथ पार्क में दोपहर बाद 3:30 बजे संबोधित करने पहुंचेंगे.

ो
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 8:46 AM IST

Updated : Jun 20, 2023, 2:13 PM IST

गोरखपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है. भारतीय जनता पार्टी एक माह के महा जनसंपर्क अभियान और जन सभाओं के माध्यम से कार्यकर्ताओं और जनता के बीच में उपलब्धियों को पहुंचाने में जुटी हुई है. देश और प्रदेश में कई जगह इसके लिए बड़ी रैलियां हो रही हैं. बड़े नेता इसे संबोधित भी कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा क्षेत्र गोरखपुर के कार्यकर्ताओं और लोगों को दिग्विजय नाथ पार्क में दोपहर बाद 3:30 बजे संबोधित करने पहुंच रहे हैं. इस दौरान जहां वह मंच से पीएम मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता के बीच रखेंगे, वहीं 2604 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी उनके हाथों होगा.



सीएम योगी आज गोरखपुर में
सीएम योगी आज गोरखपुर में

मंगलवार को शिलान्यास और लोकार्पण होने वाली परियोजनाओं में बाढ़ बचाव, पेयजल समेत 2604 करोड़ रुपये की 727 विकास परियोजनाओं की सौगात मिलेगी. इस अवसर पर जिले में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए योगी सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर हेल्थ एटीएम का भी लोकार्पण करेंगे. इससे पहले योगी 4 जून को भटहट सीएचसी पर आयोजित समारोह में भटहट समेत सहजनवा, पाली, हरनही व बांसगांव सीएचसी पर पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीकू) का लोकार्पण किया था. इसके पहले 6 मार्च को उन्होंने जंगल कौड़िया और खुटहन सीएचसी को पीकू की सौगात दी थी.



मुख्यमंत्री 2427.63 करोड़ रुपये के 692 विकास कार्यों का शिलान्यास और 176.83 करोड़ रुपये के 35 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. इन परियोजनाओं में जल निगम (ग्रामीण) की 623 परियोजनाओं का शिलान्यास भी शामिल है. गांव-गांव, घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने वाली इन परियोजनाओं पर 2427 करोड़ 63 लाख 11 हजार रुपये खर्च होंगे. पेयजल की इन परियोजनाओं का लाभ जनपद के ग्रामीण इलाकों को आच्छादित करने वाली पिपराइच, गोरखपुर ग्रामीण, चौरीचौरा, कैम्पियरगंज, बांसगांव, खजनी, चिल्लूपार, सहजनवा विधानसभा क्षेत्र की जनता को मिलेगा. समारोह में मुख्यमंत्री बाढ़ खंड, ड्रेनेज खंड, बाढ़ खंड-2 द्वारा कराए गए राप्ती, घाघरा, रोहिन व गुर्रा नदी से संबंधित बाढ़ बचाव के कई कार्यों का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान संकेत राजकीय मूक बधिर विद्यालय गोरखपुर में विद्यालय भवन व आवासीय भवन, तीन कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में भवन, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में छात्रावास, गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स स्टेडियम (पवेलियन) का लोकार्पण भी सीएम योगी करेंगे.

यह भी पढ़ें

गोरखपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है. भारतीय जनता पार्टी एक माह के महा जनसंपर्क अभियान और जन सभाओं के माध्यम से कार्यकर्ताओं और जनता के बीच में उपलब्धियों को पहुंचाने में जुटी हुई है. देश और प्रदेश में कई जगह इसके लिए बड़ी रैलियां हो रही हैं. बड़े नेता इसे संबोधित भी कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा क्षेत्र गोरखपुर के कार्यकर्ताओं और लोगों को दिग्विजय नाथ पार्क में दोपहर बाद 3:30 बजे संबोधित करने पहुंच रहे हैं. इस दौरान जहां वह मंच से पीएम मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता के बीच रखेंगे, वहीं 2604 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी उनके हाथों होगा.



सीएम योगी आज गोरखपुर में
सीएम योगी आज गोरखपुर में

मंगलवार को शिलान्यास और लोकार्पण होने वाली परियोजनाओं में बाढ़ बचाव, पेयजल समेत 2604 करोड़ रुपये की 727 विकास परियोजनाओं की सौगात मिलेगी. इस अवसर पर जिले में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए योगी सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर हेल्थ एटीएम का भी लोकार्पण करेंगे. इससे पहले योगी 4 जून को भटहट सीएचसी पर आयोजित समारोह में भटहट समेत सहजनवा, पाली, हरनही व बांसगांव सीएचसी पर पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीकू) का लोकार्पण किया था. इसके पहले 6 मार्च को उन्होंने जंगल कौड़िया और खुटहन सीएचसी को पीकू की सौगात दी थी.



मुख्यमंत्री 2427.63 करोड़ रुपये के 692 विकास कार्यों का शिलान्यास और 176.83 करोड़ रुपये के 35 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. इन परियोजनाओं में जल निगम (ग्रामीण) की 623 परियोजनाओं का शिलान्यास भी शामिल है. गांव-गांव, घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने वाली इन परियोजनाओं पर 2427 करोड़ 63 लाख 11 हजार रुपये खर्च होंगे. पेयजल की इन परियोजनाओं का लाभ जनपद के ग्रामीण इलाकों को आच्छादित करने वाली पिपराइच, गोरखपुर ग्रामीण, चौरीचौरा, कैम्पियरगंज, बांसगांव, खजनी, चिल्लूपार, सहजनवा विधानसभा क्षेत्र की जनता को मिलेगा. समारोह में मुख्यमंत्री बाढ़ खंड, ड्रेनेज खंड, बाढ़ खंड-2 द्वारा कराए गए राप्ती, घाघरा, रोहिन व गुर्रा नदी से संबंधित बाढ़ बचाव के कई कार्यों का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान संकेत राजकीय मूक बधिर विद्यालय गोरखपुर में विद्यालय भवन व आवासीय भवन, तीन कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में भवन, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में छात्रावास, गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स स्टेडियम (पवेलियन) का लोकार्पण भी सीएम योगी करेंगे.

यह भी पढ़ें
Last Updated : Jun 20, 2023, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.